भाजपा की क़ब्र येदियुरप्पा ने खोद दी
चुनाव उसे दफ़नायेंगे ?
-इक़बाल हिंदुस्तानी
0 सपा, कांग्रेस बढ़त में बीजेपी बेगानी षादी
में अब्दुल्ला दीवाना !
यूपी के चुनाव की सारी कहानी 2007 की तरह दोहराती नज़र आने लगी है लेकिन अन्ना के आंदोलन ने
भ्रष्टाचार को देश में चर्चा का विषय बनाकर सारे समीकरण बिगाड़ दिये हैं। एक तरफ
बहनजी अपने मंत्रिमंडल के 52 में से कुल 21 मंत्रियों को भ्रष्टाचार के आरोप में बसपा से बाहर का
रास्ता दिखा चुकी हैं और लगभग पचास से अधिक विधायकों का टिकट काट चुकी हैं तो
दूसरी तरफ भाजपा द्वारा बाबूसिंह कुशवाह जैसे महाभ्रष्ट बर्खास्त मंत्री को पार्टी
में लिये जाने का खुद भाजपा में विरोध तेज़ होता जा रहा है। हालांकि कुशवाह को टिकट
और कोई पद ना दिये जाने की बात कहकर भाजपा ने यह मरा हुआ सांप अपने गले से निकालने
का संकेत तो दे दिया है लेकिन वह इस कशमकश से नहीं निकल पा रही है कि कुशवाह को
निकालने से अति पिछड़े उससे पहले से और अधिक नाराज़ तो नहीं हो जायेंगे।
इससे पहले कर्नाटक में तत्कालीन
मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरने पर भाजपा केवल सरकार
बचाने के लिये उनको हटाने का एलान करने के बावजूद उनकी बगावत के डर से उनको हटाने
से खुद पीछे हट गयी थी। येदियुरप्पा को लेकर कांग्रेस को काफी दिन तक भाजपा पर
भ्रष्टाचार के मामले मंे दो पैमाने अपनाने का आरोप लगाने का मौका मिल गया था। यह
अलग बात है कि आखि़रकार जब पानी सर से
उूपर निकल गया तब येदियुरप्पा को मजबूर होकर भाजपा ने हटाया जिससे उसे उत्तराखंड
में निषंक को हटाकर साफ सुथरी छवि के खंडूरी को लाने का श्रेय उतना नहीं मिला
जितना दागी होकर भी येदियुरप्पा को उनके पद पर बनाये रखने का अपयष झेलना पड़ा। इससे
भाजपा की भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम को भारी नुकसान पहंुचा था।
हैरत की बात है कि अभी येदियुरप्पा के मामले को लोग भूले भी नहीं थे कि
भाजपा ने बसपा मंत्रिमंडल से बर्खास्त कुख्यात बाबूसिंह कुषवाह को गले लगा लिया।
बेषर्मी यह देखिये कि बाहर ही नहीं घर में भी भारी विरोध होने के बावजूद भाजपा के
कुछ राज्यस्तरीय नेता कुषवाह की जमकर ऐसे पैरवी कर रहे हैं जैसे कुषवाह से वास्तव
में कुछ लेकर खा लिया हो, और एक डील के तहत पेडवर्कर की तरह उनका बचाव करना उनका
कर्तव्य हो?
कम
लोगांे को पता होगा कि भाजपा ने केवल कुशवाह को ही नहीं लिया बल्कि बर्खास्त
मंत्री बादशाह सिंह,
अवधेश
वर्मा व ददन मिश्रा को भी लिया है। वर्मा व मिश्रा को तो वह बाकायदा चुनाव में भी
उतार चुकी है।
उधर सपा में बाहुबली डी पी यादव की नो एन्ट्री
करने वाले भावी मुख्यमंत्री अखिलेष यादव चाहे जितनी अपनी कमर थपथपायें लेकिन इससे
पहले उनकी पार्टी भी यूपी के भजनलाल बन चुके दलबदलू नरेश अग्रवाल, उनके पुत्रा नितिन अग्रवाल लोकदल के
पूर्व मंत्राी कुतुबुद्दनी अंसारी, विधयक बदरूल हसन, सुनील सिंह भाजपा से गोमती यादव, बसपा से हाजी गुलाम मुहम्मद, राजेश्वरी देवी , महेश वर्मा और बुलंदशहर के उस कुख्यात
गुड्डू पंडित को टिकट थमा चुकी है जिनपर बलात्कार और अपहरण तक के गंभीर आरोप हैं।
इससे पहले मुलायम सिंह कुख्यात अमरमणि त्रिपाठी को जेल मंे बंद होने के बावजूद
चुनाव लड़ा चुके हैं।
चर्चा यह भी है कि कुशवाह को कांग्रेस अपने पाले मंे लाने की तैयारी कर
चुकी थी लेकिन ऐनटाइम पर भाजपा ने यह दांव चल दिया जिससे सीबीआई के छापे मारकर अब
कुशवाह को जेल भेजने की तैयारी कांग्रेस
कर रही है। बहरहाल यह कहा जाये तो गलत नहीं होगा कि राजनीति के हमाम में सब नंगे
हैं केवल हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और वाली बात है। बहरहाल आरएसएस से
साम्प्रदायिकता के मामले में विरोध रखने वाले भी इस बात पर सहमत होंगे कि अगर
भाजपा ऐसे दागी लोगोें को चुनाव में उतारती है तो जनता उनको हरा दे। जानकार लोग
जानते हैं कि यह काम बिहार की जनता पिछले चुनाव में करके कामयाबी के साथ दिखा भी
चुकी है। वहां लगभग 90 प्रतिशत अपराधी प्रवृत्ति के लोग चुनाव में हार गये थे।
यही हाल यूपी में भी हो सकता है।
अब गौर करते हैं उस समीकरण पर जिससे आकृषित होकर भाजपा जैसी पार्टी जाति और
धर्म के आधर पर चुनाव जीतने को भ्रष्टाचार को कोई बड़ा मुद्दा नहीं मानती। आपको याद होगा कि 2007 में सपा सरकार को हराने के लिये बसपा
का नारा था चढ़ गुंडो की छाती पर मुहर लगाओ हाथी पर। यह अकेला नारा बसपा को बहनजी
को जिता ले गया। 2002 में सपा को 25.37 प्रतिशत वोट मिले थे तो 2007 में मिले 25.43 प्रतिशत लेकिन सीट 143 से घटकर 97 रह गयीं। उधर बसपा को 2002 के 23.06 के मुकाबले 2007 में 30.43 प्रतिशत वोट मिले जिससे बहनजी 7.37 प्रतिशत मतों के सहारे 98 सीटों से उछलकर सीधे 206 के रिकॉर्ड बहुमत पर पहंुच गयीं।
इससे पहले 1991 में भाजपा को 31.45 प्रतिशत वोट के साथ 221 सीट मिली थीं लेकिन 1993 में हिंदुत्व की सोशल इंजीनियरिंग हाथी
ने फेल करके वोट बीजेपी को पहले से बढ़कर 33.30 प्रतिशत मिलने के बावजूद उसकी सीटें
घटाकर 177 पर रोक दीं। इसमें मुसलमानों ने एक
सूत्री प्रोग्राम भाजपा हराओ का फार्मूला लागू किया था। इस चुनाव में सपा बसपा का
गठबंधन होने से सपा को वोट मात्र 17.94 प्रतिशत जबकि सीट 109 मिली थीं, जबकि बसपा को वोट 11.12 प्रतिशत लेकिन सीट 67 मिल गयीं थीं। यह उसकी सोशल
इंजीनियरिंग की शुरूआत थी।
इससे यह पता लगता है कि 75 प्रतिशत मतदाता जाति धर्म और क्षेत्र
से बंधे होने के बावजूद शेष 25 प्रतिशत तटस्थ व निष्पक्ष मतदाता से हर बार मात खा रहा है।
इस चुनाव में भाजपा की यह गलतफहमी भी दूर हो जायेगी कि वह जिस सहानुभूति के लिये
कुषवाह को गले से लगा रही है उससे अति पिछड़ों के वोट उसको थोक में मिल सकते हैं।
बीजेपी को इंडिया शाइनिंग की तरह यह खुशफहमी भी दूर करनी होगी कि वह यूपी की
विधानसभा में कांग्रेस से चौथे स्थान की लड़ाई चुनाव में जीत सकती है।
0 तेरे खुलूस ने रखा मुझे अंधेरे में,
तेरा फ़रेब मुझे रोषनी में ले आया।
No comments:
Post a Comment