माना एसपी पक्षपाती पर बीजेपी निष्पक्ष है क्या ?
यूपी चुनाव के आधे से अधिक चरण पूरे हो चुके हैं। जिनमें आधे से अधिक सीटों पर वोट भी पोल हो चुके हैं। इसके साथ ही तीनों मुख्य दल सपा कांग्रेस गठबंधन, बसपा और भाजपा अपनी अपनी जीत पक्की न देखकर विकास और सकारात्मक मुद्दो से भटक चुके हैं। इसकी शुरूआत वैसे तो पीएम मोदी ने फतेहपुर की रैली में की थी।
लेकिन बसपा सुप्रीमो काफी पहले से अपने दलित वोटबैंक के साथ इस बार सवर्ण मतदाता न जुड़ते देख खुलेआम मुसलमानों को भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के नाम पर हाथी पर मुहर लगाने के लिये आमंत्रित नहीं बल्कि सीधे सीधे आतंकित सा कर रही हैं। उनको यह नहीं पता बीजेपी के सत्ता में आने से जितनी दिक्कत मुसलमानों को होती है। उससे कई गुनी दलितों को होती है।
इसका नमूना भाजपा सरकारों वाले राज्यों में दलितों के साथ आयेदिन होने वाली उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं के रूप में देखा जा सकता है।
बहनजी को यह बात कौन समझाये कि अगर भाजपा धर्म के नाम पर हिंदू वोटों का ध्रुवीकरण करती है तो बसपा सहित सारे सेकुलर दल आसमान सर पर उठाने लगते हैं। लेकिन अपनी जाति और अल्पसंख्यक साम्प्रदायिकता का ख़तरनाक चुनावी मिश्रण तैयार करने से भी जवाबी हिंदू साम्प्रदायिकता को ही पर लगते हैं।
ऐसे ही सपा जब मुसलमानों के नाम पर कुछ योजनायें चलाती है तो इससे हिंदू समाज को यह समझाने में भाजपा को मदद मिलती है कि देखो बहुसंख्यकों की कीमत पर अल्पसंख्यकों का तुष्टिकरण हो रहा है।
मिसाल के तौर पर मदरसों को मिलने वाली ग्रांट और इमामों को वेतन देने की चर्चा हो या कब्रिस्तान की चारदीवारी और मुस्लिम लड़कियों को हायर एजुकेशन के लिये दिये जाने वाले 30 हज़ार रू. हों। हमारा कहना तो यह है कि चुनाव में ही नहीं किसी भी दल की सरकार बनने के बाद किसी भी जाति या धर्म विशेष के लिये कोई भी विशेष योजना नहीं चलाई जानी चाहिये।
हालांकि हर देश और राज्य में अल्पसंख्यकों के लिये इस तरह की स्कीमें पहले से इसलिये चलती रही हैं क्योंकि उनमें कम होने की वजह से संसाधनों के न्यायपूर्ण बंटवारे को लेकर सदा एक भय बना रहता है। लेकिन भाजपा ने इसे तुष्टिकरण का प्रचार करके इतना बदनाम कर दिया है कि इससे न केवल जवाबी हिंदू ध्रुवीकरण का उसे लाभ मिलने लगा है।
यहां तक कि इस तरह के लगातार झूठे प्रोपेगंडे से दंगे तक भड़कने लगे हैं। इसका एक हल यह है कि योजनाओं का आधार गरीबी और दलित पिछड़े बनाये जा सकते हैं।
जिसको हमारे संविधान ने भी मान्यता देते हुए इस आधार पर आरक्षण भी दिया हुआ है। अब मेरे मन में सबसे बड़ा सवाल जो उठ रहा है। वह यह है कि क्या सपा बसपा पर जाति धर्म के आधार पर पक्षपात करने का आरोप लगाने वाली भाजपा खुद निष्पक्ष सरकार चलाती है? चाहे केंद्र सरकार हो या भाजपा की राज्य सरकारें, अगर आप उनका रिकॉर्ड देखें तो न तो वे जाति व भ्रष्टाचार के मामले में दूध की धुली हैं और न ही वे धर्म के आधार पर पक्षपात के आरोपों से बची हुयी हैं।
भाजपा जिसे आरएसएस अपने हिसाब से चलाता है। व्यवहार में सवर्ण जातियों को हर मलाईदार जगह फिट करने में कई बार रंगे हाथ पकड़ी जाती रही है। गुजरात मोदी के सीएम रहते संघ परिवार का मॉडल राज्य रहा है। सबको पता है कि वहां 2002 के दंगों से लेकर फर्जी एनकाउंटर तक में मुसलमानों के साथ भाजपा का कितना खुला पक्षपात सामने आया है?
इतना ही नहीं मक्का मस्जिद हो समझौता एक्सप्रैस बम विस्फोट या मालेगांव धमाका, उनमें जो भी हिंदू आतंकवादी आरोपी थे।
उनको एक सुनियोजित योजना के तहत आरएसएस और भाजपा की सरकारें बारी बारी से बचाने का अभियान चला रही है। यह सब कुछ इतने दुस्साहस और खुलेआम किया जा रहा है कि इन मामलों की सरकारी वकील तक ने यह बात सार्वजनिक कर दी थी कि उन पर साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित को गैर कानूनी तरीके से बचाने का मोदी सरकार की जांच एजेंसियां दबाव बना रही हैं। इतना ही नहीं गुजरात में भी दंगों और फर्जी एनकाउंटर के हिंदू आरोपियों को एक एक कर नियम कानून ताक पर रखकर ज़मानतें दी जा रही हैं।
मुस्लिम तुष्टिकरण का रोना रोने वाली भाजपा ने यूपी के चुनाव में 20 फीसदी आबादी वाले मुस्लिम समाज के एक भी आदमी को अपना केंडीडेट तक नहीं बनाया है। इसके उलट जिस आदमी ने भारत सरकार की मुंबई सीरियल बम विस्फोट मामले में अपने परिवार से बगावत करके आरोपियों को सज़ा दिलाने में मदद की और उसको देश वापस लाने के लिये वायदा माफ गवाह बनाने का झांसा दिया गया। उस याकून मेमन को रातो रात देश के सारे सेकुलर दलों बुद्धजीवियों और मानवतावादी संगठनों के विरोध के बावजूद फांसी पर चढ़ा दिया गया।
ऐसे एक नहीं अनेक मामले हिंदू आरोपियों के पक्ष और मुस्लिमों के खिलाफ पूर्वाग्रह से लिये जाने के यहां थोक में गिनवाये जा सकते हैं। इससे ऐसा लगता है कि मोदी भाजपा और संघ का असली मकसद मुस्लिमों के तुष्टिकरण के बहाने अपने हिंदू पक्षपात को जारी रखना है।
*दूसरों पर तब्सरा जब किया कीजिये,*
*आईना सामने रख लिया कीजिये।।*
No comments:
Post a Comment