*नरेश जी के लिए क़ुरान पाक का पाठ!*
Nbt blog
*तीन दशक से अधिक के मेरे पत्रकारिता जीवन में पहली बार यह ख़बर मिली है कि किसी मुस्लिम ने अपने प्रिय एक ग़ैर मुस्लिम के लिये कु़रान का पाठ कराकर बाक़ायदा उनका चालीसवां मुस्लिम रीति रिवाज से मनाया है।*
साम्प्रदायिकता और जातिवाद की सियासत के ज़हरीले दौर में क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि यूपी के बिजनौर ज़िले के नजीबाबाद नगर में पूर्व चेयरमैन और समाजसेवी स्व. श्री नरेशचंद अग्रवाल का एक मुस्लिम परिवार ने बाक़ायदा मुस्लिम रीति रिवाज से 40वां ठीक उसी तरह से मनाया जैसा अपने परिवार के मुखिया का मनाया था। जी हां यह बिल्कुल सच है। इरशाद अहमद ‘इरशाद’ भी यहां के उन गिने चुने समाजसेवियों में रहे हैं। जिनका नाम शहर का हर आदमी सम्मान के साथ लेता है। इरशाद साहब का इंतक़ाल लगभग चार महीने पहले हो गया था। उनका 40वां उनके परिवार ने धार्मिक तौर तरीकों से मनाया था। उनसे उम्र में लगभग दो महीने बड़े पूर्व चेयरमैन स्व. नरेशचंद अग्रवाल मरहूम इरशाद साहब के पक्के दोस्तों मंे शामिल थे।
इरशाद साहब नगरपालिका के उसी बोर्ड मंे वाइस चेयरमैन रहे थे। जिसमें नरेशचंद जी चेयरमैन चुने गये थे। बीती 11 मई को श्री नरेशचंद जी का भी दुखद निधन हो गया। स्व. अग्रवाल जी और मरहूम इरशाद साहब के परिवार दोनों को ही अपना सरपरस्त और बुज़ुर्ग मानते थे। दोनों की ही बात दोनों परिवार का हर सदस्य सर माथे पर लेता रहा है। इरशाद साहब के परिवार ने पहले इरशाद साहब का 40 वां किया। इसके बाद जब 20 जून को नरेशचंद जी के निधन को 40 दिन पूरे हुए तो ठीक उसी तरह से नरेशचंद जी के 40वंे की रस्म पूरी की जैसे मरहूम इरशाद साहब के लिये आयोजित की थी।
इरशाद साहब के बड़े पुत्र और मिलनसार हंसमुख युवा समाजसेवी ज़ीशान सैफ़ी ने स्व. नरेशचंद अग्रवाल जी के लिये भी 40वें पर बाक़ायदा मदरसे के बच्चो को अपने घर बुलाया और कु़रानख़्वानी कराई। इस अवसर पर कुरान पाक के 30 सिपारों का पाठ पूरा होने पर नरेशचंद जी की आत्मा की शांति और उनको जन्नत में जगह दिलाने के लिये वहां मदरसे के बच्चो के साथ ही मौजूद मुस्लिम नागरिकों और मरहूम इरशाद साहब के परिवार ने दुआ मांगी। इसी दिन शाम को ज़ीशान सैफ़ी ने स्व. नरेशचंद जी को याद करने और श्रध्दा सुमन अर्पित करने को नगर के सैकड़ों गणमान्य लोगों की एक शोक सभा आयोजित की।
इस प्रोग्राम में नरेशचंद जी का एक चित्र बतौर यादगार एक टेबिल पर न केवल रखा गया। बल्कि उनके परिवार के एक वरिष्ठ सदस्य और चंद्रा कत्था इंडस्ट्रीज़ के एमडी श्री राकेश कुमार अग्रवाल से उस तस्वीर पर माल्यार्पण भी कराया गया। इसके बाद वहां रखे फूल भी कई वक्ताओं ने अपने संबोधन से पहले स्व. नरेशचंद के चित्र पर अर्पित किये। ये बातें हम यहां इसलिये बयान कर रहे हैं कि कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम किसी गैर मुस्लिम के लिये यह सब करना ठीक नहीं मानते। साथ ही तस्वीर को लेकर मना किया जाता है। उस चित्र पर फूल माला पहनाना और फूल चढ़ाना तो पहली बार ही किसी मुस्लिम परिवार द्वारा आयोजित प्रोग्राम में हुआ है।
हालांकि रमज़ान का पवित्र माह चल रहा है। इसलिये प्रोग्राम समाप्त होने पर सभी के लिये भोजन के साथ मुस्लिम रोज़ेदारों के लिये अफ़तार का भी आयोजन किया गया था। जब सब लोगों ने मिलजुलकर अफ़तार और खाना साथ साथ खाया तो नरेशचंद जी की आत्मा प्रसन्न ज़रूर हुयी होगी क्योंकि उनका जीवन नगर और आसपास की जनता को सदा यह समझाने में ही बीता है कि आपस में मेल मिलाप से प्यार मुहब्बत और भाईचारे से रहो। साथ ही गरीब को तलाश करो और उसकी बिना ढिंढोरा पीटे मदद करो। इस मौके़ पर सभी वर्गों के वक्ताओं ने कहा कि नरेशचंद जी आज के दौर में भी ऐसे विरले इंसान थे। जिनको हिंदू मुस्लिम यानी नगर के हर नागरिक का विश्वास प्राप्त था।
वो सबकी सेवा करते थे। सब उनका सम्मान करते रहे हैं। इस ऐतिहासिक प्रोग्राम में मौजूद सभी नागरिकों का कहना था कि नरेशचंद जी को सच्ची श्रध्दांजलि तो यही होगी कि उनके दिखाये रास्ते पर हम सब चलें। नरेशचंद जी न केवल जीवनभर गरीबों की बिना किसी स्वार्थ के मदद करते रहे। बल्कि शिक्षा साहित्य एकता भाईचारा आपसी सौहाद और नगर कल्याण के भी अनेक काम बिना प्रचार किये करते थे। इस मौके पर सबसे खास और अहम बात कई बड़े सम्मान और पुरस्कार प्राप्त राष्ट्रीय स्तर के कवि,साहू जैन डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर और समालोचन वेब पत्रिका के संपादक डा. अरूण देव ने कही। उनका कहना था कि आज नगर को ही नहीं पूरे मुल्क को हज़ारों नरेशचंद जी की ज़रूरत है।
उन्होंने सियासत के नाम पर हिंदू मुस्लिम के बीच पैदा की जा रही दरार का हल नरेशचंद जी जैसे एकता के मसीहा को बताया। उनका दो टूक कहना था कि दुनिया में नफ़रत हिंसा और अलगाव के साथ कभी इंसान सहज भाव से नहीं जी सकता। बल्कि प्रेम भाईचारे इंसानियत सौहार्द एकता आपसी तालमेल सहयोग और मिलनसारी से ही कोई मुल्क तरक्की कर सकता है। डा. देव ने बड़ी साफगोई से उन अलगाववादी और समाज के दुश्मन तत्वों को चेतावनी दी कि एक दिन आयेगा जब पूरा देश ही नहीं बल्कि दुनिया स्व. नरेशचंद जी जैसे चिंतकों और संत प्रवृत्ति के लोगों के दर्शन और विचार को अपनाने पर मजबूर होगी। उनका कहना था कि नरेशचंद जी ने जो मशाल जलाई है। उसको हम जैसे लोग अपनी जान की बाज़ी लगाकर भी बुझने नहीं देेंगे।
*ग़मों की आंच पर आंसू उबालकर देखो,*
*बनेंगे रंग जो किसी पर डालकर देखो।*
*तुम्हारे दिल की चुभन भी ज़रूर कम होगी,*
*किसी के पांव का कांटा निकालकर देखो।*
No comments:
Post a Comment