Wednesday, 9 April 2014

अंधविश्वासी नेता

ये अंधविश्‍वासी नेता देश का क्‍या भला कर सकते हैं.....
0 मोदी ने 7 का अंक शुभ मानकर मेनिफेस्‍टो 7 अप्रैल को ही जारी ि‍कया...
0 जयललिता ने अपने सभी प्रत्‍याशियों से नामांकन 12.40 से 3.00 बजे के बीच कराया
0 एमडीएमके के वायको ने नामांकन का शुभ मुहूर्त 1.40 बजे होने पर एेसा ही किया....
0 डीएमके के नेता स्‍टालिन राहुकाल चलने से अपनी सभा में तय सयम से 1घंटे बाद गये..
0 येदियुरप्‍पा ने अपना राजनीतिक संकट टालने के लिये काला जादू व तंञ मंञ किया है
0 राजस्‍थान की सीएम वसंुधरा ने 13.13 बजे शपथ ली और 13 नं0 का आवास लिया
0 लालू यादव ने राजद में बगावत के बाद अपने घर का स्‍वीमिंग पूल भरवा दिया है...
0 दक्षिण बंगलौर सीट से कांग्रेस के नंदन निलेकणि ठीक 12.26 बजे नामिनेशन कराना चाहते थे उन्‍होंने चुनाव अधिकारी से समय भी लिया लेकिन एक निर्दलीय ने उनके विरोधी के इशारे पर एनवक्‍त पर वहां पहंुचकर सारा खेल खराब कर दिया....
अब सवाल यह उठता है कि जिन नेताओं को अपने ऊपर ही ि‍वश्‍वास नहीं वे अंधविश्‍वास और काला जादू से देश का क्‍या भला कर सकते हैं......

No comments:

Post a Comment