Thursday, 16 March 2017

ईवीएम नहीं माया की सोच में खराबी?

 

 

 

*0मुस्लिम साम्प्रदायिकता+हिंदू जातिवाद=हारे*
*0हिंदू साम्प्रदायिकता+विकास का दावा=जीते!*

यूपी में जहां बीजेपी गठबंधन की 325 सीट जीतकर बंपर जीत हुयी है। वहीं मात्र 19 सीटों तक सिमट जाने से बसपा की सबसे शर्मनाक हार हुयी है। हालांकि सपा+कांग्रेस गठबंधन की हार भी 54 सीटों के हिसाब से सम्मानजनक नहीं है। लेकिन अखिलेश यादव ने लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान करते हुए इस दुखद हार को जनादेश के तौर पर स्वीकार कर लिया है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अभी भी अहंकार और नादानी में अपने गिरेबान में झांकने और आगे से अपनी सियासत को सुधारने की बजाये इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी इवीएम में गड़बड़ी का बड़ा संगीन आरोप लगा दिया है। हालांकि चुनाव आयोग ने उनकी शिकायत को नकार दिया है। लेकिन वे अब इसके खिलाफ़ आंदोलन और कोर्ट जाने की चेतावनी दे रही हैं। कम लोगों को पता होगा कि चुनाव से पहले इवीएम को बूथवाइज़ तैयार करते हुए सभी दलों के प्रत्याशियों की मौजूदगी में रेंडम तरीके से 5 प्रतिशत मशीनें चुनी जाती हैं।

इसके बाद उनमें से प्रत्येक में 1000 वोट डालकर उनका नतीजा हाथोहाथ प्रिंट किया जाता है। इसके बाद जब सब दलों के नेता संतुष्ट हो जाते हैं। तब ही इवीएम का इस्तेमाल होता है। इतना ही नहीं बूथ पर मौजूद सियासी दलों के पोलिंग एजेंटों को भी मतदान शुरू होने से पहले ‘मोक पोल’ करके परिणाम चैक कराये जाते हैं। दावा किया जाता है कि अगर इवीएम में ब्लू टूथ वाली छोटी चिप लगा दी जाये तो उसको मोबाइल से ऑप्रेट कर वोटिंग में गड़बड़ी की जा सकती है।

लेकिन चुनाव आयोग का दावा है कि इस तरह से हर बूथ की मशीन के लिये एक मोबाइल चाहिये जो लाखों इवीएम पर गुप्त नहीं रह सकता। इवीएम को हैक करने की भी चर्चा हो रही है। लेकिन जब तक इवीएम में नेट न चलता हो यह हैक हो ही नहीं सकती। हालांकि इवीएम में हेरफेर तो फिर भी संभव है। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि लाखों इवीएम में ऐसा करना लगभग असंभव है। समय समय पर बीजेपी सहित आम आदमी पार्टी भी इवीएम पर शक जता चुकी है।

सुप्रीम कोर्ट इसके लिये वीवीपीएटी यानी वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रॉयल का आदेश चुनाव आयोग को पहले ही दे चुका है। इसके ज़रिये मतदाता के वोट देने के बाद इवीएम से एक प्रिंटेड पर्ची निकलती है। जिससे वोटर को दिख जाता है कि उसने जिस प्रत्याशी को वोट दिया है। वह पर्ची पर उसी को गया है। इस पर्ची को पोलिंग पार्टी रिकॉर्ड के तौर पर रखती है। बाद में विवाद या शक होने पर प्रिंटेड पर्ची और इवीएम के वोट का ब्यौरा मिलाकर सत्यापन किया जा सकता है।
हालांकि यह तरीका भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। इसको इस बार चुनाव में अपनाया भी नहीं जा सका है। लेकिन आपको किसी न किसी तरीके पर तो भरोसा करना ही होगा। *बसपा सुप्रीमो ने अपने आरोप के पक्ष में देवबंद सीट के नतीजे को आधार बनाया है। उनका सवाल है कि देवबंद मुस्लिम बहुल सीट है तो वहां बीजेपी कैसे जीत गयी? क्या मुसलमान भाजपा को इतने वोट दे सकते हैं? बात दमदार लगती है लकिन इस सीट के आंकड़े ग़लत दिये जा रहे हैं।*

*दावा किया गया है कि इस सीट पर 70 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता है। सच यह है कि देवबंद सीट पर मुसलमान मतदाता 45 परसेंट हैं। यहां 1952 से केवल दो बार ही मुस्लिम विधायक चुने जा सके हैं। एक बार 1977 में जनता पार्टी के मुहम्मद उस्मान और दूसरी बार हाल ही में 2016 के उपचुनाव में माविया अली एमएलए बने थे। अब देवबंद में इस बार हुए चुनाव पर एक नज़र डालते हैं। यहां बीजेपी के बृजेश सिंह 101977 वोट लेकर जीते हैं। बसपा के माजिद अली को दूसरे नंबर पर रहकर 72654 वोट मिले हैं।*

*तीसरे स्थान पर सपा के माविया अली 55278 वोट पाकर रहे हैं। यानी सपा बसपा के वोट जोड़े जायें तो 127932 हो जाते हैं। दरअसल यह इवीएम की गड़बड़ी नहीं है। मुस्लिम वोट दो जगह बंट गया है। जबकि हिंदू वोट एकजुट होकर बीजेपी को मिला है। इसमें बसपा का बेस वोट दलित भी काफी बड़ी तादाद में भाजपा के पाले में चला गया है। उधर सपा बसपा को बड़ी तादाद में हिंदू ने वोट नहीं दिया हैै।* अब सवाल उठता है कि फिर गड़बड़ी कहां है? तो वो मायावती की सोच में है। मतदान के आंकड़ों से पता चलता है।

पूरे यूपी में बसपा को 22.20 परसंेट वोट मिले हैं। लेकिन इस बार उनकी सोशल इंजीनियरिंग नाकाम हो गयी है। सबको पता है कि बहनजी अपनी पार्टी का सिंबल करोड़ों रूपयों में बेचती हैं। वे एक बार मुलायम सिंह को धोखा देकर चोर दरवाजे़ से सीएम बनीं तो तीन बार बीजेपी के सपोर्ट से सीएम बनीं। इसका नतीजा यह हुआ कि उनके आधार वोट दलित खुद भी बीजेपी से सहानुभूति रखने लगे हैं। कई सीटों पर जहां उनको लगता है कि अन्य जातियों के वोट बसपा को नहीं मिल रहे वहां वे सपा या अन्य को हराने के लिये भाजपा के साथ चले जाते हैं।

इस बार बहनजी के 97 उम्मीदवार उतारने के बावजूद मुसलमानों ने भी अपने मुसलमान प्रत्याशी को साम्प्रदायिक या बीजेपी हराओ के आधार पर सपोर्ट करने से किनारा कर लिया। इसके साथ ही गैर दलित हिंदू उम्मीदवार भी हाथी को अपनी बिरादरी के वोट नहीं दिला सके। इसकी एक सबसे बड़ी वजह यह भी सामने आई कि बहनजी टिकट सबको बेचती हैं। वोट भी सबके ले लेती हैं। लेकिन सरकार बनने पर केवल दलितों के लिये काम करती हैं। ऐसे ही आरोप सपा सरकार पर भी यादवों को ही हर क्षेत्र में लाभ दिलाने के लगते रहे हैं।

इसका नतीजा यह हुआ है कि गैर जाटव और गैर यादव हिंदू समाज को भाजपा अपने साथ जोड़ने में कामयाब हो गयी है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि इस चुनाव में मुस्लिम साम्प्रदायिकता + हिंदू जातिवाद को हराकर हिंदू साम्प्रदायिकता +मोदी के विकास के दावे को गैर मुसलमानों ने भरोसेमंद मानकर जिता दिया है।

अब यह तो समय ही बतायेगा कि मायावती इवीएम की बजाये अपनी इस जातिवादी स्वार्थी टिकट बेचने के सियासी कारोबार की और मुसलमानों को बीजेपी के आने का खौफ दिखाकर एक तरह से ब्लैकमेल कर आगे भी वोट लेने का रास्ता छोड़कर अपनी सोच की गड़बड़ी ठीक करती हैं या अभी भी शॉर्टकट से पहले की तरह सरकार बनाने के लिये 5 से 10 साल मोदी से जनता के मोहभंग होने का लंबा इंतज़ार करती हैं। बहनजी के लिये-

*दूसरों पर तब्सरा जब किया कीजिये,*
*आईना सामने रख लिया कीजिये।*

No comments:

Post a Comment