संसद: राहुल के हमलों से भाजपा हलकान, रिएक्शन से होगा सियासी नुक़सान!
0दस साल बाद संसद मंे पहली बार नेता विपक्ष बने राहुल गांधी ने अपने तीखे सियासी हमलों से भाजपा मोदी और उनके बड़े मंत्रियों को बचाव की मुद्रा में आने को मजबूर करने के साथ ही हलकान कर दिया है। मोदी के पीएम बनने के बाद संसद में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी विपक्षी नेता ने 100 मिनट तक एनडीए सरकार पर हिंदुत्व से लेकर नीट परीक्षा अग्निवीर योजना अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और मणिपुर के जलने पर तीखे हमले किये हों लेकिन सरकार के पास उनके सवालों का उचित जवाब तक ना हो और वे केवल उनके आरोपों के सत्यापन हिंदू समाज की कथित भावनाओं का अपमान और उनके भाषण को रिकॉर्ड से निकालने की मांग करें।
-इक़बाल हिंदुस्तानी
इंडिया गठबंधन कांग्रेस और समूचे विपक्ष ने 2024 के चुनाव में संविधान को बचाने का सबसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाकर बेशक मोदी सरकार को करारी चोट दी हो लेकिन संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पहली बार बोलते हुए नेता विपक्ष राहुल गांधी ने जिस तरह भगवान शिव का चित्र दिखाकर भाजपा के हिंदुओं को हिंसक और नफ़रत फैलाने वाला बताकर संघ परिवार को घेरा उससे वे भाजपा की पिच पर खेलने की भूल करते नज़र आये। राहुल गांधी एक बार पहले भी गुजरात चुनाव में मंदिर मंदिर जाकर अपना जनेउू दिखाकर और खुद को शिवभक्त बताकर उदार हिंदुत्व का नाकाम सियासी प्रयोग चुके हैं। नीयत चाहे जितनी भी अच्छी हो लेकिन राजनीति में धर्म का सहारा लेना जिस तरह से भाजपा के लिये गलत है वैसे ही कांग्रेस और राहुल गांधी के लिये भी सही साबित नहीं हो सकता। हालांकि उन्होंने शिव जी को डरो मत डराओ मत का प्रेरणा श्रोत बताया और साथ ही इस्लाम जीसस गुरू नानक और बौध्द धर्म की भी उन बातों को शेयर किया जिनसे निडरता और आपसी प्यार मुहब्बत की सीख मिलती है। लेकिन उनका संघ परिवार के संदर्भ में यह कहना कि ‘‘जो खुद को हिंदू कहते हैं, लगातार हिंसा और घृणा फैला रहे हैं।’’ उनको भविष्य में और बेहतर शब्दों के चयन के लिये सावधान करता है। हालांकि उन्होंने बाद में हंगामा मचने पर सफाई दी कि उनका मतलब भाजपा के कट्टर हिंदू से है। लेकिन तब तक संघ परिवार उन पर सकल हिंदू समाज को कलंकित करने का आरोप थोप चुका था। राहुल को यह भी समझना चाहिये कि जो हिंदू भाजपा के साथ हैं वे उनकी धार्मिक बातें सुनकर भी उनकी कांग्रेस के साथ नहीं आयेंगे और जो हिंदू कांग्रेस के साथ हैं वे उनके ऐसा ना बोलने या मुस्लिमों के पक्ष में बोलने से भी उनका साथ नहीं छोड़ेंगे। अलबत्ता भाजपा का कुछ मतदाता कांग्रेस या विपक्ष के साथ आर्थिक मुद्दों पर नाराज़ होकर ही आ सकता है।
सच तो यह है कि मोदी और एनडीए सरकार को आलोचना निंदा और सवाल सुनने की आदत ही नहीं है लेकिन नेता विपक्ष होने की वजह से राहुल गांधी को बोलने का मौका देना स्पीकर की मजबूरी थी। संसद में ऐसा कोई सिस्टम भी नहीं है कि नेता विपक्ष या किसी विरोधी सांसद से बोलने से पहले भाषण की प्रति जमा कराकर सरकार जांच ले कि वह क्या बोलेगा? और उसको स्पीच सेंसर करके बता दिया जाये कि वह क्या नहीं बोलेगा और वह फिर भी इधर उधर की बात करे तो स्पीकर सज़ा दे सके? ऐसे में राहुल गांधी ने जमकर सरकार की नीतियों फैसलों और गल्तियों की धज्जियां उड़ा दीं जिससे सरकार तिलमिला रही थी। ऐसा पहली बार हुआ कि किसी विपक्षी नेता के बोलते समय पीएम से लेकर उनके कई वरिष्ठ मंत्री बार बार उठकर उसके आरोपों पर सफाई सवाल या सत्यता की जांच की मांग कर स्पीकर से कार्यवाही की आशा कर रहे हों। लेकिन जब ऐसा संभव नहीं हुआ तो होम मिनिस्टर अमित शाह को स्पीकर से मिलकर यह कहना पड़ा कि राहुल की आपत्तिजनक बातों को रिकॉर्ड से निकाल दिया जाये। स्पीकर ने वैसा ही किया भी। लेकिन सवाल यह है कि सरकार के खिलाफ बोलना और अल्पसंख्यकों से अन्याय की आलोचना करना क्या आपत्तिजनक होता है? राहुल ने बाद में स्पीकर को पत्र लिखकर याद भी दिलाया कि वे केवल असंसदीय शब्दों को संसद की कार्यवाही से निकाल सकते हैं जबकि उन्होंने असंसदीय कुछ भी नहीं बोला है।
राहुल ने यह भी कहा कि वे संविधान के अनुच्छेद 105 एक के तहत अपनी बात शालीन व सभ्य शब्दों में रख रहे थे। राहुल ने साथ ही स्पीकर को आसन ग्रहण करने से पहले उनसे सीध्ेा खड़े रहकर और पीएम मोदी से झुककर मिलने पर भी आईना दिखाया कि वे संसद के मुखिया हैं और अपने पद की गरिमा का खयाल रखें। अजीब बात यह रही कि राहुल ने हिंदूइज़्म को लेकर जो कुछ कहा उसे विवादित बताकर कार्यवाही से निकाल दिया गया लेकिन उस पर पीएम मोदी की टिप्पणी को रिकॉर्ड में रखा गया। स्पीकर ओम बिरला इससे पहले फरवरी 2023 में भी विवादित बताकर राहुल गांधी की स्पीच से अडानी अंबानी का नाम संसदीय रिकॉर्ड से निकाल चुके हैं। बाद में उनको किस तरह एक जाति विशेष के लोगों पर विवादित टिप्पणी के मामले में दो साल की सज़ा मिलने पर संसद और सरकारी घर से निकाला गया यह सबके सामने है। इससे पहले यही स्पीकर एक दिन में 146 विपक्षी सांसदों को संसद ने निकालने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। राहुल ने विवादित आपत्तिजनक और विपक्ष पर असत्य आरोपों के बाद भी भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के भाषण को मात्र एक शब्द छोड़कर जैसा का तैसा रिकॉर्ड में रखने पर स्पीकर की निष्पक्षता पर उंगली उठाई और साथ ही अपनी बात सच होने के दावे के साथ उसको जनता के दिल से ना निकाल पाने का विश्वास जताया।
राहुल ने जब पीएम पर भगवान का कॉल आने पर रात 8 बजे कभी भी नोटबंदी देशबंदी और जीएसटी जैसे मनमाने ऐलान करने का आरोप लगाया तो स्पीकर ने उनको रोकना चाहा लेकिन वे नहीं रूके और बोले यह तो खुद मोदी ने कहा है कि वे बायलोजिकल नहीं हैं उनको स्पेशली भगवान ने भेजा है। अपने जवाब में पीएम मोदी ने राहुल के किसी भी सवाल का कोई प्रमाणिक तर्कसंगत व तथ्यात्मक जवाब न देकर हास्यास्पद तीरके से कांग्रेस व इंडिया गठबंधन को पहले से कमज़ोर होने और राहुल के खिलाफ गलतबयानी पर स्पीकर से एक्शन लेने की मांग की। हो सकता है कि राहुल गांधी को किसी बहाने सदन से निलंबित या उनके खिलाफ कोई झूठा केस दर्ज कर जेल भी भेज दिया जाये लेकिन यह मोदी सरकार की केजरीवाल सोरेन के बाद सबसे बड़ी और आत्मघाती गल्ती होगी क्योंकि अब देश का माहौल काफी बदल चुका है। सरकार इंडिया गठबंधन कांग्रेस या उसके किसी नेता राहुल गांधी को जितना निशाने पर लेगी विपक्ष के प्रति सहानुभूति और सरकार के खिलाफ नाराज़गी बढ़ती जायेगी और आज ना सही एक दिन ऐसा आयेगा जब जनता भावनात्मक धार्मिक और सांप्रदायिक मुद्दों पर भाजपा और एनडीए के पक्ष में वोट ना कर जीवन से जुड़े असली मसलों पर विपक्ष के साथ हर हाल में जानी है। मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। वह कब गिरेगी या चुनाव में कब हारेगी यह समय बतायेगा।
नोट- लेखक नवभारत टाइम्स डॉटकाम के ब्लॉगर और पब्लिक ऑब्ज़र्वर अख़बार के चीफ एडिटर हैं।
No comments:
Post a Comment