0 कभी मोदी सरकार की विवादित बिल पास कराने में चोर दरवाजे़ से मदद करने वाले बीजू जनता दल की आंखे खुल गयी हैं। बीजद ने चुनाव में मिली शर्मनाक हार के बाद ऐलान कर दिया है कि वह भविष्य में विपक्ष का खुलकर साथ देगी। जो दल पिछली लोकसभा में एनडीए और इंडिया से समान दूरी बनाने के बहाने चोरी छिपे मोदी सरकार की जनविरोधी कानून बनवाने में मदद कर रहे थे। उनको जनता ने इस बार बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दोनों गठबंधन के अलावा केवल 16 सीट पर अन्य जीत सके हैं। वाईएसआर कांग्रेस के 4 सांसद छोड़ दें तो बीजद अकाली दल आरएलटीपी एसकेएम एआईएमआईएम और केरल कांगेस का मात्र एक एक एमपी जीत सका है। बाकी सीट पर आज़ाद उम्मीदवार जीते हैं। बीजेडी बीआरएस और वाईएसआर सीपी के पास 2019 मंे 43 सीट थी जो अब घटकर केवल 5 रह गयी हैं।
*-इक़बाल हिंदुस्तानी*
2014 और 2019 के चुनाव के बाद जब एनडीए की मुख्य घटक भाजपा को अपने बल पर बहुमत मिला तो देश को लगा कि 25 साल से चल रहा गठबंधन सरकारों का दौर अब सदा के लिये विदा हो गया है। लेकिन इस बार जब भाजपा लाख हथकंडे अपनाकर भी 240 सीट पर सिमट गयी तो एक बार फिर लगा कि गठबंधन सरकारों का दौर फिर से वापस आ गया है। लेकिन यूपीए और एनडीए की सरकारांे मंे एक बुनियादी अंतर अभी से साफ नज़र आने लगा है कि अल्पमत में होने के बावजूद भाजपा अपने घटक दलों के दबाव में काम करने को तैयार नहीं है। उसने मलाईदार सब बड़े मंत्रालय हथियाने के बाद अब स्पीकर का अहम पद भी हासिल कर लिया है। एनडीए के दो बड़े घटक टीडीपी और जेडीयू उल्टा भाजपा के दबाव में काम करते लग रहे हैं। इसकी वजह भाजपा का बहुमत से थोड़ा ही दूर होना या मोदी का मनमाने तरीके से बिना किसी से सलाह लिये दो दशक से अधिक से सरकार चलाना भी हो सकता है। भाजपा का अब तक का गठबंधन के घटकों का इतिहास देखा जाये तो आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में वह नीतीश कुमार की पार्टी का भी बचा खुचा काम तमाम कर देगी। इसके बाद जिस दिन उसके पास कुछ छोटे दल या निर्दलीय सांसद दल बदल करके भाजपा में आ जायेंगे वह नायडू की कठिन मांगे मानना भी बंद कर देगी और उनको एनडीए से जाने या बने रहने का खुला विकल्प दे देगी।
हैरत और अफसोस की बात यह है कि जनता द्वारा इतना बड़ा झटका दिये जाने के बाद भी भाजपा आरएसएस और मोदी अपने पुराने एजेंडे पर चलने में ज़रा भी संकोच करते नज़र नहीं आ रहे हैं। हालांकि इनकी यही अकड़ ज़िद और अहंकार ही आने वाले समय में इनके लिये और बड़ी हार का कारण बनने वाला है अभी इनको यह अहसास नहीं है। 2019 के चुनाव में तो कांग्रेस भाजपा से समान दूरी बनाने के बावजूद टीएमसी वाईएसआर सीपी बीआरएस बीजू जनतादल समाजवादी पार्टी और बसपा ने अच्छी संख्या में संसदीय सीटें जीत ली थीं। लेकिन 2024 के चुनाव में यह सीन पूरी तरह से बदल गया है। जहां सत्ताधारी राजग 293 सीट जीतकर सरकार बनाने मंे सफल हो गया है। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया 235 एमपी के साथ मज़बूत विपक्ष बनकर उभरा है। इसका मतलब यह है कि अब देश की राजनीति दो ध्रुवीय हो गयी है। जिन छोटे क्षेत्रीय दलों ने इन दोनों गठबंधनों से अलग रहकर अपने बल पर अपनी सियासी ज़मीन तलाशने की इस एतिहासिक चुनाव में जुर्रत की वे सब औंधे मुुंह गिर पड़े हैं। इनमें से अधिकांश दलों को तटस्थ रहने के दावों के बाद भी पर्दे के पीछे से पूर्व मोदी सरकार को चोरी चोरी चुपके चुपके अनेक बार विवादित बिलों को पास कराने में खासतौर पर राज्यसभा में भाजपा का बहुमत न होने पर सरकार के साथ खड़े होने की जनता ने सज़ा दी है।
इन दोगले क्षेत्रीय दलों के मतदाताओं को लगा होगा कि अगर हमारे नेता ही भाजपा को सदन में समर्थन देने में कोई बुराई नहीं समझ रहे तो हमें सीधे एनडीए या इंडिया को वोट देने में क्या बुराई है? क्षेत्रीय दलों के नेताओं को जो अच्छा लगा उन्होंने अपने निजी लाभ अपनी राज्य की सरकार और अपने नेताओं के खिलाफ ईडी सीबीआई या इनकम टैक्स के झमेले से बचाने को मोदी सरकार का साम्प्रदायिक तानाशाही और गरीब विरोधी एजेंडे का समर्थन किया और अब उनके परंपरागत मतदाताओं ने इन दलों व इनके नेताओं व राज्य की इनकी सरकारों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जनता ने भाजपा की बीटीम समझे जाने वाले मायावती नवीन पटनायक केसीआर और एआईएडीएमके को तो पूरी तरह से सफाया करके इनकी औकात बता दी है। इनका आज लोकसभा में नाम लेने वाला एक भी सदस्य मौजूद नहीं है। जगन रेड्डी की वाईएसआर सीपी को 22 सीट से मात्र 4 तक लाकर पटख दिया है। भाजपा का पुराना साथी अकाली दल जिसको 2014 के चुनाव में 26 प्रतिशत वोट मिले थे इस बार आधा होकर 13 प्रतिशत वोट के साथ बड़ी मुश्किल से एक एमपी संसद में भेज पाया है जबकि वह किसानों के मुद्दे पर 2020 में एनडीए का साथ छोड़ चुका था लेकिन जनता ने अकाली दल को माफ नहीं किया।
आम आदमी पार्टी की मुस्लिम मुद्दों पर चुप्पी साधने और उदार हिंदूवादी नीतियों को भी जनता ने ठुकरा दिया है। आंकड़े बताते हैं कि जनता दल सेकुलर आरएलडी व जेडीयू एनडीए से जुड़कर तो सपा शिवसेना व एनसीपी कांग्रेस से जुड़कर अपना अस्तित्व बचाने में ही नहीं बल्कि उल्लेखनीय सीटें जीतने में सफल रहे हैं। समाजवादी पार्टी तो अखिलेश यादव की सोशल इंजीनियरिंग और राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के साथ से पहली बार यूपी से सबसे अधिक सीटें जीतने का का रिकाॅड बनाकर भाजपा की कई दशक की राजनीति का गढ़ रहे अयोध्या का किला ध्वस्त करके देश की तीसरी बड़ी पार्टी संसद में बन गयी है। स्पीकर के चुनाव वाले दिन अखिलेश ने जो ज़बरदस्त भाषण संसद में दिया वह उस दिन का विपक्ष का मैन आॅफ डे कहा जाये तो गलत नहीं होगा। कहने का मतलब यह है कि जनता अब या तो एनडीए के साथ है या फिर इंडिया के साथ। वह तीसरे किसी बीच वाले विकल्प के साथ जाने को तैयार नहीं है। जनादेश यह है कि कभी इधर कभी उधर का खेल अब नहीं चलेगा या तो सत्ता के साथ खुलकर चले जाओ या फिर विपक्ष के साथ ईमानदारी से बने रहो वर्ना जनता चुनाव में मौका मिलते ही ऐसे दोगले दलों नेताओं और सांसदों को सबक सिखा देगी।
0 कहां क़तरे की ग़मख़्वारी करे है, समंदर है अदाकारी करे है।
बड़े आदर्श हैं बातों में लेकिन, वो सारे काम बाज़ारी करे है।।
*नोट- लेखक नवभारत टाइम्स डाॅटकाम के ब्लाॅगर और पब्लिक आॅब्ज़र्वर अख़बार के चीफ एडिटर हैं।*
No comments:
Post a Comment