बंगलादेशी हिंदुओं पर जु़ल्म क्यों ?
भारत में अल्पसंख्यकों पर कभी भी कहीं भी हमला होने पर खुद बहुसंख्यक समाज का मानवतावादी एक बड़ा वर्ग इसके खिलाफ मुखर रहता है लेकिन जब ऐसा ही कोई हमला बंगलादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर होता है तो वहां का बहुसंख्यक और हमारे यहां का अल्पसंख्यक वर्ग चुप्पी साध लेता है।
बंगलादेश की राजधानी ढाका से करीब300 किलोमीटर दूर रंगपुर ज़िले के ठाकुरपाड़ा गांव में पिछले दिनों वहां के बहुसंख्यक मुसलमानों की भीड़ ने अचानक अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमला कर उनके दो दर्जन से अधिक घर देखते ही देखते आग के हवाले कर दिये। ख़बर है कि गांव में यह चर्चा फैली थी कि एक हिंदू युवक ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर इस्लाम के खिलाफ कोई आपत्तिजनक पोस्ट की है। बताया जाता है कि इस चर्चा से ठाकुरपाड़ा गांव के आसपास के करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों के 20हज़ार से अधिक मुसलमानों की भीड़ ने उत्तेजित होकर हिंदू बस्ती पर धावा बोल दिया।
हालांकि हिंसा की ख़बर मिलने पर तत्काल वहां की पुलिस ने मौके पर पहंुचकर हमलावर भीड़ को काबू करने के लिये फायरिंग और गिरफतारी की कार्यवाही की। लेकिन तब तक दंगाई हिंदू इलाके में लूटपाट कर 30 से अधिक मकानों को आग के हवाले कर चुके थे। सवाल यह है कि ऐसी कैसी धार्मिक भावनायें हैं जो मात्र इस चर्चा पर भड़ककर लोगों को पागल कर देती हैं कि शायद ऐसा हुआ है। शायद ऐसा किसी अल्पसंख्यक युवक ने किया है। ऐसे ही हमले आयेदिन पाकिस्तान मेें ईशनिंदा के आरोप में वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं और ईसाइयों के साथ ही खुद मुसलमानों के उन अल्पसंख्यक वर्गों पर होते हैं।
जो सुन्नी या मुख्य धारा के नहीं माने जाते। इसी तरह हमारे देश में गोहत्या के बहाने आये दिन अल्पसंख्यकों को गाहे ब गाहे निशाना बनाया जाता है। सवाल यह है कि यह कैसी धार्मिक शिक्षा है जो लोगों को बिना किसी ख़बर की पुष्टि किये बिना पुलिस को सूचित किये काूनन अपने हाथ में लेकर बेकसूर और मासूम इंसानों को पीटने जलाने और उनको मौत के घाट उतारने की इजाज़त देती है? जो लोग भारत में अल्पसंख्यकों के साथ ऐसी सुनियोजित हिंसा होने पर आसमान सर पर उठा लेते हैं। वो बंगलादेश और पाकिस्तान सहित दुनिया के दूसरे मुल्कों में ऐसी ही हिंसक घटनायें वहां के अल्पसंख्यकों के साथ होने पर यहां अपराधिक चुप्पी क्यों साध लेते हैं?
हमारा मानना है कि इंसान तो इंसान होता है। उस पर दुनिया के किसी मुल्क में किसी भी आधार पर पक्षपात और हमला होता है तो हम सबको मानवता के नाते उसके खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिये। अकसर यह देखने में आता है कि जिस धर्म के लोगों के साथ ऐसी दुखद और निंदनीय हिंसक वारदातें होती हैं। केवल उसी वर्ग के लोग इस हिंसा के खिलाफ आवाज़ उठाते हैं। इसका मतलब तो यह है कि धर्म के नाम पर जिस आपसी भाईचारे और वसुधैव कुटुंबकम का हम लोग दावा करते हैं। वह केवल दिखावे की बात है।
ऐसे ही मुसलमान दावा करते हैं कि अगर आपने एक भी बेकसूर इंसान का खून बहाया तो मान लीजिये आपने पूरी इंसानियत का क़त्ल कर दिया। लेकिन व्यवहार में मुसलमान दुनिया के किसी भी कोने में केवल मुसलमानों पर होने वाले जुल्म और हमले के खिलाफ तो सड़कों पर उतरते हैं। लेकिन कभी गैर मुस्लिमों की हत्या की प्रदर्शन कर निंदा नहीं करते। अब समय आ गया है कि सभी मज़हब के ठेकेदारों से यह सवाल पूछा जाये कि जब आपका मज़हब आपको इस तरह का खून खराबा करने की इजाज़त देता ही नहीं तो आप किससे दलाली खाकर या सियासी नेता के बहकाने पर पागल होकर यह अधर्म करते हैं।
साथ ही यह जवाब भी इन कट्टर धार्मिक भेड़ियों से तलब किया जाना चाहिये कि क्यों न धर्म विरोधी निर्लज आचरण के लिये उनको उनके मज़हब से बाहर कर दिया जाना चाहिये?
मज़हब को लौटा ले उसकी जगह दे दे, तहज़ीब सलीक़े की इंसान क़रीने के।।
No comments:
Post a Comment