Saturday, 5 April 2014

मुसलमान अच्छा इंसान चुनें

मुसलमान वोट देते हुए मज़हब नहीं अच्‍छा इंसान और पार्टी भी देखे.....
यूपी में स्‍थानीय निकायों में कुल 11816 मेंबर हैं जिनमें से 3681 मुस्लिम हैं. राज्‍य में मुसलमानों की आबादी 18.5 फीसदी है लेकिन उनके वार्ड मेंबरों की तादाद 31.5 प्रतशित है. हालांकि सांसद और विधायक मुसलमानों की आबादी से काफी कम चुने जाते हैं लेकिन एक बात साफ है कि जो वार्ड मेंबर चुने गये हैं वे मुस्लिम होने की वजह से साम्‍प्रदायिकता की बुनियाद पर मतदान करने से चुने गये हैं. इनका कोई खास फायदा मुसलमानों को नहींहोना है लेकिन यह सच है कि बिजनौर ि‍जले की कुल 19 नगरपालिका व नगर पंचायतों में से 17 मुसलमान चुने गये हैं जिले में उनकी आबादी जबकि 42 फीसदी है . यह भी सच है कि अल्‍पसंख्‍यकों की मानसिकता सभी जगह इसी तरह की होती है चाहे वे किसी भी मज़हब के हों लेकिन हमारा कहना यह है कि अच्‍छा इंसान चाहे जिस धर्म का हो उसको चुना जाना चाहिये बशर्त कि वह मुस्लिम विरोधी पार्टी से ना खड़ा हो........

No comments:

Post a Comment