Thursday, 31 August 2017

डर और लालच

*डर-लालच के कंट्रोल में हम सब?*

*ऐसा लगता है कि पूरी दुनिया डर और लालच की गिरफ़्त में है। जो इन दोनों से बाहर निकलजाता है। वो दुनिया को हिलाने और बदलने कीशक्ति पा जाता है।*

साइंस से पहले आदमी नेचर से डरता था।इसीलिये उसने उसकी पूजा करनी शुरू कर दी।धीरे धीरे प्रकृति का रहस्य खुला लेकिन आदमीका डर यानी अंधविश्वास बना रहा। इसके बादजाति और धर्म भी एक दूसरे को डराने के कामआने लगे। इतना ही नहीं इनमें से मज़हब या पंथतो बाकायदा डर और लालच पर ही पूरी तरह सेटिका रहा है। धर्म के जानकार कहते हैं कि ऐसाकरोगे तो स्वर्ग में जाओगे। यानी लालच। दूसरीतरफ कहते हैं कि ऐसा नहीं करके उसके उल्टाकरोगे तो नर्क में जाओगे। यानी डर। ये कोईनहीं कहता कि अच्छे काम करना हमारा नैतिकमानवीय और संवैधानिक कर्तव्य है। अजीबबात यह है कि समाज में जब जब शिक्षा औरजागरूकता बढ़ने से अंधविश्वास कुछ कम होनेलगता है।

तब तब डर का माहौल फिर से ताज़ा कियाजाता रहा है। हद यह है कि डर और लालच कामाहौल बनाये रखने वालों को खुद सवालों सेबड़ा डर लगता है। उनको अपनी पोल खुल जानेका डर भी लगा रहता है। जिसकी मिसालआपने बाबा राम रहीम के चेलों की हरकतेंरिकॉर्ड कर करे पत्रकारोें की पिटाई के तौर परदेखी होगी। मिसाल के तौर पर व्यापारी को घाटेका डर छात्रों को फेल होने का डर औरत कोइज़्ज़त खोने का का डर और बीमार को मरनेका डर दिखाकर ही उनसे मनचाहा पैसा वसूलकिया जाता है। अजीब बात यह है कि कई बारमहिला को बदनामी का डर दिखाकर उसकीआबरू से खिलवाड़ किया जाता है। फिर भीइसका कारण उसकी आबरू बच जाना बतायाजाता है।

जिनके पास दुनिया मेें डरने का कोई कारण नहींहोता उनको मरने के बाद का डर दिखाया जाताहै। कमाल की बात यह है कि तंत्र मंत्र का ढांेगकरने वाले ओझाओं का सारा कारोबार ही डरसे चलता है। वे उूपरी हवा जिन्न भूत और बुरीआत्माओं के साये का डर दिखाकर धन दौलतही नहीं कई बार कुछ लोगों का सबकुछ लूट लेतेहैं। कहा जाता है कि अफ़वाहें डर को पर लगातीहैं। इससे डर हवा में उड़ने लगता है। अफ़वाहेंमूर्ख फैलाते हैं। उनको नफ़रत करने वाले घड़तेहैं। साथ ही अपना दिमाग इस्तेमाल न करनेवाले उनको चुपचाप स्वीकार कर लेते हैं।फासिस्ट शक्तियां अकसर अफवाहों का सहारालेती हैं। वे सबसे पहले मीडिया पर कब्ज़ाकरती हैं।

जैसाकि आजकल हो रहा है। आजकल नेता भीइन अफवाहों का खूब लाभ उठाने लगे हैं। वेदूसरे दलों के नेताओं को अपने दल में आने केलिये मजबूर करने को उनको सीबीआई जांचका डर दिखाते हैं। कुछ को भारी रकम कालालच देकर ख़रीद लेते हैं। अफवाहों से लोगडर जाते हैं। यह मनोविज्ञान है कि डरा हुआआदमी आपसे कभी सवाल नहीं पूछ सकता।सत्ताधरी यही चाहते हैं। आजकल देश में कहाजा रहा है कि मोब लिंचिंग से अल्पसंख्यक डरेहुए हैं। जब जगह जगह उनका मज़हब देखकरबीफ़ या देशद्रोह के बहाने उनको मारा जा रहा हैतो उनका डरना स्वाभाविक ही है। हैरत की बातयह है कि बहुसंख्यकों को अल्पसंख्यकों सेडराने का काम बड़ी तेज़ी से चल रहा है।

वजह पूरी दुनिया में मुसलमानों की छविआतंकवादी की बन गयी है। कुछ उनकेकट्टरपंथियों ने काम भी ऐसे ही किये हैं। इसकेपीछे अमेरिका और पश्चिमी देशों का क्या रोलहै। उसको पूरी तरह से नज़रअंदाज़ कर दियागया है। भारत में एक संस्था और राजनीतिकदल लंबे समय से बहुसंख्यक हिंदुओं का डराताआ रहा है कि अगर मुसलमानों को दबाकर नरखा गया तो ये देश का एक और बंटवारा करदेंगे। यह भी दावा किया जाता है कि मुसलमानोंकी आबादी तेज़ी से बढ़ रही है। यह भीबहकाया जाता है कि जल्दी ही मुसलमान देश मेंबहुसंख्यक हो जायेेंगे। फिर ये भारत को भीइस्लामी राष्ट्र बनाकर पहले की तरह हिंदुओं सेजज़िया वसूलेंगे।

जबकि ये बातें कोरा झूठ हैं। खुद भारत सरकारके जनगणना के ताज़ा आंकड़े इस अफवाह कोझुठलाते हैं। लेकिन बेचारे हिंदुओं को लगातारडराकर सत्ता में बैठे चालाक लोग कभीगोरखपुर अस्पताल कभी शामली रेल दुर्घटनाऔर तो कभी चंडीगढ़ में बाबा रामरहीम सेनिबटने के बहाने सैकड़ोें की तादाद में लोगों केमरने पर भी मुसलमानों से डराने का एक सूत्रीफार्मूला अपनाये हुए हैं। ऐसे ही मुसलमानों कोउनके कट्टरपंथी डराकर अकसर उकसाते रहतेहैं। जिससे बार बार टकराव दंगे और नफ़रतलगातार बढ़ती जा रही है। पता नहीं कितनानुकसान उठाकर सभी मज़हब के लोगों कीआंखे खुलेंगी जिससे वे सच को देख समझसकें।

मेरे बच्चे तुम्हारे लफ़्ज़ को रोटी समझते हैं,

ज़रा तक़रीर कर दीेजे कि इनका पेट भरजाये।

 

No comments:

Post a Comment