Saturday, 10 June 2017

मूसा तुम आतंकी......

*मूसा तुम आतंकी, हम देशप्रेमी भारतीय!*

*0हिजबुल मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर कश्मीरी आतंकी ज़ाकिर मूसा ने बिजनौर में रेल में एक सिपाही द्वारा एक महिला के साथ रेप के मामले में बयान जारी कर भारतीय मुसलमानों को न केवल ज़लील किया है बल्कि उनको भड़काने की भी नाकाम कोशिश की है।*

29 मई को लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रैस में एक विकलांग महिला के साथ एक पुलिसवाले द्वारा बलात्कार करने का आरोप लगा था। संयोग से महिला मुस्लिम थी। हालांकि यह जांच के बाद ही पता लगेगा कि वास्तव में उसके साथ रेप हुआ या नहीं? लेकिन इतना तय है कि अगर ऐसा हुआ भी होगा तो इसलिये नहीं कि वह मुस्लिम थी। मूसा ने जो ऑडियो बयान जारी किया है। उसकी आवाज़ की जांच कर पुलिस ने दावा किया है कि वह वास्तव में कश्मीरी आतंकी मूसा की ही आवाज़ है। मूसा ने उस बयान में कहा है-‘‘बहन मैं शर्मिंदा हूं और बहुत दुखी हूं कि तुम्हारी लिये कुछ नहीं कर सका।’’ इसके साथ ही मूसा ने भारतीय मुसलमानों को उस महिला के पक्ष में मुसलमान होने की वजह से न खड़ा होने की वजह से खूब अपशब्द भी कहे हैं।
इतना ही नहीं देश के विभिन्न राज्यों में गौरक्षा के नाम पर जो गुंडे मुसलमानों पर हमला कर मार रहे हैं। मूसा ने उन पर भी जमकर गुस्सा निकालने के साथ देश के मुसलमानों के ऐसी घटनाओं पर चुप रहने को उनकी बेशर्मी और बेहिसी बताया है। मूसा ने अपनी लड़ाई को इस्लाम की लड़ाई बताते हुए अब इस जंग को कश्मीर से बाहर यानी पूरे भारत मंे फैलाने की धमकी भी दी है। मूसा के बयान पर मुझे हंसी भी आ रही है और गुस्सा भी। मूसा भारतीय मुसलमानों को दवा के नाम पर ज़हर देना चाहता है। उसको यह नहीं पता कि बिजनौर रेलवे स्टेशन पर उस विकलांग महिला के साथ जो कुछ हुआ उस पर हंगामा शुरू करने वाला 15 साल का नवयुवक अरूण कुमार हिंदू था।

मूसा को यह भी नहीं पता कि उस महिला, उसके परिवार और उसके नाना ने रेप होने से ही मना कर दिया था। लेकिन हिंदू मुस्लिम जनता के दबाव में न केवल पुलिस ने एफआईआर दर्ज की बल्कि उस आरोपी पुलिस वाले को जेल भी भेज दिया। अब कोर्ट जो तय करेगा वह हम सबको मंजूर होगा। पुलिस वाला तो पुलिस वाला होता है। इसमें वह हिंदू पुलिस वाला कैसे हो गया? और जनता और उसमेें भी महिला वह भी गरीब कमज़ोर के साथ सब जगह ऐसा ही होता है। जोकि गलत तो है। लेकिन इसमें हिंदू मुसलमान का सवाल कहां से आ गया? रही बात गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी की तो इसके लिये भी देश में खुद हिंदू ही बड़ी तादाद में लगातार आवाज़ उठा रहे हैं।

यहां तक कि खुद आरएसएस प्रमुख भागवत को भी गौरक्षकों को ऐसा करने के लिये फटकार लगानी पड़ी है। एक बार पीएम मोदी भी ऐसे गौरक्षकों को लताड़ चुके हैं। यहां तक कि भाजपा शासित राज्यों में भी ऐसी घटनायें होने पर उनके खिलाफ हर बार बाकायदा मुकदमें दर्ज होते हैं। आरोपियों की गिरपफतारी भी होती है। इससे पहले जहां जहां दंगे हुए उन मामलों में भी मुसलमानों की पैरवी बड़ी तादाद में सेकुलर और निष्पक्ष हिंदुओं ने खुलकर की है। गुजरात के 2002 के दंगे में हिंदू व सिख आईएसएस और आईपीएस के साथ एनजीओ की तीस्ता शीतलवाड़ ने मिलकर मुसलमानों की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी। दूसरी तरफ कश्मीर से हिंदू पंडितों को निकाला गया।

उनके मंदिर जलाये गये। तब वहां के मुसलमानों को सांप संघ गया। हम भारतीय मुसलमान अपने देश से प्र्रेम करते हैं। हम अमनचैन और भाईचारे के साथ अपने हिंदू भाइयों के साथ सदियों से रहते आ रहे हैं। 1947 में हमारे बुजुर्गों ने खुद भारत में हिंदुओं के साथ रहने का विकल्प चुना था। जिनको पाकिस्तान जाना था। वे चले गये। 1971 में उसके दो टुकड़े होकर बंग्लादेश भी बन गया। अब तुम मुट्ठीभर अलगाववादी कश्मीरी आईएसआईएस और पाकिस्तान ज़िंदाबाद का नारा लगाकर पता नहीं कौन सा तीर मार लोगे? पाकिस्तान अफगानिस्तान और सीरिया सहित पूरी दुनिया के अधिकांश मुस्लिम मुल्कों में खुद मुसलमान एक दूसरे को किस तरह जानवर की तरह आयेदिन काट रहे हैं।

किसी भी मुस्लिम मुल्क में अल्पसंख्यकों को बराबर हक नहीं दिये जा रहे हैं। उनको ज़बरदस्ती मुसलमान बनाना या मारना काटना व उनकी महिलाओं से रेप करना कई मुस्लिम मुल्कों में आम बात है। यह किसी से अब छिपा नहीं है। मिस्टर मूसा यह ठीक है कि जहां दो बर्तन होते हैं। वे खड़कते ही हैं। इसी तरह से हमारे हिंदू भाई हैं। उनसे कभी कभी कुछ तकरार झगड़े टकराव हिंसक रूप ले लेते हैं। लेकिन वे हमेशा उनकी तरफ से ही नहीं होते। बल्कि सच तो यह है कि यह सब सियासत की वजह से ज़्यादा होते हैं। इसके लिये खुद मुसलमानों की जहालत आक्रामकता और नासमझी भी काफी हद तक कसूरवार होती है। घर से बाहर हम सब हिंदू मुसलमान नहीं बल्कि भारतीय हैं।

हम लडे़ेगे भिड़ेंगे और इसके बावजूद उन हिंदू भाइयों के साथ ही मिलजुलकर प्यार मुहब्बत से रहेंगे जिनका बड़ा हिस्सा आज भी हम से पड़ौसी भाई और दोस्त का रिश्ता निभाता है। हम हिंदुस्तानी मुसलमान भारत में सबसे सुरक्षित हैं। मिस्टर मूसा अलबत्ता तुम ठहरे सारी दुनिया के खुदाई फौजदार, इस्लाम और इंसानियत के दुश्मन तो तुम अपना यह गंदा खूनी खेल कश्मीर तक ही सीमित रखो क्योंकि तुम्हारी ज़िंदगी चार दिन की ही है। भाजपा नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कम से कम इतनी बात तो ठीक ही कही है कि भारतीय मुसलमान तुम्हारे झांसे में नहीं आने वाला और एक दिन ख़बर मिलेगी तुम कश्मीर को इस्लामी राष्ट्र बनाने का सपना देखते देखते खुद चंद दिन बाद सेना की गोली का शिकार हो गये।

*हम बावफ़ा थे इसलिये नज़रों से गिर गये,*
*शायद तुम्हें तलाश किसी बेवफ़ा की थी।*

No comments:

Post a Comment