मुस्लिमों से पक्षपात नहीं है यहां!
देश में भाजपा की सरकार बने चार साल होने जा रहे हैं। इस दौरान कई बार मोदी सरकार पर हिंदूवादी नीतियों को बढ़ावा देने और मुस्लिम विरोधी सोच को परवान चढ़ाने के विपक्ष ने आरोप लगाये। हो सकता है इनमें कुछ सच्चाई भी हो। लेकिन भारत सरकार की सिविल सर्विस की परीक्षा में इस बार 990 में से 51 मुस्लिम सफल हुए हैं।
इस बार के संघ लोक सेवा आयोग के नतीजे बता रहे हैं कि इनमें आज भी निष्पक्षता पारदर्शिता और ईमानदारी बनी हुयी है। कुल 990 में से 51 मुस्लिम भी इसमें पास हुए हैं। हालांकि मोदी की भाजपा सरकार पर अल्पसंख्यक खासतौर पर मुस्लिम विरोधी होने के बार बार आरोप लगते रहे हैं। लेकिन यह भी सच है कि अगर यूपीएससी परीक्षा में पहले से अधिक मुस्लिम पास हो रहे हैं तो यह मोदी सरकार और संघ लोकसेवा आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता की वजह से भी हो पाया है। यहां यह कहना भी अनावश्यक होगा कि संघ लोकसेवा आयोग चूंकि एक स्वायत्त संस्था है।
इसलिये इसमें यह ईमानदारी संभव हो सकी है। कहने को तो चुनाव आयोग रिज़र्व बैंक और सूचना आयोग भी स्वायत्त माना जाता है। लेकिन मजाल है कि अगर कोई काम मोदी सरकार न चाहे तो ये आयोग कर सकें। हम लोगों को सदा नकारात्मक सोच से काम न लेकर देश में वो सब भी देखना चाहिये। जो आज भी अच्छा और पहले से बेहतर हो रहा है। मिसाल के तौर पर सच्चर कमैटी की रिपोर्ट बता रही है कि प्रशासन में मुसलमानों का प्रतिनिधित्व 3 प्रतिशत से कम पर आ चुका है। इस कमी को सुधारने के लिये सरकार की ओर से मुसलमानों के लिये निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गयी थी।
इस व्यवस्था को हालांकि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने शुरू किया था। लेकिन यह प्रशंसा और संतोष की बात है कि मोदी सरकार ने भी इस योजना को चालू रखा है। आंकड़े बताते हैं कि 2013 मेें जहां मुसलमानों का प्रतिशत यूनियन ऑफ पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में 3.03 था। वह अब बढ़कर 2017 में 5.25 तक पहुंच चुका है। इस उपलब्धि का श्रेय मुस्लिम समाज और उसके विभिन्न संगठनों के कोचिंग को भी हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि पास होने वाले अधिकांश मुस्लिम सामान्य वर्ग से आ रहे हैं।
अन्यथा यह कहा जा सकता था कि उनमें पर्याप्त योग्यता न होतेे हुए भी आरक्षण का लाभ देकर आगे लाया जा रहा है। इन सकारात्मक और प्रशंसा के पलों में यह भी सोचने की बात है कि मुस्लिम लड़कियों की भागीदारी यहां भी अन्य क्षेत्रों की तरह काफी कम एक प्रतिशत से भी नीचे क्यांे बनी हुयी है? जबकि पढ़ाई के लगभग सभी मोर्चो पर वे लड़कों को पीछे छोड़ती रही हैं। एक सर्वे में इसकी वजह उनकी जल्दी शादी होना भी माना जाता है। हैदराबाद की जमील फ़ातिमा जे़बा की सफल मुस्लिम प्रत्याशियों में चौथी पोज़िशन है।
जे़बा का भी यही मानना है कि आज भी मुस्लिम समाज में एक तो लड़कियों को शिक्षा और खासतौर पर उच्च शिक्षा में आगे जाने का लड़कों के बराबर मौका नहीं मिलता। उनका यह भी कहना है कि मुस्लिम लड़कियों पर अन्य वर्गो के मुकाबले परिवार और समाज की अधिक सख़्ती और निगरानी की वजह से भी उनका इन सेवाओं में प्रतिशत कम रह जाता है। बहरहाल जे़बा एक बात बार बार ज़ोर देकर कहती है कि उसने यूपीएससी की परीक्षा पास कर और मुस्लिम कैंडिडेट में चौथी पोज़िशन हासिल कर यह साबित कर दिया है कि सरकार मुसलमानों केेे साथ पक्षपात नहीं करती।
0 ऐब ही ढंूढना जिनकी फ़ितरत में है,
क्यों गिनाऊं उन्हें मैं अपनी खूबियां।
No comments:
Post a Comment