Thursday, 9 November 2017

नोटबन्दी का एक साल

नोटबंदीः क्या खोया क्या पाया?

0 8 नवंबर को नोटबंदी का एक साल पूरा हो गया। सरकार जहां 99 प्रतिषत पुराने 500 और 1000 के नोट बैंक में वापस आ जाने के बावजूद नोटबंदी के सफल होने का दावा करती है। वहीं विपक्ष 200 लोगों के इसमें मरने से इसको पूरी तरह नाकाम बताता है। लेकिन सच्चाई कहीं इसके बीच है।

नोटबंदी का फैसला करप्शन कालाधन और आतंकवाद से लेकर नक्सलवाद तक को ख़त्म करने के दावे के साथ लेने का मोदी सरकार ने दावा किया था। जानकारों का कहना था कि इसके लिये सरकार ने नीयत ठीक भी हो तो पूरी तरह से होमवर्क नहीं किया था। यह बात तब किसी हद तक सही होती भी नज़र आई जब सरकार को 50 दिन की नोटबंदी के दौरान लगभग 100 बार नियम बदलने पड़े। उधर सरकार का कहना था कि सैध््दांतिक रूप से सही होने के बाद भी कई बार फैसले लागू करने में व्यवहारिक कठिनाइयां आती ही हैं।

इसलिये जनहित में बार बार नियम बदलने में काई बुराई नहीं है। लेकिन सरकार आज तक इस बात का जवाब नहीं दे पाई कि जब उसको कुल चलन के नोटों में से लगभग 86 प्रतिशत नोट हटाने थे तो उसने जनता की सुविधा के लिये विकल्प के तौर पर पहले ही इतनी ही मुद्रा छापकर तैयार क्योें नहीं की? दूसरे जो 2000 का नया नोट छापा गया उसके लिये एटीएम को पहले ही कैलिब्रेट क्यों नहीं किया गया? तीसरे 100 और 50 के छोटे नोटों की आपूर्ति पहले से ही बढ़ाकर बाज़ार के चलन में इनकी हिस्सेदारी कुल मुद्रा में कम से कम 50 प्रतिशत तक करके जनता को भारी मुसीबतों से बचाने के लिये कोई फैसला क्यों नहीं लिया गया?

इसके साथ ही बैंकों के मैनेजर और स्टाफ ने मिलकर सरकार की कालेधन को निकालने की योजना को अपनी जेब भरकर जो चूना लगाया उसके बारे में पहले से कोई तैयारी क्योें नहीं की गयी थी? साथ ही कालाधन रखने वालों ने जिस तरह से अपना कालाधन जनधन खातों और सोने में खपाया उसको लगाम लगाने में भी सरकार असहाय नज़र आई। जब नोटबंदी चल ही रही थी। तभी आतंकवादियों और नक्सलवादियों के पास से नये 2000के नोट बरामद होने शुरू हो चुके थे। साथ ही बाज़ार में नये नक़ली नोट भी आने लगे।

इतना ही नहीं पहले 500 और 1000के जो नक़ली नोट बाज़ार में चलन मंे थे। उनमें से अधिकांश बैंकों में इसलिये जमा हो गये क्योंकि सब बैंकोें में न तो नकली नोट चैक करने वाली मशीनें थीं और न ही उनको भारी भीड़ के बीच आपाधापी मेें इनको चैक करने का होश ही मिल पा रहा था। यह आशंका भी पहले से ही थी कि कालाधन रखने वाले इसको ठिकाने लगाने के लिये जुगाड़ ज़रूर लगायेगें। उन्होंने कामयाबी के साथ ऐसा किया भी। लेकिन सरकार उनको ऐसा करने से नहीं रोक पाई। यह सरकार की नाकामी ही मानी जायेगी।

लेदेकर सरकार का सारा ज़ोर अब इस बात पर है कि बाज़ार में नोटों की कम उपलब्ध्ता से लोग डिजिटल मनी की ओर बढ़े हैं। लेकिन यह भी आंशिक सच है। जैसे ही बाजार में पर्याप्त नोट पहंुच गये लोग फिर से नकद लेनदेन करने लगे। उधर नोटबंदी से कारोबार एक तरह से चौपट हो गया। सरकार का दावा है कि उसने बहुत बड़ी तादाद में फर्जी और नकली कंपनियों को इस दौरान पहचाना हैै। इसके साथ ही सरकार ने बड़ी रकम बैंकों मंे जमा कर आयकर रिटर्न न भरने वालों पर नज़र गड़ाई है। लेकिन इन मामलों को करप्ट सरकारी मशीनरी से अंजाम तक पहुंचान कठिन है।

सोचा था जाकर हम उससे फ़रियाद करेंग,

कमबख़्त वो भी उसका चाहने वाला निकला ।।

No comments:

Post a Comment