Saturday, 26 August 2017

3 तलाक़ का अंत

*तीन तलाक सुधार का अंत नहीं शुरुआत है!*
बहुमत से ही सही सुप्रीम कोर्ट ने आशा केअनुरूप एक साथ तीन तलाक़ पर रोक लगा दीहै। 1985 में भी सबसे बड़ी अदालत ने शाहबानों के केस में संवैधनिक और मानवीय आधार पर शाहबानों के पक्ष में एतिहासिकफैसला दिया था। लेकिन उस समय वोटबैंक के चक्कर में कांग्रेस की तत्कालीन राजीव सरकार ने उस फैसले को कानून बनाकर पलट दिया। लेकिन आज केंद्र में भाजपा की सरकार है।आज हालात बदले हुए हैं। दूसरी बात खुद मुस्लिम समाज का एक बड़ा वर्ग खुलकर सुप्रीमकोर्ट के फैसले के पक्ष में आ गया है। साथ ही सेकुलर दल भी फैसले के साथ दिखने को मजबूर लग रहे हैं। मुट्ठीभर कट्टरपंथी औरमौलाना न पहले मुस्लिम पर्सनल लॉ पर सुप्रीमकोर्ट द्वारा विचार करने के पक्ष में थे।

न ही आज हैं। लेकिन एक बड़ा परिवर्तन उनमेंभी देखने में आ रहा है कि वे खुलकर इस फैसलेका विरोध करने या सड़कों पर आंदोलन करनेका अल्टीमेटम देने से बच रहे हैं। ऐसा लगता हैकि वे कोई बीच का रास्ता निकालने की सोच रहेहैं। जिससे उनकी मुस्लिम समाज पर पकड़ भीपहले की तरह बनी रहे और वे सुप्रीम कोर्ट सेभिड़ने से भी बच जायें। लेकिन यह उनकीखुशफहमी होगी अगर वे ये मानकर चल रहे होंकि मामला यहीं ख़त्म हो जायेगा। दरअसल यहफैसला इंस्टेंट तीन तलाक का अंत नहीं बल्किमुस्लिम पर्सनल लॉ के ऐसे सभी प्रावधानों कोख़त्म करने की शुरूआत है। जो संविधानसमानता और मानवता की भावना के खिलाफजाते हों।

आप नोट कर लो जल्दी ही याचिकाकर्ता पीड़ितमहिलायें हलाला और मुस्लिम पुरूषों केबहुविवाह का मुद्दा सर्वोच्च अदालत के सामनेउठाने जा रही हैं। उधर भाजपा की मोदी सरकारइस फैसले के आलोक में विधि आयोग कीसमान नागरिक संहिता के लिये आने वालीसिफारिशों की प्रतीक्षा कर रही है। इस समयभले ही सरकार ने मौके की नज़ाकत को देखतेहुए इस बारे मेें कोई कानून बनाने की ज़रूरत सेमना कर दिया हो। लेकिन वह इस बारे में चुपबैठने वाली नहीं है। संघ उसको ऐसा कानून याकॉमन सिविल कोड उसके एजेंडे के हिसाब सेबनाने को हर हाल में मजबूर करेगा। इससे होगायह कि सरकार ऐसा करेगी तो सुप्रीम कोर्ट उसको नहीं रोकेगा और जैसा कि अब सुप्रीम कोर्टने किया है तो सरकार इस फैसले को नहींपलटेगी।

अगर कट्टरपंथी या चंद मौलाना इस बारे में कोईहंगामा करते भी हैं तो सरकार उसको आसानीसे अनदेखा कर देगी। इसकी वजह इस मामले मेंसेकुलर दलों का हिंदू वोट बैंक पहले हीखिसककर पूरी तरह भाजपा के पाले में चलेजाने से डरकर खामोश या तटस्थ बने रहनाहोगा। हमें लगता है कि यह एक सकारात्मकशुरूआत है। भले ही भाजपा पर मुस्लिम विरोधीहोने का आरोप हो लकिन इस मामले में वहसेकुलर दलों से अधिक प्रगतिशील औरआधुनिक नज़र आ रही है। आप चाहें तो इसकोकुछ मुसलमानों को गोरक्षकों के द्वारा पीटपीटकर मारने और मीट बंद करने की तरहभाजपा सरकार का मुसलमानोें को एक औरसबक सिखाने वाला बदले की भावना का कदमभी मान सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार ने तीन तलाक केखिलाफ अपनी मंशा पहले ही ज़ाहिर कर दी है।मुस्लिम संस्थाओं का दावा है कि तीन तलाक़उनके पर्सनल लॉ का एक अहम हिस्सा है।उनका यह भी कहना है कि पर्सनल लॉ उनकेमज़हब की ही आचार संहिता है। साथ साथ वेयह भी जता रहे हैं कि पर्सनल लॉ को संविधानसे मान्यता मिली हुयी है। देखने सुनने में उनकीबात एक हद तक ठीक ही नज़र आती है।लेकिन इसमें एक पेंच फंस गया है। इस्लाम केजानकारों का कहना है कि इस्लाम की बुनियादकुरआन पाक पर टिकी है। कुरआन पाक में एकसाथ कहीं भी तीन तलाक़ की इजाज़त नहीं दीगयी है। मुस्लिम उलेमा का कहना है कि उनकेलिये जितना अहम कुरआन पर चलना है।

उतना ही अमल शरीअत पर करना ज़रूरी है।उनका यह भी दावा है कि शरीयत मंे एक साथदी गयी तीन तलाक़ भी जायज़ करार दी गयी है।अब सवाल आता है कि फिर दुनिया के लगभगदो दर्जन मुस्लिम देशों ने इस तरह की तलाक परकानूनन पाबंदी क्यों लगा दी है? तो मज़हब केठेकेदारों का बड़ा रक्षात्मक जवाब होता है किअगर दुनिया के तमाम देश कुछ गलत कर रहे हैंतो क्या ज़रूरी है कि वे भी उस गुनाह में शरीकहो जायें? अब ज़ाहिर सी बात है कि इस्लामीमामले तो इस्लामी उलेमा ही तय करते रहे हैं।अगर सियासी हिसाब से न देखकर इस मामलेको सामाजिक और मानवीय आधार पर देखाजाये तो संविधान धर्मों की तरह लिंग के आधारपर कोई अंतर भारतीयोें में नहीं करता।

चाहे वो चंद मुस्लिम औरतें ही हों। लेकिन वे हीतीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गयी हैं।संविधान ही हमारे देश को सेकुलर स्टेट बनाताहै और संविधान ने ही सबको बराबर अधिकारदिये हैं। अगर हमें संविधान के हिसाब से देश कोचलाना है तो उसकी सारी बातों को माननाहोगा। ऐसा नहीं हो सकता कि मीठा मीठा गप्प।और कड़वा कड़वा थू। जब सती प्रथा पर रोकलगाई गयी थी। तब भी हिंदू धर्म को ख़तरे मेंबताया गया था। आज नहीं तो कल इस मुद्दे परकोई भी सरकार हो कट्टरपंथियों से दो दो हाथकरने ही पड़ेंगे।

0ऐसा लगता है शायद यह दौर ए तबाही है,

शीशे की अदालत है पत्थर की गवाही है।

दुनिया में कहीं ऐसी तमसील नहीं मिलती,

क़ातिल ही मुहाफ़िज़ है क़ातिल ही सिपाही है।

No comments:

Post a Comment