Sunday, 14 February 2016

दोस्ती

दोस्ती बनाम रिश्तेदारी
-इक़बाल हिंदुस्तानी
NBT ब्लॉग की ताज़ा पोस्ट....
कहते हैं कि दोस्ती करना मिट्टी से मिट्टी पे है मिट्टी लिखना और दोस्ती निभाना पानी से  पानी पे है पानी लिखना। पश्चिमी देशों को कुछ भारतीय भले ही उनके नंगेपन के नाम पर पानी पी पी कर कोसते हों लेकिन उनकी कुछ परंपरायें ऐसी हैं जिनसे हम भारतीय भी काफी कुछ सीख सकते हैं। मिसाल मे तौर पर उनके यहां जो दिवस मनाये जाते हैं। एलपीजी यानी लिबरल, प्राइवेट और ग्लोबल होती दुनिया में उनके तौर तरीके हमारे यहां अब खिड़की से नहीं बल्कि सीधे दरवाज़े से आ रहे हैं। जहां तक फ्रेंडशिप डे का सवाल है। हमारे हिसाब से इसको मनाने में भी कोई बुराई नहीं है। इस दिन तो दोस्ती की चर्चा होती ही है लेकिन हमारा मानना है कि दोस्ती पर पूरे साल यानी 365 दिन बात होनी चाहिये।

कुछ लोगों का दावा है कि यह सब दिन बाज़ार को बढ़ावा देने और बधाई कार्ड बेचने को मनाये जाते हैं। वे लोग ऐसा आरोप लगाते समय यह भूल जाते हैं कि अगर इन दिवसों को मनाने में हम कार्ड या दूसरे सामान न भी ख़रीदें तो अब युवा वर्ग मोबाइल और इंटरनेट के सहारे अपनी बात अपने दोस्तों तक ज़रूर पहंुचाता है। साथ ही ऐसे मौकों पर घर, होटल या पिकनिक प्वाइंटों पर पार्टियां भी होने लगी हैं जिसपर किसी की कोई रोकटोक काम नहीं करती जिससे ऐसे दिवसों को मनाने से अब रोका नहीं जा सकता। सही मायने में हम लोग तो कम ही दिवस जानते और मानते हैं लेकिन इंटरनेट और सोशल नेटवर्किंग पर तो रोज़ ही कोई न कोई दिवस तलाश करके मनाया जा रहा है।

यहां तक कि कुछ लोगों ने तो वाट्सएप पर एडमिन डे तक घोषित कर दिया है जबकि इसका वास्तव में कहीं कोई वजूद नहीं है। मेरा एक शेर है ‘दोस्ती की कसौटी पर उतरो खरे, जान दे देंगे हम दोस्ती के लिये।’ यानी सच्चा दोस्त आज मध्ुार भंडारकर की नज़र में दस हज़ार संबंधियों से भी ज़्यादा अच्छा और अहम हो सकता है। दरअसल रिश्तेदार खुद ब खुद बन जाते हैं जबकि दोस्त हम काफी सोच समझकर बनाते हैं। मिसाल के तौर किसी दोस्त से आपकी अगर कई साल तक भी मुलाकात नहीं होती तब भी उससे दोस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन रिश्तेदार एक तो आजकल बराबरी के स्तर पर रिश्तेदारी निभाते हैं

दूसरे अगर आप उनके यहां अकसर जाना आना और लेना देना जारी नहीं रखेंगे तो हो सकता है कि वो आपको पहचानने से ही इनकार करदें। यह बहुत कड़वी बात है लेकिन आजकल यह देखने में आ रहा है कि लोग रिश्तेदारियां हैसियत और दौलत देखकर कर रहे हैं जिससे दोस्ती का मुकाबला रिश्तेदार से कर ही नहीं सकते। एक अच्छा दोस्त जिसके पास है उसको हज़ार रिश्तेदारों की ज़रूरत नहीं है। सच तो यह है कि दोस्ती का संबंध दिल का होता है। सुदामा और कृष्ण की दोस्ती की मिसाल इसीलिये दी जाती है कि दोनों की हैसियत में इतना भारी अंतर होने के बावजूद दोस्ती बराबर के स्तर पर थी।
दुख सुख में यह देखने में आता है कि रिश्तेदार तो बेमन से बहुत बाद में पहुंचते हैं लेकिन आपके दोस्त किसी भी हाल में हो कभी भी कहीं भी एक कॉल पर हाज़िर हो जाते हैं और तब तक आपको अकेला नहीं छोड़ते जब तक आप अपने आखि़री मेहमान को विदा नहीं कर देते। मशहूर शायर नवाज़ देवबंदी ने तो यहां तक कहा है कि अगर किसी रिश्तेदार की ज़रूरत में उधार रकम देकर काम आ जाओ तो रिश्तेदारी तो ख़तरे में पड़ती ही है साथ ही उधार दी गयी रक़म भी डूब जाती है। दोस्ती में यह सब गैर बराबरी और खुदगर्जी नहीं होती। एक और शायर ने कहा है कि

तू मेरा दोस्त है तो जान भी ले ले लेकिन,

तेरी हर बात की ताईद नहीं हो सकती।

No comments:

Post a Comment