Tuesday, 29 May 2018

मोदी की लोकप्रियता

मोदी की लोकप्रियता बरक़रार!

केंद्र में मोदी सरकार बने चार साल पूरे हो चुके हैं। इस दौरान उनके किये वादे और दावे कितने पूरे हुए इस पर अलग अलग राय हो सकती है। लेकिन उनके समर्थकों में उनका विश्वास और लोकप्रियता कमोबेश पहले की तरह बरक़रार लगती है। यह विचार का विषय है कि बिना किसी ठोस उपलब्धि के भी मोदी का जादू लोगों पर कैसे और क्यों चल रहा है?

केंद्र में जब चार साल पहले भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी थी। उस समय कांग्रेस के नेतृत्व में चल रही यूपीए-2 की सरकार से जनता का बुरी तरह मोहभंग हो चुका था। उस समय मनमोहन सरकार 2जी 3जी सहित आदर्श घोटालों से बुरी तरह घिरी थी। यहां तक कि कोल घोटाले के छींटे तो सीध्ेा तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दामन तक पहंुच चुके थे। ऐसे में आरएसएस ने एक सोची समझी योजना के तहत गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र दोमोदर मोदी का नाम चुनाव से पहले ही पीएम पद के संभावित प्रत्याशी के तौर पर आगे रखकर जबरदस्त चुनाव प्रचार शुरू किया।
तब तक भाजपा के दूसरे वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी को पाकिस्तान जाकर जिन्नाह के मज़ार पर फातेहा पढ़ने की सज़ा के तौर पर उनका सियासी जनाज़ा निकाला जा चुका था। इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर मोदी की ज़बरदस्त चुनाव रैलियों से देश में ऐसा माहौल बनाया गया कि जनता को लगा कि मोदी मानव न होकर मानो कोई देवता या भगवान हैं। जनता उनके लच्छेदार भाषणों और कांग्रेस पर हमला करने वाले तीखे बयानी हमलों में बह गयी। इसके बाद जब हम आज मोदी जी की उपलब्ध्यिों को देखते हैं तो पता चलता है कि उन्होंने हर साल युवाओं को दो करोड़ रोज़गार देने का वादा करके रिझाया था।
लेकिन मोदी सरकार हर साल 3.4 लाख ही रोज़गार ही दे पा रही है। मोदी जी ने किसानों से उनकी उपज का समर्थन मूल्य लागत का डेढ़ गुना देने का वादा किया था। लेकिन वास्तव में किसान को उसकी लागत भी नहीं मिल पा रही है। मोदी जी का कालेधन को वापस 100 दिन में लाने का वादा था। लेकिन 100 दिन तो दूर अब वे कालाधन लाने की कोई समय सीमा ही बताने को तैयार नहीं हैं। हालत यह है कि भाजपा मुखिया अमित शाह तो उस वादे को ही एक जुमला बताकर खारिज कर चुके हैं। करप्शन के आरोपी सांसदों और विधायकों के मुक़दमे विशेष अदालतों में एक साल के भीतर तय करने का मोदी जी का दावा हवा हो चुका है।
इतना ही नहीं खुद मोदी जी की भाजपा ने अपराधियों और गंभीर आरोपियों को चुनाव जीतने की खातिर भाजपा में भी बड़े पैमाने पर लिया और उनको थोक में चुनाव लड़ने को टिकट भी दिये हैं। गंगा को साफ करने के लिये नमामि गंगे योजना का आवंटित बजट चार साल में 10 प्रतिशत भी खर्च नहीं हो सका है। ऐसे ही सत्ता के मोह मेें कश्मीर की धारा 370 खत्म करने की बजाये उस अलगाववादी पीडीपी से भाजपा ने साझेदारी कर ली है। जिस पर पहले तरह तरह के खुद भाजपा आरोप लगाती थी। समान नागरिक संहिता की तो मोदी जी कभी बात ही नहीं करते।
पता नहीं उनको कौन सा अल्पसंख्यक वोटबैंक का डर सताता है। कश्मीरी पंडितों की वापसी भी आज तक नहीं हो सकी है। सेना की हालत सुधारने के दावे भी मोदी सरकार के धरे के धरे रह गये हैं। देश मंे 100 स्मार्ट सिटी बनाने का दावा था। लेकिन चार साल में एक भी शहर स्मार्ट नहीं बन सका है। गोमांस को लेकर जो दावे किये गये थे। वे भी हवाई साबित हुए हैं क्योंकि गोमांस निर्यात में आज भारत दुनिया में पहले स्थान पर है। अलबत्ता इतना ज़रूर हुआ है कि अल्पसंयकों को गोरक्षकों के नाम पर जगह जगह डरा धमकाकर मारे जाने की चंद घटनाओं से उनमें डर पैदा हुआ है।
दलितों को पहले से ज्यादा दबंगों द्वारा सताया जा रहा है। उधर जिन पिछड़ों के वोट थोक में हिंदुत्व के नाम पर लिये गये थे। उनको आरक्षण से वंचित कर सवर्णांे को खुलेआम उनके हिस्से के कोटे पर तैनात किया जा रहा है। कुल मिलाकर तीसरे साल जहां नोटबंदी ने लोगों के रोज़गार छीने थे। वहीं चौथे साल में जीएसटी से कारोबार तबाह और बर्बाद हो रहे हैं। लेकिन एक बात माननी होगी कि कांग्रेस अन्य विरोधी दल सेकुलर बुध््िदजीवी और खासतौर पर मुसलमानों को लेकर संघ परिवार ने देश में जो माहौल बना दिया है।
उससे हिंदुओं का एक बड़ा वर्ग बिना ठोस उपलब्ध्यिों और आर्थिक व्यापारिक व सामाजिक नुकसान झेलकर भी मोदी के मोहपाश में बंधा है। आशंका यह है कि आम चुनाव में बचे एक साल में मोदी सरकार अपने कामों में सुधार की बजाये देश में एक बार फिर से गुजरात के 2002 के दंगों की तरह ऐसा नफ़रत भय और हिंदू राष्ट्रवाद का जिन्न बोतल से निकालकर बाहर लायेगी जिससे जनता असली मुद्दों पर उनसे जवाब तलब न कर साम्प्रदायिकता और घृणा व भय की लहर में बहकर एक बार फिर से उनको चुनेगी?
ये लोग पांव नहीं जे़हन से अपाहिज हैं,
उधर चलेंगे जिधर रहनुमा चलाता हैै ।।

No comments:

Post a Comment