मीडिया में
भ्रष्टाचार उसके मिषन से धंधा बन जाने की वजह से!
-इक़बाल हिंदुस्तानी
0जहां पॉवर होगी उसका दुरूपयोग भी होना तय है?
लिब्रल, प्राइवेट
और ग्लोबल यानी एलपीजी की नीतियों के दौर में मीडिया आज मिशन से पूरी तरह उद्योग
यानी धंधा वह भी गंदा बन चुका है। इसमें पाठक और दर्शक उपभोक्ता माने जाते हैं।
किसी कानून और नियम को हम अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर मानने को तैयार नहीं हैं।
दरअसल यह आज़ादी जनता की न होकर मीडिया के मठाधीशों की बन चुकी है। मीडिया में
भ्रष्टाचार की बानगी देखनी हो तो याद कीजिये पिछले दिनों प्रधनमंत्री मनमोहन सिंह
के साथ न्यूज़ चैनल संपादकांे की बैठक में ऐसे हल्के फुल्के सवाल पूछे गये जैसे कोई
सैटिंग करके पूर्व नियोजित प्रैस वार्ता हो रही हो। सत्ता से नाजायज़ लाभ लेने के
लोभ में इन दिनों सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका भ्रष्टाचार अबूझ पहेली बनकर रह गया।
इतना ही नहीं एक भी
चुभता हुआ सवाल किसानों की बढ़ती आत्महत्याओं, आर्थिक
गैर बराबरी और बेरोज़गारी पर फूटे मुंह नहीं पूछा गया। अगर यह कहा जाये तो गलत नहीं
होगा कि मीडिया के स्वामी जो एजेंडा तय कर चुके हैं पत्रकार वही करने को मजबूर
हैं। यही कारण है कि कारपोेरेट दलाली भी अब मीडिया का शगल बन चुका है। यह
भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा ही कही जायेगी कि पत्रकार अपने प्रभाव का दुरूपयोग कर
किसी उद्योग समूह के चाहने पर किसी नेता विशेष को मंत्री बनाने के लिये लॉबिंग
करने लगे। यह तो काफी पहले से हो रहा था कि पत्रकार किसी कारपोरेट सैक्टर को
सपोर्ट करने के लिये उनकी झूठी सच्ची कहानी हू ब हू अपने चैनल या अख़बार में अपने
और उनका साझा स्वार्थ पूरा करने के लिये दे रहे हों लेकिन बरखा दत्त और नीरा
राडिया का मामला सामने आने के बाद मीडिया की बची खुची साख का भी दिवाला निकल चुका
है।
अगर इन पत्रकारों की रिकॉर्डिंग के टेप सार्वजनिक नहीं हुए
होते तो अभी लंबे अरसे तक यही पता नहीं चलता कि वास्तव मंे यह चर्चा अफवाह है या
पूरा सच। अब यह बात भी किसी से छिपी नहीं रह गयी है कि अगर किसी चैनल या अख़बार का
कोई पत्रकार सत्ता की दलाली करता है तो वह अकेला उसमें शामिल नहीं होता बल्कि उसके
संपादक से लेकर उसका पूरा संस्थान तक उसमें शामिल होता है। उनके लाख स्पश्टीकरण
देने और दूध के धुले होने के दावे अब किसी के गले नहीं उतरते। यहां तक कि जब वे
ऐसे मामले खुलने पर उस आरोपी पत्रकार को संस्थान से बाहर का रास्ता दिखाकर यह भ्रम
पैदा करने की नाकाम कोशिश करते हैं कि यह उसका निजी खोट था तो भी लोग विश्वास करने
को तैयार नहीं होते हैं। जो कुछ सामने आया है वह सप्रमाण आया है जिससे इसमें अब
हायतौबा मचाने या झुठलाने से भी कुछ बदलाव आने वाला नहीं है।
अब तक मीडिया में जो कुछ गुल खिल रहे थे वे पर्दे के पीछे
का खेल था लेकिन पहली बार दुनिया ने जाना कि कैसे मीडिया के बड़े नाम सत्ता और
उद्योगपतियों के बीच की कड़ी बनकर खुला खेल फर्रूखाबादी खेल रहे हैं। हालांकि पैसे
लेकर ख़बरे परोसने और फिर पैसे लेकर उनको दबा देने के लिये मीडिया पहले ही काफी
बदनाम हो चुका है लेकिन अब तक इस तरह के ठोस सबूत न होने से यह कयास ही लगाये जाते
थे कि शायद ऐसा हो और शायद ऐसा न हो। व्यापारिक घराने, राजनेता
और मीडिया के बीच किस तरह से स्वार्थों का गठबंधन काम कर रहा है यह पेड न्यूज़ से
भी एडवांस दौर में पहुंच गया है। मज़ेदार बात यह है कि मीडिया ने आपस में एक और
अंडरस्टैंडिंग बना ली है कि एक दूसरे की पोल नहीं खोलनी है।
व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता के बावजूद तमाम ऐसे मामलों पर
चैनल और अख़बार अपराधिक चुप्पी साधे रहते हैं जिनके बारे में वे यह समझते हैं कि
ऐसा गड़बड़ घोटाला करते वे खुद भी पकड़े जा सकते हैं। बात यह है कि हमाम में जब सब
नंगे हैं तो कौन किसे आईना दिखाये? वह तो इंटरनेट
पत्राकारिता ने इनकी पोल खोलने का साहस किया जिससे वे मुंह दिखाने लायक नहीं रहे
और लोगों ने पहली बार जाना कि मीडिया कैसा है। मीडिया के भ्रष्ट से भ्रष्टतम होने
के एक नहीं दो नहीं कई मामले सामने आने के बावजूद विकीलीक्स का नाम भी ज़ेहन में
आता है जिसने खोजी और दुस्साहसी पत्रकारिता के नये आयाम पेश किये हैं।
इन बहादुर पत्रकारों ने काले धन से लेकर हथियारों के
सौदागरों और दुनिया की सुपर पॉवर समझे जाने वाले अमेरिका जैसे देशों के काले
कारनामों के साथ ही मीडिया के उस काले पक्ष को भी उजागर कर दिया है जो अब तक बगला
भगत बनकर हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और की तरह सबको धेखा दे रहा था।
परंपरागत मीडिया भ्रष्टाचार की कवरेज को लेकर भी कितना भ्रष्ट हो चुका है कि वह
ऐसे तमाम घोटालों और घपलों को तब तक दबाये रखता है जब तक कि उसका कोई
प्रतिद्वंद्वी उनकी तह तक न पहंुच जाये। इसके साथ वह पूरी शिद्दत से ऐसी
बेईमानियों पर चोट करने की बजाये इनको अपवाद और व्यक्तिगत कमजोरी बताकर ढकने और
हल्का करने की कोशिश करता है।
पहले तो वह ऐसे मामलों को काफी दिनों तक दबाने के लिये
भयादोहन का पूरा लाभ पूरी बेशर्मी से उठाता रहता है। कभी कभी यह भी होता है कि जब
भ्रष्टाचारी ब्लैकमेल से तंग आ जाता है या उसकी सामर्थ भ्रष्ट पत्रकार, समाचार
पत्र या चैनल का मंुह भरने लायक नहीं रहती और एक के बाद एक यह गैंग बड़ा होता जाता
है तो वह खुद ही इसके भंडाफोड़ के लिये चुनौती देने लगता है। हैरत की बात यह है कि
इसके बावजूद भी हमारा भ्रष्ट मीडिया इस बासी और ब्लैकमेलशुदा घोटाले की ऐसी ख़बर
छापता है मानो उसने बड़ा तीर मार लिया हो। हर बार ऐसे बड़े भ्रष्टाचार के मामलों में
कुछ लोगों को विलेन बनाकर या आईएसएस पीसीएस की जगह कुछ मामूली कांस्टेबिलों और
क्लर्कों को बलि का बकरा बनाकर सबकुछ दफन कर दिया जाता है।
सच तो यह है कि पूंजीवाद की व्यवस्था में ऐसे घोटालों और
भ्रष्टाचार के लिये उर्वर ज़मीन तैयार हो चुकी है लेकिन मीडिया अपने भ्रष्टाचार के
चक्कर में जड़ पर कभी वार नहीं करता। उसे पता है कि जो मलाई वह चाट रहा है या फिर
भ्रष्टाचार के बड़े मामलांे के कारण जो कुछ भी रिसकर आ रहा है उसी की देन है। अगर
नेता, अधिकारी और व्यापारी पूरी तरह ईमानदार हो जायें और सिस्टम
नियम कानून के दायरे में चलने को मजबूर करे तो फिर मीडिया को साधने की क्या ज़रूरत
रह जायेगी। मीडिया आज भ्रष्ट सरकार के रहते सबसे ताक़तवर नज़र आ ही इसलिये रहा है
क्योंकि व्यवस्था पूरी बेईमान हो चुकी है। अकबर इलाहाबादी का पुराना शेर नये
संदर्भ में भी सामयिक है।
0 न तेग़ चलाओ न तलवार निकालो,
जब तोप मुक़ाबिल हो
तो अख़बार निकालो।
No comments:
Post a Comment