पदमावती का विरोध तो होना ही था?
फिल्म पद्मावती अभी सेंसर बोर्ड से पास नहीं हुयी है। सुप्रीम कोर्ट ने उस पर कोई फैसला देने से भी मना कर दिया है। यानी अभी चंद पत्रकारों के अलावा यह फिल्म किसी ने भी नहीं देखी है। फिर भी बिना देखे सुनी सुनाई बातों पर इसका विरोध बढ़ता जा रहा है।
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का बढ़ता विरोध और सेंसर बोर्ड का इस पर कोई फैसला लेने से बचना यह बता रहा है कि हमारे देश में कानून का नहीं भीड़ का राज हो चुका है। उधर कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाने वाली भाजपा गुजरात चुनाव में इसका राजनीतिक लाभ लेेने के लिये इस फिल्म का विरोध कर अपने हिंदू वोट बैंक को साधने में कोई शर्म नहीं महसूस कर रही है। भाजपा के दो मुख्यमंत्री भी इस जलती आग में हाथ सेंकने को खुलकर राजपूतों के आंदोलन के पक्ष में बयान दे चुके हैं। करनी सेना भी शिवसेना और मनसे की तरह इस फिल्म के रिलीज़ होने पर कानून हाथ में लेने की खुलेआम धमकी दे रही है।
लेकिन यही काम अगर अल्पसंख्यक या दलित करते तो भाजपा सरकारों का रूख़ अलग होता। क्षेत्रीय दलों की जातिवाद की निर्लज राजनीति के बाद अब धर्म और सम्प्रदाय की घातक राजनीति करने में भाजपा को तनिक भी लोक लाज का ख़याल नहीं आ रहा है। अगर आप गहराई से देखें तो यह भाजपा का ही सोचा समझा खेल रहा है कि चाहे सत्ता की हो चाहे संगठन की हो या फिर चाहे भीड़ की हो अगर आपके पास किसी भी तरह की शक्ति है तो आप कुछ भी कर सकते हैं। कानून आपका कुछ नहीं बिगाड़ेगा। बाबरी मस्जिद के ढहाने से लेकर गुजरात के दंगों तक यह साफ समझा जा सकता है कि इस सबसे किस दल को वोटों का लाभ हुआ है?
लेकिन ऐसे लोग यह भूल जाते हैं कि सत्ता में आने तक तो इन हथकंडों का नाजायज़ लाभ उठाया जा सकता है। लेकिन सरकार बनने के बाद आपके हाथ कानून और संविधान से बंध जाते हैं। अगर आप भीड़ को अपने राजनीतिक लाभ के लिये कानून हाथ में लेने को उकसायेंगे या उनको अराजकता फैलाने देंगे तो आप विपक्ष में रहकर तो बच भी जायेंगे और सरकार को उसकी नालायकी या बल प्रयोग करने पर उसको अत्याचारी बताकर अपने वोट भी बढ़ा सकते हैं। लेकिन जब आप खुद सत्ता में आ जाते हैं तो यह सब फंडे उल्टा असर दिखाने लगते हैं।
गुर्जर आंदोलन जाट आरक्षण और बाबा राम रहीम के मामले में हरियाणा में भाजपा सरकार की इस तरह की हरकतों को लेकर पहले ही काफी किरकिरी हो चुकी है। लेकिन इतनी फज़ीहत जनधन का नुकसान और हाईकोर्ट से डांट खाने के बावजूद भी न तो हरियाणा की और न ही भाजपा की किसी और राज्य सरकार ने कोई सबक सीखा है। कहने का मतलब यह है कि पद्मावती को लेकर जो कुछ हो रहा है। वह सामान्य मामला नहीं है। भाजपा की केंद्र में भी सरकार है। उस राज्य में भी उसकी ही सरकार है जहां पद्मावती को लेकर हंगामा हो रहा है।
सवाल यह है कि मुसलमानों से घृणा और भय की राजनीति करते करते क्या भाजपा अब हिंदुओं केे उस उदार सहिष्णु और तार्किक वर्ग को भी कट्टर हिंदुओं के बल पर डरा धमकाकर चुप होने को मजबूर करेगी जो उसकी हिंदूवादी नीतियों से कभी सहमत नहीं रहा है। अगर ऐसा होता है तो जानकारों की यह आशंका सही साबित होगी कि साम्प्रदायिकता तानाशाही और नफ़रत अपने आत्मघाती कामों से खुद ही अपनी कब्र खोदती रहती है। एक दिन आता है जब वह उसमेें दफ़न हो जाती है।
मुझे क्या ग़रज़ है तेरी हस्ती मिटाने की,
तेरे आमाल काफी हैं तेरी तबाही के लिये।
No comments:
Post a Comment