Just to laugh at ,
A signboard outside a restaurant read "eat as much as you can, your grand children will pay the Bill"... A man entered the restaurant and ate as he could, got a toothpick and was relaxing when the waiter gave him the bill he laughed and pointed to the signboard, don't you see, "only my grandchildren will pay" The waiter replied, "This is not your bill, it's your grandfather's Bill"........the man fainted.... Don't laugh alone.....
[11:44AM, 3/11/2015] iqbalhindustani: खूब लंबा-तगड़ा एक पहलवान बस में चढ़ा।
कंडक्टर: भाई साहब, टिकट?
.
पहलवान: हम टिकट नहीं लेते।
.
कंडक्टर डर के मारे कुछ नहीं कर सका।
लेकिन कंडक्टर ने इस बात को दिल पर ले लिया।
कंडक्टर जिम जाकर खूब मेहनत करने लगा।
.
पहलवान रोज बस में चढ़ता।
.
कंडक्टर रोज पूछता: भाई साहब, टिकट?
.
पहलवान रोज जवाब देता: हम टिकट नहीं लेते।
Conductor ne dil pe le li..
Raaton ki neend ud gai
To khoon khol utha..
(6) महीने में कंडक्टर gym me laga kar पहलवान की तरह तगड़ा हो गया।
.
पहलवान फिर बस में चढ़ा।
.
कंडक्टर: भाई, टिकट ले ले।
.
पहलवान: हम टिकट नहीं लेते।
.
कंडक्टर छाती चौड़ी करके बोला: क्यों नहीं लेता बे?
.
पहलवान: पास बनवा रखा है, इसीलिए नहीं लेता।
Har baat dil pe nhi leni chahiye...
[10:43AM, 5/8/2015] iqbalhindustani: Dost : Biwi se Jhagda Solve hua kya ?
Husband : Ghutno pe Chal k Aayi thi Mere Paas.. ghutno pe.
Dost : kya baat kar raha hai..
Husband : aur nahi to kya..
Dost : Fir Kya Boli ?
Husband : Boli Palang k Neeche se baahar aa jao,Ab Nahi Maarungi..
[3:40PM, 7/4/2015] iqbalhindustani: ताऊ की बाजार की एक गली में छोटी सी मगर बहुत पुरानी कपड़े सीने की दुकान थी।
,
उनकी इकलौती सिलाई मशीन के बगल में एक बिल्ली बैठी एक पुराने गंदे कटोरे में दूध पी रही थी।
,
एक बहुत बड़ा कलापारखी ताऊ की दुकान के सामने से गुजरा।
,
बिल्ली के कटोरे को देख वह आश्चर्यचकित रह गया।
,
वह कलापारखी होने के कारण जान गया कि कटोरा एक एंटीक आइटम है और कला के बाजार में बढ़िया कीमत में बिकेगा।
,
लेकिन वह ये नहीं चाहता था की ताऊ को इस बात का पता लगे कि उनके पास मौजूद वह गंदा सा पुराना कटोरा इतना कीमती है।
,
उसने दिमाग लगाया और ताऊ से बोला, 'राम राम, जी, आप की बिल्ली बहुत प्यारी है, मुझे पसंद आ गई है।
,
क्या आप बिल्ली मुझे देंगे?
,
चाहे तो कीमत ले लीजिए।' ताऊ ने पहले तो इनकार किया मगर जब कलापारखी कीमत बढ़ाते-बढ़ाते दस हजार रुपयों तक पहुंच गया तो ताऊ बिल्ली बेचने को राजी हो गए और दाम चुकाकर कलापारखी बिल्ली लेकर जाने लगा।
,
अचानक वह रुका और पलटकर ताऊ से बोला, "बताऊ जी बिल्ली तो आपने बेच दी।
,
अब इस पुराने कटोरे का आप क्या करोगे ?
,
इसे भी मुझे ही दे दीजिए। बिल्ली को दूध पिलाने के काम आएगा। चाहे तो इसके भी 100-50 रुपए ले लीजिए।'
'
ताऊ ने जवाब दिया, "नहीं साहब, कटोरा तो मैं किसी कीमत पर नहीं बेचूंगा, क्योंकि इसी कटोरे की वजह से अब तक 50 बिल्ली बेच चूका हूँ!!!
[12:47PM, 12/9/2015] iqbalhindustani: ३ दोस्त दारू पिने के बाद Auto wale के पास आते हैं....
Auto wale को पता होता है कि ये तिनो पिकर आए हैं,
वो बस इंजिन चालू करके बंद करता है
और कहता है हम पहुच गये
पहला दोस्त उसे पैसे देता है,
दुसरा उसे धन्यवाद कहता है
तिसरा उसे जोरदार तमाचा जड देता है
Auto wale को लगता है की मैने जो किया वो शायद इसे पता चल गया .......फिर भी वो हिम्मत करके पुछता है ..,
'क्यु मारा??'
तिसरा : अगली बार Auto धीरे चलाना.....!!!!!!
[5:57PM, 12/26/2015] iqbalhindustani: एक सिपाही ने मौके से SHO को फ़ोन किया - जनाब यहाँ एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी।
SHO - क्यों?
सिपाही - क्योंकि आदमी पोछा मारे हुए फर्श पर चढ़ गया था।
SHO - गिरफ्तार कर लिया औरत को?
सिपाही -नहीं अभी पोछा नहीं सूखा
[4:32PM, 1/30/2015] iqbalhindustani: Joke extended
एक इंजिनियर को जॉब नही मिली
तो उसने क्लिनिक खोला और बाहर लिखा
तीन सौ रूपये मे ईलाज करवाये
ईलाज नही हुआ तो एक हजार रूपये वापिस....
एक डॉक्टर ने सोचा कि एक हजार रूपये कमाने का अच्छा मौका है
वो क्लिनिक पर गया
और बोला
मुझे किसी भी चीज का स्वाद नही आता है
इंजिनियर : बॉक्स नं.२२ से दवा निकालो और ३ बूँद पिलाओ
नर्स ने पिला दी
मरीज(डॉक्टर) : ये तो पेट्रोल है
इंजिनियर : मुबारक हो आपको टेस्ट महसूस हो गया
लाओ तीन सौ रूपये
डॉक्टर को गुस्सा आ गया
कुछ दिन बाद फिर वापिस गया
पुराने पैसे वसूलने
मरीज(डॉक्टर) :साहब मेरी याददास्त कमजोर हो गई है
इंजिनियर : बॉक्स नं. २२ से दवा निकालो और ३ बूँद पिलाओ
मरीज (डॉक्टर) : लेकिन वो दवा तो जुबान की टेस्ट के लिए है
इंजिनियर : ये लो तुम्हारी याददास्त भी वापस आ गई
लाओ तीन सौ रुपए।
इस बार डॉक्टर गुस्से में गया
डॉक्टर-मेरी नजर कम हो गई है
इंजीनियर- इसकी दवाई मेरे पास नहीं है। लो एक हजार रुपये।
डॉक्टर-यह तो पांच सौ का नोट है।
इंजीनियर- आ गई नजर। ला तीन सौ रुपये।
[9:37PM, 2/18/2015] iqbalhindustani: lastest
सांता बंता ने 1-1 घोडा
ख़रीदा . दोनों ने "सोचा ".
घोड़े मिक्स ना हो जाये , इसलिए निशानी के
लिए
सांता_
ने अपने घोड़े की पूंछ काट दी . उनके
मोहल्ले के
बच्चे
बड़े शरारती थे . उन्होंने बंता के
घोड़े की
भी पूंछ काट दी .
. .
संता ने हॉर्स का 1 कान काट दिया , बच्चो ने
2nd घोड़े का भी कान काट दया . .
.
संता ने 2nd कान काट दिया , बच्चो ने भी 2nd
कान काट दिया .
.
.
संता ने अपने घोड़े की 1 ज़बान काट दी ,
बच्चो ने
बंता के घोड़े की 1 ज़बान काट दी .
.
.
संता ने 1 आँख फोड़ दी , बच्चो ने बंता
के
घोड़े की भी 1 आँख फोड़
दी .
.
.
संता ने दूसरी आँख फोड़ी तो बच्चो ने
भी
दूसरी
आँख फोड़ दी . . .
परेशान हो के संता ने अपने घोड़े के
सरे दांत उखड दिए .
. मोहल्ले के बच्चो ने बंता के घोड़े के भी
सरे
दांत उखड दिए .
.
एंड में संता बंता ने मिल के दिमाग
लगाया ...
.
&finally decide kiya k
. . .
. . .
. . .
काला घोडा सांता का & सफ़ेद बंता का
No comments:
Post a Comment