Thursday, 31 May 2018

उपचुनाव में bjp की हार

उपचुनावः मोदी नहीं बीजेपी की हार ?

देश के विभिन्न राज्यों में 4 लोकसभा और 10 विधानसभा उपचुनाव में से बीजेपी मात्र एक एमपी और एक एमएलए जिता पाई है। क्या इस परिणाम को बीजेपी सरकार की उल्टी गिनती चालू होना माना जा सकता है? क्या विपक्ष के एक होने से इन नतीजों को आने वाले तीन राज्यों और 2019 के आम चुनाव की बानगी माना जाये?

कर्नाटक में स्पष्ट  बहुमत न मिलने और बाद में बहुमत का जुगाड़ करने में सुप्रीम कोर्ट के बीच में आकर दीवार बन जाने से बीजेपी अभी वहां सरकार न बना पाने के सदमे से उबर भी नहीं सकी थी कि अब उपचुनाव की नतीजे उसके लिये अपशकुन बनकर आए हैं। सबसे अधिक उसे यूपी की कैराना सीट की हार चुभेगी। इसकी वजह यह है कि यूपी न केवल सबसे बड़ा प्रदेश है, बल्कि यहां पीएम मोदी का चुनाव क्षेत्र वाराणसी भी है। साथ ही 2014 के चुनाव में बीजेपी को यूपी से सबसे अधिक कुल 80 में से 73 सीटें मिलीं थीं।

यहां बीजेपी को एक खतरा पहले ही एसपी-बीसएसपी के गठबंधन से पिछले दिनों मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की खाली हुई लोकसभा की सीट गोरखपुर और फूलपुर पर शर्मनाक हार से महसूस हो रहा था, लेकिन वह इसको यह कहकर अनदेखा कर रही थी कि उसको अंदाज़ा नहीं था कि एसपी और बीएसपी चुनाव के एनमौके पर यह गठबंधन करेंगी। हालांकि कैराना का तो उसे पहले से पता था। असल में कैराना कोई आम लोकसभा सीट नहीं है। यहां से बीजेपी के पूर्व एमपी हुकम सिंह के निधन के बाद यह चुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया था। बीजेरी ने सहानुभूति वोट से जीत के लिये उनकी पुत्री मृगांका सिंह को चुनाव में उतारा था, लेकिन यहां विपक्ष ने कांग्रेस सहित लोकदल को अपने महागठबंधन में शामिल कर बीजेपी को धूल चटा दी है। सबसे बड़ी बात यह हुई कि जिन अजीत सिंह को बीजेपी सियासी तौर पर ख़त्म करना चाहती थी। उन अजित सिंह और उनके पुत्र जयंत चौधरी ने जाट वोट बैंक को फिर से मुसलमानों के साथ, उन्हें बीजेपी के हिंदू ध्रुवीकरण की एकमात्र उम्मीद पर पानी फेर दिया है। हैरत की बात यह है कि यहां दलितों को भी आरएलडी को वोट देने में कोई दिक्कत नहीं हुई।

उधर महाराष्ट्र की भंडारा गोंदिया सीट पर एनसीपी ने कांग्रेस के सहयोग से बीजेपी को पटखनी देकर पुराना गठबंधन ताज़ा कर दिया है। हालांकि महाराष्ट्र की ही पलघर लोकसभा सीट बीजेपी ने उपचुनाव में जीत ली है, लेकिन इससे पहले एमपी की रतलाम पंजाब की गुरदासपुर राजस्थान की अजमेर और अलवर सीट भी लोकसभा उपचुनाव में बीजेरी गंवा चुकी है। ऐसे ही विधानसभा की 10 सीटों के उपचुनाव में बीजेपी केवल उत्तराखंड की थराली सीट बचा सकी है।

इसके अलावा बिहार की जोकिहाट सीट राजद ने बीजेपी के सहयोगी जनता दल यूनाइटेड से इतने भारी अंतर से छीनी है कि उतने उसके कुल वोट भी नहीं है। इससे पहले भी आरजेडी से नीतीश की पार्टी एक और उपचुनाव बुरी तरह हार चुकी है। इससे बीजेपी के लिए यह खतरा बढ़ गया है कि कहीं नीतीश कुमार एक बार फिर से उसका साथ न छोड़ भागें। भाजपा के लिये खतरे की घंटी इस बात से बज रही है कि एक तरफ तो वह कांग्रेस मुक्त भारत का नारा बार-बार उछाल रही है। दूसरी तरफ, उसी कांग्रेस का एक प्रत्याशी महाराष्ट्र के पलूस काडेगांव में निर्विरोध चुना गया है।

हालांकि बीजेपी इन उपचुनावों पर यह सफाई देगी कि इनके परिणामों से उसकी सत्ता पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। साथ ही सोचने वाली बात यह भी है कि जब किसी राज्य के चुनाव में पीएम मोदी लगातार थोक में चुनाव रैली करते हैं, तो वहां बीजेपी लगातार जीत दर्ज करती चली आ रही है। हालांकि कैराना चुनाव में मोदी ने रोड शो और जनसभा की थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यहां हिंदू कार्ड खेलने की नाकाम कोशिश की थी, लेकिन लोगों ने जिन्ना की बजाय गन्ना मुद्दे को वोट देते हुए अपने पुराने जाट नेता चौधरी अजीत सिंह की पार्टी लोकदल को एक बार फिर से जीवनदान दे दिया है। सबको पता है कि बीजेपी के पास केंद्र और किसी भी राज्य में उपलब्ध्यिों के नाम पर कुछ खास नहीं है, लेकिन देखना यह है कि अब एमपी राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव के साथ केंद्र के एक साल बाद आ रहे आम चुनाव में जीतने के लिए बीजेपी क्या बड़े बदलाव करती है?

No comments:

Post a Comment