*बड़े बक़ायादार अच्छे, छोटे बुरे?*
मोदी सरकार बनते ही यह आरोप लगा था कि यह सूटबूट वालों की सरकार है। इसको कारपोरेट की सरकार भी कहा जाता है। अब बड़े बक़ायादारोें और छोटे बक़ायादारों के मामले में सरकारी पक्षपात से यह आरोप एक बार फिर लग रहा है।*
जो सरकारें दो चार हज़ार की वसूली के लिये किसानों की ज़मीनें नीलाम कर देती हैं। या फिर बैंको का बक़ाया न चुकाने पर आम आदमी व किसानों को पकड़कर तहसील की हवालात में 15 दिन के लिये बंद कर देती हैं। वही सरकार बड़े बक़ायादारों का नाम तक सार्वजनिक करने को तैयार नहीं हैं। यह बात अब किसी से छिपी नहीं है कि मोदी सरकार भी पुरानी सरकारों के उन ही तौर तरीकों को अपना रही है। जिसमें आम आदमी और बड़े आदमी के साथ दो अलग अलग पक्षपातपूर्ण पैमाने अपनाये जाते हैं। सत्ता में आने से पहले मोदी और भाजपा इन मुद्दों को बड़े ज़ोरशोर से उठाकर कांग्रेस और अन्य सेकुलर दलों पर धन्नासेठों के गुलाम होने का खुलेआम आरोप लगाते थे।
लेकिन अब हालत यह है कि जिस तरह अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आतंकवादियों को अच्छे तालिबान और बुरे तालिबान जैसे दो वर्गों में बांटकर अलग अलग बर्ताव किया जाता है। वैसे ही हमारी सरकारें छोटे और बड़े बक़ायादारों के साथ दो पैमाने अपना रही है। हाल ही में आरबीआई ने 12 ऐसे बड़े बक़ायादारों की लिस्ट तैयार की है। जिनपर लगभग 175000 करोड़ का बैंकों का बकाया है। यह बैंकोें के कुल एनपीए का एक चौथाई है। बैंको का दावा है कि गोपनीयता की शर्तों की वजह से इन बकायादारों के नाम नहीं बताये जा सकते। पहले इन एक दर्जन बड़े बकायादारों को दिवालिया घोषित किया जायेगा। इसके बाद इन्सोल्वैंसी एंड बैंकरप्शी कोड 2016 के तहत आगे की कार्यवाही होगी।
रिज़र्व बैंक की इंटरनल एडवाइज़री कमैटी की अनुशंसा के बाद ये मामले नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में जायेंगे। जो 6 माह के भीतर इन बकायादारों से वसूली का तरीका बतायेगा। बताया जाता है कि यह सब कवायद बड़े बकायादारों को राहत पैकेज देने की रण्नीति के तहत मोदी सरकार करने जा रही है। आरबीआई का बड़े बकायादारों को दिवालिया घोषित करने के बाद वसूली का तरीका मात्र एक खानापूरी या नाटक है। इसके लिये सबसे पहले कंपनी के खिलाफ सभी लेनदारों को अपने मामले कोर्ट से वापस लेने होंगे। कंपनी के वैल्यूशन के लिये एक सीए नियुक्त किया जायेगा। सब लेनदार उसको अपने अपने दावे पेश करेंगे। फिर वह सीए तय करेगा कि कंपनी से कितनी वसूली हो सकती है।
ये सीए उन चार्टर्ड एकाउंटैंट में से ही एक होता है। जो कंपनी में पहले घपले घोटाले करने के मामले मेें ऐसी कंपनियों को चलाने वालों को अपनी कीमती सलाह देता है। मिसाल के तौर पर एक स्टील कंपनी जिसकी तरफ कुल 46000 करोड़ की बैंक देनदारी है। उससे वसूली जाने वाली कुल रक़म मात्र 2000 करोड़ आंकी गयी है। ऐसा ही और कंपनियों के साथ भी होगा। कंपनी से नाम मात्रा को प्राप्त होने वाली रकम लेनदारों मंे उसी अनुपात मंे बांट दी जायेगी। कंपनियां दिवालिया घोषित होने को बेताब हैं। जिनके नाम इस पहली सूची में आ गये हैं। उनके संचालक चैन की सांस ले रहे हैं। आपको याद होगा कि जब विजय माल्या से 9000 करोड़ की बैंक वसूली के लिये ई डी ने कार्यवाही शुरू की तो नियमानुसार सबसे पहले उसका पास्पोर्ट ज़ब्त किया जाना चाहिये था।
लेकिन सरकार में उसके चाहने वाले बैठे हुए थे। इसलिये वह चुपचाप विदेश भाग गया। इसके बाद जब किसानों ने विभिन्न राज्यों में अपने बकाया माफ करने को आंदोलन शुरू किया तो सरकार ने कारपोरेट के बड़े कर्जे माफ करने से पहले यह दिखावे की सुनियोजित योजना लागू की है। इससे एक बार फिर यह आरोप लग रहा है कि यह सरकार कॉरपोरेट के भारी भरकम चंदे से जीतकर बनी है। इसीलिये सरकार बड़े बकायादारों की बड़ी कर्ज़ की रकम को बट्टेखाते में डालने जा रही है। इसके विपरीत छोटे कर्ज़दारोें पर सरकार वसूली के लिये सख़्ती कर रही है।
No comments:
Post a Comment