Sunday, 24 April 2016

हिन्दू उदारता

यह है हिंदुओं की उदारता

0 क्या मुस्लिम भी इस तरह के बदलाव के लिये तैयार हो सकते हैं?
            बॉम्बे हाईकोर्ट ने महिलाओं के पक्ष में एक फैसला दिया। सरकार ने उसको लागू कराने की हुंकार भरी। और देखते देखते ही 400 साल की एक परंपरा शनि शिंगणापुर मंदिर में टूट गयी। इसी के साथ नासिक के द्वादश ज्योतिर्लिंग एक त्रयंबकेश्वर मंदिर में भी महिलाओं के साथ भेदभाव ख़त्म हो गया। इसकी सबसे अहम वजह यह रही कि संविधान का अनुच्छेद 14 कहता है कि किसी के साथ भी लिंग के आधार पर पक्षपात नहीं किया जा सकता। केरल के सबरीमाला पद्मनाभस्वामी मंदिर और मुंबई की हाजी अली दरगाह में भी महिलाओं को बराबर हक देने की मांग अभी जारी है। दूसरी तरफ ऐसा ही एक मामला सुप्रीम कोर्ट में कुछ प्रगतिशील मुस्लिम महिलाओं की ओर से चल रहा है।
 
इसमें मुस्लिम महिलाओं के साथ मुस्लिम समाज में होने वाले भेदभाव और पक्षपात का विरोध किया गया है। इस मामले का रोचक पहलू यह है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बिना नोटिस मिले ही इस केस में पार्टी बनने कोर्ट पहुंच गया है। उसका पक्ष और भी दिलचस्प है। बोर्ड का दावा है कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट विचार नहीं कर सकता। कोर्ट ने हालांकि उदारता और नम्रता का परिचय देते हुए बोर्ड को इस मामले में एक पक्ष स्वीकार कर अपनी बात कहने का मौका दिया है। सवाल यह है कि यह देश संविधान के हिसाब से चलेगा या पर्सनल कानून के ? यह ठीक है कि पर्सनल लॉ को लागू करने की इजाज़त भी संविधान में दी गयी है।
 
लेकिन उसमें साथ साथ यह भी कहा गया है कि सरकार यह प्रयास करे कि सभी समाज और वर्गों के लोेग धीरे धीरे कॉमन सिविल कोड अपनाने को राज़ी हो जायें। हालांकि समय बदलता रहता है। लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि जो काम पहले नहीं हुआ वह अब क्यों किया जा रहा है ? एक समय था जब संविधान निर्माता और वोटों की खातिर ही सही आज सभी दलों और नेताओं के चहेते हो रहे डा. भीमराव अंबेडकर का कानून मंत्री के तौर पर 1951 में संसद में लाया गया हिंदू कोड बिल संघ परिवार के ज़बरदस्त विरोध के चलते औंधे मंुह गिर गया था। इसी से ख़फा होकर बाबा साहब ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
 
हालांकि बाद में यह बिल किश्तों मेें हिंदू विवाह, हिंदू उत्तराधिकार और गुज़ारा व गोद कानून रूप में बारी बारी से पास हुआ। जहां तक बराबरी का सवाल है। इसमें हिंदू समाज को भी 55 साल लग गये। अब जाकर 2005 में संयुक्त हिंदू परिवार की सम्पत्ति में पुत्र और पुत्री को समान हक दिये जा सके हैं। कहने का मतलब यह है कि देर से ही सही हिंदू समाज ने यह सच स्वीकार किया है कि महिलाओं को भी हर क्षेत्र मंे बराबर अधिकार मिलने ही चाहिये। दूसरी तरफ मुस्लिम समाज में जब शाहबानों मामला आया तो सुप्रीम कोर्ट ने संविधान को सर्वोपरि रखकर उसके पक्ष में फैसला दिया था। लेकिन तत्कालीन कांग्रेस की राजीव सरकार ने मुस्लिम वोटबैंक को खुश करने के लिये इस फैसले को पलट दिया।
 
इस से हिंदू साम्प्रदायिकता को पर लग गये। हालांकि यह केस मुस्लिम समाज का महिला और पुरूष रिश्ते को लेकर अंदरूनी मामला माना जाता है। लेकिन यह भी सच है कि इससे एक ख़राब संदेश यह गया कि मुस्लिम समाज आज भी प्रगतिशील और उदार बनकर महिला पुरूष का भेदभाव ख़त्म करने को तैयार नहीं है। इससे एक बार फिर वही बुनियादी बहस छिड़ जाती है । जिसमें यह माना जाता है कि मुसलमानों के लिये धर्म और संविधान में से एक चुनने की बात आये तो वे धर्म को चुनेंगे। हालांकि ऐसा कोई सर्वे या जनमत संग्रह कभी हुआ नहीं लेकिन यह भी मानना होगा कि मुस्लिम समाज आज भी और वर्गों के मुकाबले अधिक कट्टर व संकीर्ण बना हुआ है।
 
देखने वाली बात यह है कि अगर मुस्लिम समाज कट्टरता संकीर्णता और मर्द व औरत के बीच के भेदभाव को ख़त्म करने को आज भी तैयार नहीं होता तो संघ परिवार या भाजपा ही नहीं खुद कथित सेकुलर दल उसका साथ किस सीमा तक दे सकते हैं ? अब वह समय आ गया है । जब मुस्लिम समाज को एक साथ तीन तलाक हलाला बैंक सूद फोटो फिल्म संगीत पर्दा मॉडल निकाहनामा परिवार नियोजन व काफिरों के प्रति अपनी कठोर सोच आदि उलझे हुए मुद्दों को सुलझाना ही होगा।   
 
घर से मस्जिद बहुत दूर है चलो यूं कर लें,
किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाये ।।

No comments:

Post a Comment