Thursday, 30 November 2017

रेशम खान बनेगी चेयरपर्सन

*रेशम खां भारी अंतर से बनेंगी चेयरपर्सन!*

0 यूपी के बिजनौर ज़िले की नजीबाबाद पालिका सीट के चुनाव में सपा प्रत्याशी और निवर्तमान चेयरमैन मुअज़्ज़म खां की पत्नी सबिया निशात उर्फ़ रेशम खां भारी अंतर से चेयरपर्सन बनने जा रही हैं। उनको 20 से 22000वोट मिलने का अनुमान है। जबकि उनकी मुख्य प्रतिद्वन्द्वी मानी जा रही भाजपा प्रत्याशी ज्योति राजपूत को 4से 5000 और बसपा प्रत्याशी रिहाना परवीन को 6 से 7000 वोट मिलने की संभावना है।  

      

  नजीबाबाद। नगरपालिका सीट पर सपा और साइकिल चिन्ह की जीत चार चार बार हो चुकी है। संयोग से विगत चुनाव में सपा ने चुनाव चिन्ह पर स्थानीय निकाय चुनाव नहीं लड़े थे। लेकिन यहां से सपा के नेता मुअज़्ज़म खां चुनाव जीते थे। इससे पहले दो बार वर्तमान सपा विधायक तसलीम अहमद और एक बार नईमा यास्मीन भी साइकिल निशान पर चेयरमैन बन चुके हैं। 1988 में सबसे पहले मुअज़्ज़म खां के चाचा और ईमानदार छवि के धनी मरहूम अख़्तर खां साहब जब चुनाव जीते थे तो तब भी उनका निशान साइकिल ही था।

वे 3800 वोट के अंतर से समाजसेवी शिक्षाविद और मिलनसार पूर्व पालिका चेयरमैन स्व. नरेशचंद अग्रवाल से चुनाव जीते थे। हालांकि नगर में लोकप्रिय समाजसेवी और हिंदू मुस्लिम एकता के धनी तो स्व. अग्रवाल ही थे। लेकिन अंत में चुनाव में साम्प्रदायिक ध्ु्रावीकरण से ऐसा हुआ था। इस बार नगर में कुल मतदाता 69,344 थे। चुनाव आयोग के अनुसार 37,669 वोट पोल हुए हैं।2012 की जनगणना के अनुसार यहां मुस्लिम आबादी 74 प्रतिशत है। इसके पांच साल में और बढ़ जाने के ही आसार हैं। इस हिसाब से यहां सपा प्रत्याशी रेशम खां के पक्ष में मुस्लिम वोटों का ज़बरदस्त ध््रुावीकरण हुआ है।

हालांकि कहने को उनका मुकाबला भाजपा और बसपा प्रत्याशियों से माना जा रहा था। लेकिन चुनाव क़रीब आते आते वे अपने दोनों विरोधियों से इतना अधिक आगे निकल गयीं कि उन दोनों के वोट जोड़कर भी उनको नहीं हराया जा सकेगा। साथ ही उनकी जीत का अंतर भी इतना भारी होगा कि उनके विरोध में खड़े शेष सातोें प्रत्याशी भी मिलकर उतने वोट नहीं ले सकेंगे। उनके पति सपा नेता और निवर्तमान चेयरमैन मुअज़्ज़म खां के नगर में कराये गये कामों का तो उनको फ़ायदा मिला ही है।

साथ ही दो बार लोकप्रिय चेयरमैन और एक बार विधायक रहे वर्तमान सपा विधायक तसलीम अहमद के उनके पक्ष में खुलकर आ जाने से उनको मुस्लिम के साथ ही तसलीम की सेकुलर छवि होने से हिंदू वोट भी काफी तादाद में मिलने का लाभ मतदान के समय साफ दिखाई दिया है। मिलनसारी में खुद मुअज़्ज़म खां का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है। सही मायने में नजीबाबाद मेें इलेक्शन उस दिन सलेक्शन में बदल गया था। जिस दिन रेशम खां को सपा ने सिंबल दिया था। उनकी जीत तो उस दिन से ही तय मानी जा रही थी। एक दिसंबर को तो उनकी जीत का मात्र अंतर पता लगना है।

भाजपा प्रत्याशी को साम्प्रदायिक ध््राुवीकरण के बावजूद हिंदुओं का एकतरफा वोट नहीं मिल सका है। भाजपा का एक गुट उनका विरोध कर रहा था। जीएसटी और नोटबंदी से व्यापारी मतदान को काफी कम निकले। उधर बसपा प्रत्याशी को लेकर मुसलमानों में कोई समर्थन में जोश या मुअज़्ज़म खां को लेकर विरोध में कोई लहर भी नहीं थी। लेकिन कई साल से एक्टिव युवा सपा नेता फैसल को एनटाइम पर टिकट न मिलने से सपा के कुछ समर्थकों ने हाथी पर भी मुहर लगवाई है।                  

No comments:

Post a Comment