सेक्लयुर दल कब गिरेबान में झांकेगे ?
0धर्मनिर्पेक्षता को मुस्लिम तुष्टिकरण बनाने के आरोपी हिंदू साम्प्रदायिकता से करप्ट जातिवादी तरीके से नहीं लड़ सकते हैं!
जाने माने एंकर और संपादक शेखर गुप्ता ने 1995 में ही भारतीय राजनेताओं को एक चेतावनी दी थी। लेकिन ऐसा लगता है कि 22 साल बाद भी खासतौर पर सेकुलर कहे जाने वाले दलों ने उनकी बात पर कान नहीं दिये हैं। उन्होंने लंदन स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्टैटेजिक स्टडीज़ के लिये दो दशक पहले लिखा था कि भारत के बहुसंख्यकों में अल्पसंख्यकों वाला भाव आ गया है। आरएसएस और भाजपा हिंदुओं के दिमाग में बड़े जतन से यह बात बैठाने में कामयाब हो चुकी है कि कांग्रेस और सेकुलर कहे जाने वाले लगभग सभी दल धर्मनिर्पेक्षता के नाम पर अल्पसंख्यकों खासतौर पर मुसलमानोें को खुश करने वाली सियासत करते हैं।
इसके लिये सबूत के तौर पर हज सब्सिडी पीएम और प्रेसीडेंट सहित सीएम व मंत्रियों की ओर से होने वाली इफ़तार पार्टियां मुस्लिम संस्थानों को कानून और नियमों से छूट बढ़ता पाकिस्तानी आतंकवाद और पूरी दुनिया में मुसलमानों के गैर मुसलमानों पर कट्टर बर्बर हमले लंबे समय से गिनाये जाते रहे हैं। लेकिन पहले हिंदू इन बातों पर अधिक ज़ोर नहीं देते थे। इसके बाद गुजरात का सीएम रहते मोदी ने अपना एक नया मॉडल इन सब समस्याओं से निबटने के साथ ही विकास का तड़का लगाते हुए बहुसंख्यकों के सामने पेश किया। 2007 के बाद उन्होंने गुजरात में विकास के नाम पर बहुसंख्यकों के वर्चस्वाद का भावनात्मक और राष्ट्रवादी मुद्दा बहुत जोरशोर से उठाना शुरू कर दिया।
उन्होंने हिंदुओं को यह विश्वास दिलाया कि मुसलमानों की इफतार से परहेज़ कर और उनकी जाली वाली टोपी पहनने से साफ साफ मना कर चुनाव जीता जा सकता है। और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई और चलाई जा सकती है। साथ ही मोदी ने यह साबित कर दिखाया कि वोट ही नहीं मुसलमानों को सरकार में हाशिये पर रखकर केवल दिखावटी एक दो मुसलमानों को मंत्री बनाकर उनकी औकात बताई जा सकती है। फिर यह सिलसिला यूपी में उस समय और खुलकर सामने आया जब 20 फीसदी आबादी वाले मुसलमानों को भाजपा ने एक भी टिकट नहीं दिया। वैसे इसकी एक वजह यह भी थी कि मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देते हैं। जीत के बाद कट्टर हिंदूवादी छवि के एक महंत को सीएम जानबूझकर एक संदेश देने के लिये ही बनाया गया है।
यह अलग बात है कि अभी तक उन्होंने जो फैसले लिये हैं। वे जनहित में ही अधिक नज़र आ रहे हैं। इसके बावजूद नहीं बल्कि तमाम अन्य वजहों में से एक वजह यह भी थी कि हिंदू वोटों का ऐसा ध्रुवीकरण हुआ कि बीजेपी को दो तिहाई बहुमत मिला। इससे पहले यूपी में बारी बारी से मुसलमानों के वोटों से अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार चला चुकी सपा बसपा को यह बात नतीजे आने से पहले समझ में ही नहीं आई कि जिन मुसलमानों पर वे एक बार फिर से दांव लगा रही हैं। उनको मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने किंग मेकर की बजाये विलेन बना दिया है। पहली बार बहुमत की सरकार बनने पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी भी यह भूल गयीं थीं कि जिन पिछड़ों और दलितों के आधार वोट के बल पर वे सत्ता में आई हैं।
उनके बड़े हिस्से को हाशिये पर रखकर केवल यादव और जाटव को मलाई खिलाकर वे अपने ही पैरों पर अपने हाथों से कुल्हाड़ी मार रही हैं। सपा ने तो यादव की बजाये अपने परिवार तक ही सत्ता को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बदल दिया था। भ्रष्टाचार दोनों के कार्यकाल में चरम पर था। मुसलमानों को खुश रखने के लिये दिखावे के वे सारे काम किये जा रहे थे। जिनसे ऐसा लगता था कि हिंदू अल्पसंख्यक है और उसको उनके रहमो करम पर रहना होगा। मोदी और शाह ने मुसलमानों को यह साफ साफ मैसेज दे दिया है कि अब उनको बिना संविधान संशोधन और बिना भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किये चुपचाप सुरक्षित रहना है तो हिंदू वर्चस्व को स्वीकार करना ही होगा। कौन राज करेगा और कैसे राज करेगा यह मुसलमानों के वीटो पावर से तय नहीं होगा।
चुनाव जीतते ही अवैध बूचड़खानों के खिलाफ और एंटी रोमियो अभियान चलाकर उनको इसकी बानगी भी दिखा दी गयी है। विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस और सपा बसपा जैसी पार्टियों को हिंदुओं की नज़र में इतना बुरा बना दिया गया है कि वे अभी तो मुंह खोलने लायक भी नहीं हैं। मोदी के राष्ट्रवाद और सबका साथ सबका विकास व विकास सबका तुष्टिकरण किसी का नहीं नारे तक का कोई जवाब सेकुलर दलोें के पास उपलब्ध नहीं है। जहां तक मोदी की छवि की बात है। उसका मुकाबला करने वाला भी सेकुलर दलों के पास आज तक कोई नेता नहीं है।
राहुल गांधी नीतीश कुमार या ममता बनर्जी जैसे नेताओें के नेतृत्व में भाजपा के खिलाफ महागठबंधन बनाने को उतावले सेकुलर विपक्ष को पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिये कि वो कौन सी गल्तियां हुयीं जिससे आज हिंदू साम्प्रदाकियकता के घोडे़ पर सवार भाजपा अब हिंदू गौरव, राष्ट्रवाद और विकास की सबसे बड़ी दावेदार बन गयी है।
‘मेरे बच्चे तुम्हारे लफ्ज़ को रोटी समझते हैं,
ज़रा तक़रीर कर दीजे कि इनका पेट भर जाये।’
No comments:
Post a Comment