*जिन्ना हैं बहाना, हिंदू राष्ट्र है बनाना!*
मीडिया खासतौर पर हिंदी मीडिया के एक वर्ग के पक्षपात और फेक रिपोर्टिंग की वजह से आम जनता को ऐसा लग रहा है मानो एएमयू का सारा विवाद देश का बंटवारा कराने वाले मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर जबरन लगाए रखने की देन है। जबकि सच्चाई संघ परिवार का हिंदूराष्ट्र का छिपा हुआ एजेंडा मुस्लिम विरोध के तौर पर सुनियोजित साज़िश के तहत लागू करना है।
अलीगढ़ के बीजेपी एमपी अचानक अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को एक चिट्ठी लिखते हैं। चिट्ठी में मांग की जाती है कि एएमयू में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर हटाई जाए। एएमयू के वीसी चिट्ठी का जवाब दे देते हैं। कायदे से यह मामला यहीं खत्म हो जाना चाहिए था, चूंकि यह कोई औपचारिक मांग नहीं थी। इसके पीछे एक सुनियोजित साज़िश थी। इसलिए यह मांग जानबूझकर ऐसे समय की जाती है, जिस दौरान एएमयू में पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी साहब एक प्रोग्राम में आने वाले थे। इसके बाद जिस दिन अंसारी साहब एएमयू पहुंचते हैं।
ठीक उसी दिन उसी समय कुछ हिंदूवादी उग्र तत्व एएमयू के मेन गेट पर प्रदर्शन करने पहुंचते हैं। वे हथियारों से लैस होते हैं। वे आपत्तिजनक नारेबाज़ी भी करते हैं। वे पूर्व वाइस प्रेज़िडेंट को भी नहीं बख़्शते। वह तो अच्छा हुआ अंसारी साहब कुछ कदम की दूरी पर थे वरना हो सकता था वे उन पर हमला भी कर देते। ज़ाहिर बात है कि एएमयू के छात्र इस आपराधिक हरकत का विरोध करते ही। उस समय हिंदूवादी तत्व वापस लौट जाते हैं। उसके कुछ ही समय बाद वे बाकायदा पुलिस को साथ लेकर फिर से एएमयू आते हैं। वहां के छात्र उनका विरोध करते हैं।
पुलिस हिंदूवादी तत्वों की निजी सेना की तरह एएमयू के छात्रों पर बेरहमी और बेदर्दी से बर्बर लाठीचार्ज करती है, जबकि हिंदूवादी तत्वों को सुरक्षित बचा ले जाती है। सवाल है कि यह सब हामिद साहब के प्रोग्राम के दौरान ही क्यों किया गया? जवाब है कि जिस दिन अंसारी साहब का कार्यकाल पूरा हुआ था। उस दिन उन्होंने एक चर्चित बयान दिया था। उनका आरोप था कि भारत में मोदी सरकार बनने के बाद मुसलमान असुरक्षित महसूस कर रहा है। दरअसल जिन्ना के बहाने अंसारी साहब को अहसास कराना था कि आप भी अब सुरक्षित नहीं हो।
सवाल यह है कि अगर देश का एक्स वाइस प्रेज़िडेंट ही मुस्लिम होने की वजह से सुरक्षित नहीं है तो हामिद चायवाला और हामिद पंक्चर वाला कैसे सुरक्षित रह सकता है? हिंदूवादियों ने एक तरह से हामिद अंसारी साहब के आरोप को ही सही साबित कर दिया। मुस्लिम होने की वजह से ही एक बार अंसारी साहब के उप राष्ट्रपति रहते 26 जनवरी की परेड में उनके प्रोटोकॉल के अनुसार सेना की सलामी न लेने पर भाजपा के एक पदाधिकारी ने ट्वीट कर उन पर सेना के अपमान का निराधार आरोप तक लगा दिया था।
इससे पहले मुस्लिम होने के कारण फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान और यूपी के सपा नेता आज़म खान तक को बात बात पर निशाने पर लिया जाता रहा है। जब अखलाक का मुख्य आरोपी जेल में मरा तो उसकी डैड बॉडी तिरंगे में लपेटकर उसके घर पहुंचाई गई। मुंबई में एक युवा मुस्लिम इंजिनियर मोहसिन शेख को एक हिंदू कॉलोनी में केवल दाढ़ी देखकर मार डाला गया। गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों बच्चे मरे तो एक मुस्लिम डॉक्टर कफील खान ने जी-तोड़ मेहनत कर उनकी जान बचानी चाही। कफील खान सोशल मीडिया पर हीरो बन गए। इससे चिढ़कर ही बिना किसी आरोप बिना किसी गल्ती के कफील खान को मुस्लिम होने की वजह से कई महीने जेल में रखा गया।
हज सब्सिडी ख़त्म कर दी गई। ऐसे ही गुजरात चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल पर मुसलमान होने की वजह से ही पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि वह पाकिस्तान के साथ मिलकर गुजरात में कांग्रेस को जिताकर सीएम बनने का षड्यंत्र रच रहे हैं। यूपी के हज हाउस को बंद कर दिया गया। तीन तलाक पर मोदी सरकार जल्दबाज़ी में मुस्लिम विरोधी बिल लाई। राज्यसभा में बिल पास न होने पर अब इस पर अध्यादेश लाने की तैयारी है, जबकि जो हिंदूवादी नमाज़ पढ़ने वालों को जबरन रोकने आए थे, उनका कानून हाथ में लेना और गौ रक्षकों का आए दिन बेकसूर मुसलमानों को सड़क पर पीट-पीटकर मार देना उनको दिखाई नहीं देता। खुद पीएम मोदी यूपी में चुनाव होने पर ईद पर बिजली देने और दिवाली पर न देने का झूठा आरोप लगाकर खुला मुस्लिम विरोधी चुनावी बयान देते हैं। ऐसे ही जम्मू के कठुवा में 8 साल की एक मुस्लिम बच्ची से बलात्कार पर केवल उसके मुस्लिम होने की एकमात्र वजह से ही वहां के दो भाजपाई मंत्री बेशर्मी से बलात्कारियों के पक्ष में रैली करते हैं।
इसके बाद दिखावे के लिये उनका इस्तीफा लिया जाता है, फिर से एक ऐसे बीजेपी विधायक को वहां का मंत्री बनाया जाता है, जो कठुवा केस को मामूली बताता है। आए दिन दारूल उलूम और मदरसों को बीजेपी के कई नेता आतंकवाद का अड्डा बताते हैं। अब एएमयू को डा. सुब्रमण्यम स्वामी जेहादियों का अड्डा बता रहे हैं। अब यह किसी से छिपा नहीं है कि संघ परिवार सारे मुस्लिमों से नफ़रत करता है। उनको झूठा प्रॉपेगैंडा कर बदनाम करता है। उनसे यूपी के कासगंज में 26 जनवरी मनाने पर भी वतनपरस्ती का सबूत मांगा जाता है, जबकि संघ परिवार उनके खिलाफ बाबरी मस्जिद से लेकर 2002 के गुजरात दंगों तक का आरोप झेल चुका है। मक्का मस्जिद से लेकर अजमेर दरगाह और समझौता एक्सप्रैस तक में भगवा सोच के लोगों का हाथ होने के आरोप लगे हैं। संघ की हिंदू सियासत की वजह से ही आज मुसलमानों को सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक रूप से अलग थलग करके शक की निगाह से देखा जाने लगा है। इससे साफ है कि जिन्ना की तस्वीर ही अगर असली मुद्दा होती तो वो पहले मोदी के राज्य गुजरात के साबरमती आश्रम और बॉम्बे हाईकोर्ट से हटाई जानी चाहिए थी।
साथ ही भाजपा की केंद्र और यूपी दोनों जगह सरकारें हैं। वे बाकायदा एएमयू को आदेश जारी कर सकती थीं कि जिन्ना की तस्वीर तत्काल हटाएं। अगर एएमयू ऐसा न करता तो उसकी मान्यता यूजीसी से मिलने वाली ग्रांट और बिजनी पानी से लेकर सारी सरकारी सुविधाएं रोककर उस पर ताला भी लगाया जा सकता था, लेकिन यह सब करने से भाजपा का हिंदूराष्ट्र का अजेंडा और पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी को उनके मोदी सरकार विरोधी बयान पर सबक नहीं सिखाया जा सकता था। साथ ही कानूनी तरीके से जिन्ना की तस्वीर हट जाने से भाजपा का मुस्लिम विरोध का अजेंडा पूरा नहीं हो पाता। हमें संघ परिवार और उन मोदी भक्तों की नासमझी नादानी और मुस्लिम विरोधी हरकतों पर गुस्सा नहीं तरस ही आता है, जिनके पास मुसलमानों के विरोध के अलावा हिंदू हित में विकास रोज़गार और न्याय का एक भी काम गिनाने को नहीं है। ऐसा लगता है कि कर्नाटक उसके बाद राजस्थान एमपी छत्तीसगढ़ और फिर 2019 का आम चुनाव जीतने को भाजपा के पास मुस्लिम विरोध ही एकसूत्री प्रोग्राम और उपलब्धि बची है।
आपने तीर चलाया तो कोई बात नहीं,
हमने ज़ख़्म दिखाया तो बुरा मान गए।
No comments:
Post a Comment