भली लगे या बुरी

*भाजपा नेताओं की बौखलाहट?*
इक़बाल हिन्दुस्तानी Thursday February 02, 2017
Gold: 5530
टाइम्स पॉइंट्स
5530 पॉइंट्स के साथ इक़बाल हिन्दुस्तानी बन गए हैं टाइम्स पॉइंट्स प्रोग्राम में गोल्ड मेंबर । टाइम्स पॉइंट्स के बारे में और जानने के लिए यहां क्लिक करें।


0


जिस भाजपा की केंद्र और 9$4 राज्यों में सरकार है। वह आने वाले 5 राज्यों के चुनाव में पंजाब व गोवा में आम आदमी पार्टी और खासतौर पर यूपी में सपा कांग्रेस गठबंधन की चुनौती से इतना बौखला जायेगी। यह किसी ने सोचा भी नहीं होगा। लेकिन बीजेपी के नेता यहां जो बयान दे रहे हैं। उससे उनकी निराशा हताशा और बौखलाहट साफ पता लग रही है। अपनी भड़काउू बयानबाज़ी से नेशनल लेविल पर पहचान बनाने वाले केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान का कहना है कि मुलायम सिंह ने यूपी की सियासत में साम्प्रदायिकता को बढ़ाया है। बालियान यहीं नहीं रूके। उन्होंने अपनी कुंठा यह कहकर निकाली कि सिंह अब मरने ही वाले हैं।
अगर यही बात कोई सपा नेता जवाबी तौर पर अटल जी के बारे में कहता तो भाजपा क्या चुप बैठती? बालियान को यह भी शर्म नहीं आई कि उनकी पार्टी खुद साम्प्रदायिकता और राम मंदिर आंदोलन के बल पर 2 सीटों से आज 282 सीटों तक लोकसभा में पहुंची है। साथ ही वह खुद दंगों के आरोपी हैं। मुज़फ्फरनगर दंगों के दूसरे आरोपी भाजपा नेता और विधायक संगीत सोम पिछले दिनों दंगोें की आपत्तिजनक भड़काउू सीडी लोगों को दिखाकर वोट मांग रहे थे। उनके खिलाफ चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज कराई है। इससे पहले भाजपा नेता साक्षी महाराज खुलेआम मुसलमानों के खिलाफ ज़हर उगलने के आरोप में चुनाव आयोग द्वारा हड़काये जा चुके हैं।
उनके खिलाफ भी चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। दंगों के ही एक और आरोपी भाजपा विधायक सुरेश राणा का दावा है कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो मुरादाबाद और देवबंद सहित आसपास के मुस्लिम बहुल ज़िलों में कफर््यू ज़रूर लगवायेंगे। राणा भाजपा के शायद इतिहास में पहले नेता होेंगे जो कफर््यू को अपनी उपलब्धि के तौर पर पेश कर रहे हैं। या उनकी मंशा इस तरह से मुसलमानों को पुलिस और पीएसी से मेरठ के हाशिमपुरा व मलिायाना की तरह सबक सिखवाने की होगी। लेकिन हैरत की बात यह है कि ऐसा करने से गैर मुस्लिमों को कोई परेशानी या नुकसान नहीं होगा? इसकी गांरटी कौन ले सकता है?
उधर बिजनौर में भाजपा ने जिस महिला को टिकट दिया है। उसके पति पर बिजनौर में दंगा भड़काने का मामला दर्ज है। अजीब बात यह है कि इस सीट पर चुनाव प्रचार के लिये खुद पीएम मोदी आने वाले हैं। इससे विपक्ष के इस आरोप को बल मिलता है कि मोदी खुद इस तहर की उग्र हिंदूवादी और दंगों की सियासत करते रहे हैं। इसीलिये वे इस तरह के अभियान को और बढ़ावा दे रहे हैं। इससे पहले भाजपा नेता विनय कटियार कांग्रेस की प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं। वे बार बार मुसलमानों और मदरसों के साथ ही दारूल उलूम देवबंद पर भी बहुत ख़राब और बेबुनियाद आरोप लगा चुके हैं। उनकी औकात भाजपा में दलित नेता की बजाये इस तरह के ज़हरीले बोलों पर ही टिकी लगती है।
भाजपा सांसद हुकम सिंह कैराना से कथित हिंदू पलायन को कानून व्यवस्था की बजाये मुस्लिम अपराधियों के आतंक का मुद्दा बनाने की नाकाम कोशिश पहले ही कर चुके हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रमुख अमित शाह खुद 2014 में लोकसभा चुनाव में चुनाव आचार संहिता के एक मामले में चुनाव आयोग द्वारा कराई गयी एक रपट में नामज़द हुए थे। इतना ही नहीं भाजपा नेताओं के कुछ विवादित मामले और भी सामने आये हैं। जो मुझे इस टाइम याद नहीं आ रहे हैं। दूसरी तरफ भाजपा अख़बारों में विकास और यूपी को आगे ले जाने के झूठे वादे कर रही है। क्या इससे यह नहीं माना जाना चाहिये कि भाजपा विकास पर चुनाव नहीं लड़ सकती क्योंकि उसने किसी राज्य या केंद्र में विकास किया ही नहीं है।
No comments:
Post a Comment