एक ऐसा जज हम सबमें है ?
0राजस्थान हाईकोर्ट के जज शर्मा जी ने मोर को ब्रहम्चारी बताकर अपनी जो जगहंसाई कराई है। वो तो उनके एक आम इंसान की तरह कुछ मामलों में जानकारी न होना माना जा सकता है। लेकिन क्या हम सबके अंदर भी ऐसा ही एक जज नहीं बैठा हुआ है?
जज साहब को अगर यह पता है कि मोरनी मोर के आंसुओं से गर्भवती होती है। तो क्या यह ज़रूरी है कि कोई इंसान अगर जज बन जाये तो उसको पूरी दुनिया की जानकारी हो। और जो जानकारी हो वह भी सही सही हो। जज बनने के लिये जो न्यूनतम योग्यता चाहिये। वो शर्मा जी में ज़रूर रही होगी। लेकिन किसी इंसान के मात्र जज बन जाने से उसकी आस्था परंपरा अंधविश्वास और पूर्वाग्रह खत्म हो जायेंगे। यह गारंटी कौन ले सकता है? कुछ देर के लिये जज साहब को भूल जाइये। आपने उन वैज्ञानिकों के बारे में भी सुना होगा जो अपने नये आविष्कार और नये प्रयोग करने से पहले पूजापाठ ज़रूर करते रहे हैं। क्या साइंटिस्ट बनने से उनकी सोच साइंटिफिक हुयी? नहीं कदापि नहीं।
दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में एक ऐसा डाक्टर है जिसका दावा है कि उसके घर बेटा तब पैदा हो सका जब उसके कुछ गुरूआंे ने उसके परिवार को इसका आशीर्वाद दिया। आमतौर पर हम लोगों के घरों में बच्चा अचानाक रोने लगता है तो उसकी नज़र उतारने का रिवाज है। नज़र लगना और नज़र उतारना इस बात से नहीं जुड़ा है कि वह घर किस उच्च शिक्षित आदमी का है? हमारे देश में छोटे बड़े पद पर बैठे खास लोगों से लेकर आम आदमी तक मेहनत और योग्यता की बजाये भाग्य तावीज़ मन्नत मज़ार चादर भंडारा जागरण हवन हनुमान चालीसा हज नमाज़ व्रत दुआ जादू अभिषाप स्वर्ग नर्क देवता राक्षस जिन्न भूत और विशेष पूजा अर्चना में विश्वास करता है।
यहां तक कि अंधविश्वास के कारण कई बार बच्चो की बलि तक चढ़ा दी जाती है। जानवरों की बलि देकर भगवान को खुश करने का तो बाकायदा त्यौहार तक मनाया जाता है। किसी के छींकने और बिल्ली के रास्ता काटने से काम बिगड़ जाने की बचकानी मान्यता और चप्पल उल्टा होने से घर में झगड़ा होने की हास्यास्पद बात तो अकसर सुनी जाती है। दरअसल हम जिस घर में पैदा होते हैं। उस परिवार का जो धर्म होता है। वही धर्म बिना पढ़े बिना जाने और बिना समझे हम पर जन्मजात थोप दिया जाता है। ऐसे ही जाति भी हमको पैदाइशी मिल जाती है। यानी जो बात हमारे काबू मेें नहीं है। उस धर्म और जाति पर ही हमें बचपन से श्रेष्ठ होेने और गर्व करने का झूठा आडंबर सिखाया जाता है।
जो विचार और आस्था हमारे परिवार के मुखिया या माता पिता की होती हैं। वही देर सवेर हमारे दिमागों में ठूस दी जाती है। इसी का नतीजा है कि हम स्कूल जाकर पढ़ने लिखने से पहले अपनी सोच अपने घरवालों और परिवेश के हिसाब से गढ़ लेते हैं। उसके बाद स्कूल में मास्टर के साइंस या तार्किक बातें पढ़ाने से हमारी सोच पर कोई अंतर नहीं पड़ता। हम उन मान्यताओं और दकियानूसी परंपराओं को उच्च शिक्षित और जज की तरह उच्च पदस्थ होने के बावजूद ढोने को अभिषप्त होते हैं। जो हमारे मासूम और नादान दिल दिमाग में ज़बरदस्ती कूट कूट कर भरी जाती हैं।
किसी ने बिल्कुल ठीक कहा है कि जब हम एक उंगली किसी की तरफ उठाते हैं तो ऐसे में अपनी ही बाकी की चार उंगली हमारी अपनी तरफ उठी होती हैं। लेकिन हम अपने गिरेबान में झांकने का साहस नहीं कर पाते। मैंने ऐसा करने का प्रयास किया है तो मेरे घर वाले मुझे अजीब आदमी समझते हैं। मेरे मित्र और संबंधी मुझ से नाराज़ हो जाते हैं।
0 एक आदमी में होते हैं दस बीस आदमी,
जिसको भी देखना हो कई बार देखना।
No comments:
Post a Comment