Saturday, 4 November 2017

चिंगारी

चिंगारी: आंधियों के बीच एक दीया!

0 आज के पूंजीवादी दौर में जब छोटी मछली को लगातार बड़ी मछली अपना शिकार बना रहीं हैं। इस भौतिकतावादी सोच से मीडिया भी नहीं बचा है। लेकिन यूपी के बिजनौर जैसे छोटे और पिछड़े हुए ज़िले से हिंदी अख़बार चिंगारी सांध््य दैनिक ने ऐसे में भी अपनी विश्वसनीयता के बल पर खुद को मशाल बनाया है।  

          -इक़बाल हिंदुस्तानी

   25 अक्तूबर 1985 को जब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीर बहादुर सिंह ने बिजनौर टाइम्स ग्रुप के इवनिंग एडिशन चिंगारी दैनिक का विमोचन किया तो इन पंक्तियों का लेखक भी उस समारोह में ग्रुप के एक प्रशिक्षु पत्रकार के तौर पर वहां मौजूद था। उस समय चिंगारी के संरक्षक और सर्वे सर्वा वरिष्ठ पत्रकार चिंतक व विचारक स्व. बाबू सिंह चौहान से उनके कुछ मित्रों और शुभचिंतकों ने बिना किसी लाग लपेट के कहा था कि चिंगारी का भविष्य उज्जवल नहीं है।

उनकी भावना आगाह करने को अच्छी भले ही रही होगी लेकिन उनको पूरी आशंका इस बात की थी कि शाम का अख़बार वह भी दैनिक चलाना और भी कठिन ही नहीं एक तरह से नामुमकिन काम है। लेकिन अपनी धुन के पक्के वामपंथी सोच के पैरोकार स्व. चौहान साहब ने नकारात्मक बातों पर कान न देकर अपना मिशन शुरू कर दिया। शुरू में उनके बड़े पुत्र श्री चंद्रमणि रघुवंशी ने चिंगारी के संपादन की ज़िम्मेदारी बखूबी निभाई। कुछ समय बाद उनके छोटे पुत्र मिलनसार इंसान श्री सूर्यमणि रघुवंशी ने चिंगारी का संपादन पूरी तैयारी के साथ अपने हाथ में लिया तो चिंगारी की चमक दिन ब दिन और तेजी से बढ़ने लगी।

इसमें कोई दो राय नहीं चिंगारी का 32साल का सफर उसके साइज़ उसके कागज़ या उसकी छपाई की किसी खास तकनीक की वजह से नहीं बल्कि पाठकों में उसकी विश्वसनीयता की वजह से आगे बढ़ता गया है। चिंगारी के हैडिंग शेर ओ शायरी की तरह रदीफ काफ़िये के हिसाब से तुकांत होने को लोगों ने हाथो हाथ लिया। चिंगारी लोगों के लिये चटपटी और गुदगुदाने वाली ख़बरोें के साथ ही शाम की चाय का साथी बन गया। इसके बाद इसमें ख़बरों का ऐसा सैलाब आया कि इसके पन्ने लगातार बढ़ाने पड़े। लेकिन कीमत वही रखी गयी।

एक दिन ऐसा आया कि जो बड़े पत्रकार और अख़बार चिंगारी को हिकारत की निगाह से देखते थे और इसके जल्दी ही बंद होने का एलान कर रहे थे। उनको निराशा हाथ लगी। चिंगारी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करता गया। हालत यह हो गयी कि बड़े अख़बार और चैनल तक इसकी ख़बरों की स्टाइल की नकल करने लगे। कुछ कथित बड़े ब्रांड समझे जाने वाले मीडिया हाउसों को तो इसकी शाम को सबसे पहले छपने वाली ख़बरों से अपनी अहम ख़बरें न छूटने का एलर्ट भी मिलने लगा है। चिंगारी आज के स्वार्थ के दौर में भी पूरी तरह व्यसवायिक तौर तरीके नहीं अपनाता है।

चिंगारी अपने संस्थापक और राष्ट्रीय स्तर के मूर्धन्य पत्रकार रहे स्व. चौहान साहब के दिखाये गरीब और कमज़ोर समर्थक रास्ते पर आज भी तमाम कठिनाइयों के बावजूद चल रहा है। इसके पाठकोें की तादाद ही नहीं बढ़ी बल्कि इसके सहयोगी संवाददाता विज्ञापनदाता और शुभचिंतक भी इसके तेवर और इसके संपादक पिंटू भाई की खुशअख़लाकी डाउन टू अर्थ छवि सादगी नफ़ासत सदाकत और सहाफत के लोग कायल होेते गये।

बिजनौर से निकलकर अब चिंगारी देखते देखते ही उत्तराखंड के साथ ही आसपास के कई सीमावर्ती ज़िलों में भी छाने लगा। कई बार बिजनौर के और कई बार बाहर के बडे़ समाचार पत्र समूहों ने चिंगारी को चुनौती देने के लिये अपना सुबह का अख़बार न चलता देख शाम का अख़बार इस इलाके में प्रकाशित करना चाहा। लेकिन वे नकारात्मक सोच और ईष्या की वजह से कामयाब नहीं हो सके। कोई माने या ना माने आज के प्रतिस्पर्धा महंगाई और तमाम तरह के दबाव के दौर में चिंगारी जैसा अख़बार लगातार तीन दशक से अधिक से चलाये रखना एक तरह से लोहे के चने चबाने जैसा ही है।

चिंगारी की निष्पक्षता निडरता और स्पश्टता के तो उसके आलोचक भी कायल हैं। चिंगारी की सबसे बड़ी खूबी यही है कि वह सच और न्याय के मामले में किसी से समझौता नहीं करता है। हमारी शुभकामनायें चिंगारी उसके संपादक और सभी संवाददाताओं को है।                   

0 नज़र बचाके निकल सकते हो निकल जाओ,

  मैं इक आईना हूं मेरी अपनी ज़िम्मेदारी है ।।            

No comments:

Post a Comment