Wednesday, 8 March 2017

यू पी चुनाव के बयान बहादुर

*यूपी चुनाव: बयानबहादुरों की वजह से ये कहां आ गए हम?*

 

 

 

यूपी चुनाव का अंतिम दौर पूरा हो चुका है। चुनाव से पहले जो नेता अपनी पार्टी को 300 सीटें मिलने का दावा कर रहे थे, अब वे चुनाव ख़त्म होते-होते जनता से त्रिशंकु विधानसभा न बनाने की अपील करने लगे थे। पीएम मोदी ने सबसे पहले यूपी को जाति और धर्म की राजनीति से निकालकर विकास को मुद्दा बनाने बनाने का साहसिक फैसला किया था। एक राउंड के वोट पड़ने के बाद सपा-कांग्रेस गठबंधन और अखिलेश के विकास का मुद्दा BJP पर भारी पड़ते देख सबसे पहले हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण का खेल उन्होंने ही शुरू किया।

हालांकि, ऐसा नहीं है कि अन्य दलों के नेताओं ने प्रचार में अपना स्तर बनाए रखा हो। लेकिन पीएम होने की भी अपनी एक अलग मर्यादा होती है। हालत यह हो गई कि मोदी जी ने इलाहाबाद में प्रशासन की बिना अनुमति के ही रोड शो कर डाला। इतना ही नहीं, उत्तराखंड के सीएम ने भी उन पर बिना प्रशासन की अनुमति के जनसभा करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने बिना जांच पूरी हुए ही हुईं रेल दुर्घटनाओं का आतंकी कनेक्शन चुनाव में वोट हासिल करने के लिये अपनी तरीके से इस्तेमाल करने में भी कोई गुरेज़ नहीं किया।

उन्होंने लोकतंत्र की भावना के खिलाफ एक तरह से मतदाताओं को दबाव में लेने के लिए एक बार फिर दिल्ली और बिहार की तरह यह कुतर्क रखा कि विकास के लिए केंद्र और राज्य में एक ही दल की सरकार होना ज़रूरी है। जो भाजपा अब तक केंद्र और राज्य के चुनाव नतीजों को एक दूसरे से जोड़ने पर भी ऐतराज़ करती रही है, वह उड़ीसा और महाराष्ट्र के निकाय चुनाव के अपने पक्ष में आये परिणामों को भी नोटबंदी पर जनता की मुहर बताने में लग गई।

इस दौरान आंकड़ों की बाज़ीगरी से कम होने जा रही जीडीपी के भी बढ़ने का दावा किया गया। इतना ही नहीं, यूपी में वोटर्स से यह कहकर भी बीजेपी नेताओं ने वोट मांगे कि आने वाले समय में पार्टी को राज्यसभा में बहुमत और प्रेजिडेंट के चुनाव में राज्य में जीत की बहुत भारी ज़रूरत है। हद तो तब हो गई जबकि मोदी के साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय प्रेजिडेंट अमित शाह ने बीजेपी विरोधी दलों को आतंकवादी कसाब का समर्थक, बीएसपी को बहनजी सम्पत्ति पार्टी करार दे दिया।

अखिलेश पर पिता को वनवास देने का आरोप लगाया गया तो वहीं राहुल गांधी को नारियल के जूस के नाम पर घेरा गया।

उधर, सपा-कांग्रेस और बसपा ने भी मोदी पर निशाना साधा। बीजेपी को भारतीय जुमला पार्टी कहा। मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 65 साल के बूढ़े को कौन गोद लेगा? कुल मिलाकर देखा जाए तो चुनाव प्रचार के स्तर को गिराने में किसी ने भी कोर-कसर नहीं छोड़ी। राजनेताओं ने यह भी लिहाज़ नहीं किया कि जहां मोदी के इस तरह के बयानों से उनकी गरिमा अपने आप ही गिर रही है, कम से कम उनको प्रधनमंत्री पद की गरिमा बनाए रखने के लिये मोदी पर इस तरह के शाब्दिक हमले नहीं करने चाहिए थे।

लेकिन यहां तो होड़ यह थी कि चाहे जितना ही नीचे गिरना पड़े, कोई किसी से पिछड़ना नहीं चाहता था। हद तो तब हो गई जब भाजपा के छुटभैया नेताओं ने दो कदम और आगे बढ़कर मुसलमानों को मरने के बाद अपने आप शव जलाने का फरमान जारी कर दिया। एक बड़बोले बीजेपी नेता ने तो यहां तक कह दिया कि अगर बीजेपी जीती तो दो-चार मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में कर्फ्यू ज़रूर लगेगा। इसका नतीजा यह हुआ कि पहले दौर में 64 प्रतिशत वोटिंग गिरकर 57 फीसदी तक आ गई।

No comments:

Post a Comment