Monday, 14 August 2017

सेंसर बोर्ड

*सेंसर बोर्ड का काम क्या है?*

पहलाज़ निहलानी को शायद यह बात आजतक समझ में नहीं आई कि जब आप किसी संस्था के मुखिया बन जाते हैं तो आपको उदार, विनम्र और खुले दिमाग़ से काम लेना होता है।

सेंसर बोर्ड के मुखिया पहलाज़ निहलानीशायद इस बात को अभी तक भूल नहीं पा रहे हैं कि उनको भगवा विचारधारा की वजह से इस पद पर बैठाया गया है। हाल ही में उन्होंने नोबल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन कीडाक्यूमंेट्री फिल्म ‘दि आर्ग्यू मेंटेटिव’ को पासकरने से मना कर दिया। सबसे अजीब बात यहहै कि इसके लिये निहलानी ने जो कारण बतायेवे आम आदमी की समझ से भी निचले स्तर केहैं। उनका कहना है कि इस फिल्म में गुजरातगाय हिन्दुत्व और हिंदू इंडिया जैसे शब्दों काइस्तेमाल क्यों किया गया है? दरअसल ये शब्दसेन के द्वारा कार्नेल यूनिवर्सिटी में दिये गयेउनके भाषण का हिस्सा हैं। गाय की चर्चा उनकीएक बहस से ली गयी है।

हिंदुत्व का ज़िक्र इस संदर्भ में आया है। जब वहयह कहते हैं कि वो भारत को हिंदुत्व के चश्में सेनहीं देखते। सबको पता है कि सेन एक निष्पक्षऔर सेकुलर इंसान हैं। वह कई बार मालूम करचुके हैं कि क्या वजह है कि देश में जब भी हिंदूमुस्लिम तनाव होता है। इसका फायदा भाजपाको क्यों होता है? निहलानी को फिल्म केनिर्माता ने काफी समझाया कि ज़रूरी नहीं हरआदमी की विचार धारा संघ परिवार जैसी हीहो। निर्माता का कहना था कि लोकतंत्र कीबुनियाद ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर टिकीहै। अभिव्यक्ति का सीधा मतलब है कि कोईआप से सहमत और असहमत होने यानी दोनोंअधिकार रखता है।

जब निहलानी ने निर्माता के किसी तर्क औरतथ्य पर कान नहीं दिये तो उन्होंने इस फिल्मका ट्रेलर नेट की एक वेबसाइट पर पोस्ट करदिया। इससे सेंसर बोर्ड पर इस फिल्म को पासकरने का दबाव बढ़ गया है। निहलानी की भगवासोच की हालत यह है कि उन्होंने 2008 केअहमदाबाद विस्फोट पर बनी फिल्म ‘समीर’ मेंआये मन की बात शब्द को केवल यह सोचकरहटाने ताकीद कर दी कि कहीं इससे पीएम मोदीनाराज़ न हो जायें। क्या प्रधनमंत्री के रेडियो परयह प्रोग्राम इस नाम से शुरू कर देने पर शब्द हीपेटेंट हो गये कि कोई मन की बात शब्दों काइस्तेमाल ही नहीं करेगा? सेंसर बोर्ड ने फिल्मफिल्लौरी को जिस वजह से सर्टिफिकेट देने सेरोका वह कारण और भी हैरतअंगेज़ है।

बोर्ड का कहना है कि इस फिल्म मेें हीरो भूतनीसे डरकर हनुमान चालीसा पढ़ता है और भूतनीफिर भी नहीं भागती। इसलिये भूतनी के भागेबिना फिल्म पास करना भारतीय संस्कृति काअपमान होगा। निहलानी ने साफ कह दिया किनिर्माता भूतनी को भगाये या फिर हनुमानचालीसा का पाठ हटाये क्योेंकि भारतीयों कायह मानना है कि हनुमान चालीसा पढ़ने से हरहाल में भूत भूतनी को भागना ही होगा।पहलाज़ निहलानी की फिल्मों पर रोक की वजहसुनकर ऐसा लगता है कि सब निर्माताओं कोनिहलानी की पसंद को सर्वोपरि मानकर हीफिल्म बनानी चाहिये। ‘लिपिस्टिक अंडर मायबुर्का’ को उन्होंने लेडी ओरियेंटेड बताया साथही इस फिल्म में सपनों और फंतासियों पर भीएतराज़ दर्ज किया। उनका कहना है कि यहचीज़ें ज़िंदगी पर हावी नहीं होनी चाहिये।

नोटबंदी पर बनी बंगला फिल्म ‘शून्यौता’ भीरूकनी ही थी। बोर्ड किसी फिल्म में इंटरकोर्सशब्द को भी अवांछनीय मानता है। फिल्म ‘नामशबाना’ से बोर्ड ने संता बंता पर जोक औरशराब की बोतल तक निकलवा दी। निहलानी नेखुद पर संघी होने के आरोप लगने पर फिल्म इंदुसरकार को रोककर उसके निर्माता को कोर्टजाने को मजबूर किया। निहलानी को लेकरफिल्मी दुनिया में बढ़ते विवाद पर मोदी सरकारके प्रवक्ता वही घिसी पिटी सियासी दलील दे रहेहैं कि कांग्रेस के राज में अमृत नाहटा की फिल्म‘किस्सा कुर्सी का’ भी संेसर बोर्ड ने रोकी थी।साथ ही सलमान रश्दी की विवादित किताब‘सेटेनिक वर्सेज़’ और बग्लादेश की विवादितलेखिका तस्लीमा नसरीन पर कांग्रेस औरसेकुलर दलों के राज में बार बार रोक को भीमुद्दा बनाया जा रहा है।

मगर संघ बीजेपी और मोदी सरकार यह बातभूल रहे हैं कि कांग्रेस और सेकुलर दलों की उनहरकतों से आज क्या हालत हो गयी है? संघपरिवार को याद रखना चाहिये कि आज नहीं तोकल उनकी पोल ज़रूर खुलेगी कि वे देश को हरक्षेत्र में पीछे ले जाने ही होड़ मेें हिंदूवाद काकेवल नाटक कर रहे हैं। जनता यह बात अबधीरे धीरे समझने लगी है कि भाजपा मुसलमानोंका विरोध करके हिंदुओं या देश का कोई भलानहीं कर रही है। देश के प्रमुख बुध्दिजीवियोें सेलेकर रिटायर्ड वरिष्ठ अधिकारी सैनिक औरविदेशी विशेषज्ञ दो टूक जता रहे हैं कि मोदीसरकार बनने के बाद देश विकास और प्रगति मेंलगातार पीछे जा रहा है।

No comments:

Post a Comment