Wednesday, 19 April 2017

और कितने मशाल?

*कट्टरपंथी कितनी ‘मशाल’ और बुझायेंगे ?*

मौलानाओं ने बेक़सूर होने के बावजूद उसकी जनाज़े की नमाज़ पढ़ाने से मना कर दुनिया को ग़लत संदेश दिया!

पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में जिस मशाल खान की जान ली गयी थी। जांच के बाद साबित हुआ है कि उसने ऐसा कुछ किया ही नहीं था। हालांकि यह अलग बहस का मुद्दा है कि अगर वास्तव में मशाल ने ऐसा किया भी होता तो क्या उसकी हत्या भीड़ के हाथों जायज़ करार दी जा सकती थी? इसके साथ ही एक और बड़ा सवाल सामने आया है। वह सवाल यह है कि क्या कट्टरपंथी मौलाना ऐसी गैर कानूनी और गैर शरई हत्याओें को शह और सपोर्ट कर रहे हैं? तो इसका जवाब है कि हां। मशाल के गृहनगर स्वाबी में उसकी जनाज़े की नमाज़ पढ़ाने से स्थानीय सभी मौलानाओं ने दो टूक मना कर दिया था।
इसके बाद जब उसके परिवार की अपील पर मशाल के एक परिचित कर्मचारी ने जनाज़े की नमाज़ पढ़ाने की हामी भरी तो स्थानीय निवासियों ने मौलानाओं के इशारे पर उस कर्मचारी का भारी विरोध कर दिया। नोबल शांति पुरस्कार विजेता मलाला ने इन हालात को पाकिस्तान के लिये आतंक और डर फैलाने वाला बताया है। मलाला का कहना है कि मशाल खान वली खान यूनिवर्सिटी में पढ़ता था। वह अहमदिया समुदाय का था। मशाल पत्रकारिता संकाय का छात्र था। मलाला का कहना है कि ईशनिंदा तो एक बहाना है। पाकिस्तान में तालिबानी सोच के कट्टरपंथियों को जिसको मारना है। उसको हर हाल में मारना है। तालिबान अहमदी और शिया मुसलमानों को मुसलमान ही नहीं मानता।
वह पाकिस्तान का खुदाई फौजदार बना हुआ है। जिसके सामने सरकार पुलिस और सेना तक की भी नहीं चलती। खै़बर पख़्तूनवा के चीफ़ मिनिस्टर परवेज़ खटक का कहना है कि अव्वल तो मशाल खान की फेसबुक वॉल और स्मार्ट फोन से जांच में कोई भी ऐसा कंटैन्ट नहीं मिला है। जिससे यह साबित हो कि उसने ईशनिंदा कानून को तोड़ा है। दूसरे अगर उसने कानून के खिलाफ कोई काम किया भी है तो इसके लिये सरकार कोर्ट में केस चलाकर जुर्म साबित होने पर उसको सज़ा देने के लिये मौजूद है। अगर भीड़ कानून हाथ में लेकर बिना किसी वकील और बिना किसी दलील के खुद शक या अफवाह पर लोगों को सज़ा देने लगेगी तो हम एक बार फिर से जंगल युग में खुद को पायेंगे।
सीएम खटक ने कहा है कि पाकिस्तान में इस तरह का जंगल राज आगे और नहीं चलने दिया जा सकता। मशाल खान के मामले की न्यायिक जांच कराई जायेगी। इस केस को हाईकोर्ट को सौंपा जायेगा। मशाल खान की हत्या करने वाली भीड़ में चाहे कोई कितना ही ताकतवर और रसूख वाला आदमी शामिल रहा हो उसको उसके जुर्म की सज़ा हर हाल में दी जायेगी। आपको याद होगा पाकिस्तान में इस तरह के फर्जी आरोप लगाकर लोग अपनी निजी दुश्मनी निकालते रहते हैं। यह काला कानून जनरल ज़िया उल हक़ ने अपनी काली करतूत छिपाने के लिये कट्टरपंथियों को अपने पक्ष में कर जनता का दिमाग वास्तविक मसलों से हटाने के लिये बनाया था।
ईश निंदा कानून के बनने के बाद अब तक 65 लोग भीड़ ने खुद मौत के घाट उतार दिये हैं। इन लोगों में पंजाब के गवर्नर सलमान तासीर भी शामिल हैं। उनको उनके ही सुरक्षाकर्मी मुमताज़ क़ादरी ने गोली मारी थी। सलमान तासीर पर आरोप था कि वे इस काले कानून को खत्म करने के लिये सरकार पर दबाव बना रहे थे। इसके बाद जब कादरी को कोर्ट में पेश किया गया तो वहां पढ़े लिखे समझे जाने वाले कट्टरपंथी वकीलों ने उस पर फूल बरसाये थे। इससे पता चलता है कि पाकिस्तान में कट्टरपंथ की जड़ें कितनी मज़बूत हैं।

No comments:

Post a Comment