Wednesday, 13 April 2016

आईपीएल बनाम पीआईएल

भली लगे या बुरी


महाराष्ट्र में सरकार को प्यासे नागरिकों से ज्यादा खेल की चिंता ! कल तक बीजेपी विपक्ष में रहकर कांग्रेसे और एनसीपी पर किसान और गरीब विरोधी होने का आरोप लगाती थी। आज वह खुद सत्ता में आकर भरे पेट लोगों के क्रिकेट के लिये 60 लाख लीटर पानी बहाने को तो तैयार है। लेकिन लातूर के उन 55000 घरों की उसको चिंता नहीं है। जिनको मात्र 20 लीटर पानी में रोज़ गुज़ारा करना पड़ रहा है। अभी भी वह मीडिया और कोर्ट की वजह से बैकफुट पर आई है न कि उसको खुद सद्बुध्दि आई है।
 
अंग्रेजी की एक कहावत है- पॉवर मेक्स करप्ट एंड एब्स्लूट पॉवर मेक्स एब्स्लूट करप्ट। जो बीजेपी विपक्ष में रहकर बड़े बड़े दावे करती थी। आज सत्ता में आने के बाद केंद्र में ही नहीं राज्यों में भी एक एक कर सब वादों से पलटती जा रही है। महाराष्ट्र में जब सूखे की वजह से किसान आत्महत्या कर रहे थे। तब यही बीजेपी कांग्रेस और एनसीपी की साझा सरकार पर रोज़ आरोप लगाती थी। उसका कहना था कि सरकार संवेदनहीन है। बीजेपी यह भी कहती थी कि एक तरफ लोग सूखे और पानी की कमी की वजह से भूखे प्यासे मर रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार अपने मज़े में मस्त है। अब जब महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी के झूठे वादों और फर्जी दावों के झांसे में आकर उसको सत्ता की बागडोर सौंप दी है तो उसके काम करने के तरीकों में कोई बड़ा अंतर नहीं आया है।
 
आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के क्रिकेट मैच मुंबई में कराने के लिये वहां की सरकार मैदान को हरा भरा रखने को 60 लाख लीटर पानी देने की कवायद शुरू कर ही चुकी थी। वो तो भला हो मीडिया और कोर्ट का जो यह सवाल उठा कि पानी पहले किसे दिया जाना चाहिये? फडनवीस सरकार शायद मीडिया की आवाज़ को अनसुना भी कर देती लेकिन जब पीआईएल यानी पब्लिक इंट्रेस्ट लिटीगेशन के ज़रिये मामला मुंबई हाईकोर्ट पहुंच गया तो वह मजबूर हो गयी। इतना ही नहीं इससे पहले गैर सरकारी संस्थाओें और समाजसेवी संगठनों ने सरकार से ऐसी ही गुहार लगाई थी।

लेकिन उसने एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल दिया। हाईकोर्ट ने जब फडनवीस सरकार को बाकायदा फटकार लगाकर जवाब तलब किया कि वह ऐसा कैसे कर सकती है? तो उसको जनता के नाराज़ होने और अगली बार वोट न मिलने का खयाल आया। राज्य के लातूर ज़िले के 55000 घरों में प्रति दिन मात्र 20 लीटर पानी ही मिल पा रहा है। हैरत और दुख की बात यह है कि सरकारी टैंकरों के मुकाबले पानी माफिया वहां अधिक टैंकर चोरी छिपे ले जाकर पानी का अवैध कारोबार कर रहा है। लोग पानी की एक एक बूंद को तरस रहे हैं। इसके बाद भी फडनवीस की बीजेपी सरकार के बेशर्म नेता और अफसर अपने इस जनविरोधी कदम का बचाव करते हैं।

उनका दावा है कि खेल अपनी जगह हैं और प्यासे लोग अपनी जगह। वे यह भी कहने से नहीं चूकते कि जब तक लोगों को पीने का पानी मिले क्या तब तक राज्य के सारे और काम रोक दिये जायें? इतना ही नहीं खुद सीएम फडनवीस जब भारतमाता की जय के नारे को लेकर फालतू बयानबाज़ी में उलझे हों तो और नेताओं से क्या आशा की जा सकती है? महाराष्ट्र देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां विधानसभा में एक विधायक के भारतमााता की जय न बोलने पर  उसको सदन से निष्कासित कर दिया गया। वह भी तब जब संविधान या कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। फडनवीस मोदी की तरह संघ के खासम खास बनने के लिये यह दावा भी कर चुके हैं कि जो कोई भारतमाता की जय नहीं बोलेगा उसको देश में रहने का हक नहीं है।

यह कितनी बड़ी विडंबना है कि खुद फडनवीस भारतमाता के प्यासे बच्चो को पानी तक उपलब्ध न कराकर धन कमाने को आईपीएल के लिये लाखों लीटर पानी बहा रहे हैं। इसके बावजूद अपनी करतूत छिपाने को भारतमाता की जय का नारा लगाने को मुद्दा बना रहे हैं। ऐसे ही महाराष्ट्र के ही विदर्भ में किसान लगातार सूखे और कर्ज के बोझ में दबकर जान दे रहे हैं। फडनवीस को इन भारतमाता के बेटों की कतई चिंता नहीं है। चिंता है तो केवल भारतमाता की जय के नारे की। भारतमाता ऐसी हालत में कैसे खुश हो सकती है जबकि उसके बच्चे प्यासे हों? जबकि उसके बच्चे आत्महत्या कर रहे हों? जबकि उसके बच्चो के साथ उनके अल्पसंख्यक होने की वजह से विधानसभा में पक्षपात किया जा रहा हो? जबकि उसके बच्चो को देश से निकालने की धमकी दी जा रही हो? मोदी हों या फडनवीस उनकी कथनी करनी भी एक नहीं है, समय के साथ साथ यह भी बार बार साबित होता जा रहा है।

लगी है प्यास चलो रेत निचोड़ा जाये,
अपने हिस्से में समंदर नहीं आने वाला।

No comments:

Post a Comment