Tuesday, 8 April 2014

बीजेपी और मुस्लिम



क्‍या भाजपा मुसलमानों के बारे में भी सोच रही है.....
भाजपा के घोषणापञ में मदरसो उर्दू व मुसलमानों को सब क्षेञों में समान अवसर देने की बात कही गयी है, इससे ऐसा लगता है कि अब भाजपा भी यह बात समझ रही है ि‍क इतनी बड़ी कम्‍युनिटी को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता लेकिन मुसलमाना यह सोचने पर मजबूर है कि यह वही भाजपा है जिसने बाबरी मस्जिद बचाने का शपथपञ सुप्रीम कोर्ट मे दिया था और बाद में नतीजा क्‍या हुआ यह कोबरा पोस्‍ट के स्टिंग से अब किसी शक की गुंजायश नहीं रही है....इसलिये दूध का जला छाछ भी फूंक फूंक कर पीता है....क्‍योंकि यह तो फिर भी घोषणा पञ ही है जिस पर अमल करना पार्टियों की कानूनी मजबूरी नहीं होती.

No comments:

Post a Comment