Sunday, 26 February 2017

तारिक फ़तेह की शैतानी...

*तारिक़ मियां ऐसे नहीं होगी फ़तेह!*

 

 

 

तारिक फतेह पाकिस्तान के मूल नागरिक हैं। अब उन्होंने कनाडा की नागरिकता ले ली है। आजकल वे भारत के एक टीवी चैनल पर फतेह का फ़तवा नाम से प्रोग्राम चला रहे हैं। सलमान रूशदी और तस्लीमा नसरीन के बाद वे शायद तीसरे मुसलमान हैं। जो मुसलमानों की नज़र में विलेन बनते जा रहे हैं। जश्ने रेख्ता प्रोग्राम में उनका कुछ लोगों ने ज़बरदस्त विरोध किया। इतना ही नहीं उनको प्रोग्राम छोड़कर जाने के लिये मजबूर कर दिया गया। इससे पहले उनके प्रोग्राम पर रोक लगाने के लिये एक याचिका भी कोर्ट में दाखिल की जा चुकी है।

हम समझते हैं कि जिस तरह तारिक को अपनी बात कहने का हक है। उसी तरह उनके विचारों से सहमत न होने, उनके विचारों का विरोध करने और उनके प्रोग्राम पर रोक लगाने के लिये कानून का सहारा लेने का उन मुसलमानों को भी संवैधानिक अधिकार है। जो उनसे सहमत नहीं है। लेकिन बात इतनी ही रहती तो कोई विवाद नहीं होता। अब समस्या यह आ रही है कि एक तरफ तारिक का मकसद साफ नहीं है कि वे चाहते क्या हैं? उनके प्रोग्राम का नाम ही गलत है।

वजह वे कोई मुफ़ती तो है नहीं। फिर प्रोग्राम का नाम फतेह का फ़तवा क्यों रखा गया? इसी से झलक रहा है कि तारिक और उस मोदी के अंधभक्त चैनल की नीयत मुसलमानों का सुधार नहीं बल्कि उनको चिढ़ाना और लज्जित करना ही अधिक है। तारिक को खुद मुस्लिम होने की वजह से यह बात तो कम से कम पता होगी कि जिस डाक्टर पर मरीज़ का भरोसा नहीं होता वह उससे इलाज नहीं कराता। ऐसे ही जिस वकील पर विश्वास नहीं होता आदमी उस पर अपना केस लेकर नहीं जाता।
यहां तक कि कानून भी इस बात की इजाज़त देता है कि अगर आपको किसी जज की निष्पक्षता पर यकीन नहीं है तो आप अपना मुकदमा किसी दूसरे जज की अदालत में भेजने की गुजारिश कर सकते हैं। दरअसल मुसलमानों को लगता है कि तारिक संघ परिवार के हाथों में खेल रहे हैं। उनके हावभाव भाषा शैली और आचार व्यवहार मुसलमानों को लेकर बेहद आक्रामक और ज़लील करने वाला है। सवाल यह है कि ऐसे आदमी की बात मुसलमान कैसे संजीदगी से सुनेगा?

मिसाल के तौर पर जब आरएसएस मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से छुटकारा दिलाने का दावा उनके समान अधिकार की रक्षा के नाम पर करता है तो मुसलमान उनसे गुजरात और अन्य राज्यों में दंगों के दौरान की गयी बलात्कार और वहशी हरकतों को भाजपा की सरकारों द्वारा जानबूझकर ना रोक पाने की साज़िश पर सवाल पूछता है। हम यह तो मानते हैं कि मुसलमानों को कट्टरपंथ जहालत और बात बात पर उग्रता का रास्ता छोड़कर विकास प्रगतिशीलता शिक्षा और आपसी मेल मिलाप के लिये दूसरे मज़हब के लोगों के साथ मिलजुलकर रहना चाहिये।
लेकिन यह काम तभी हो सकता है। जब आप मुसलमानों के दिल में हमदर्दी और मुहब्बत का जज़्बा पैदा कर सकें। सेकुलर और उदार मानवतावादी यह काम काफी बेहतर ढंग से कर सकते हैं। फ़तेह की हार तो उसी दिन हो चुकी हैै। जिस दिन से उनको मुसलमानों ने अपना दुश्मन वन मानना शुरू कर दिया। हमें लगता है कि मुसलमानों को भी यह सोचना चाहिये कि वे तारिक फ़तेह को नाम और दाम कमाने में अंजाने में मदद तो नहीं कर रहे हैैं? तारिक को कानून के दायरे में अपने प्रगतिशील और तार्किक विचार व्यक्त करने के लिये उनके हाल पर छोड़ दिया जाना चाहिये। तारिक से असहमत होते हुए भी मुसलमानों को उनके विरोध में कोई गैर कानूनी हरकत नहीं करनी चाहिये। लेकिन इतना तय है कि तारिक जैसे अतिवादी मुसलमानों को ऐसे बदल नहीं सकते।

*उसके होंठों की तरफ़ ना देख वो क्या कहता है,*
*उसके क़दमों की तरफ़ देख वो किधर जाता है।*

No comments:

Post a Comment