Wednesday, 1 February 2017

मुस्लिम तुष्टिकरण क्यों?

*मुस्लिम तुष्टिकरण क्या होता है?*

इक़बाल हिन्दुस्तानी  

भाजपा अकसर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाती है। लेकिन उसको कोई गंभीरता से नहीं लेता। वजह साफ है कि भाजपा खुद हिंदू तुष्टिकरण की सियासत करती है। तुष्टिकरण वास्तव में किसे कहा जाये? अभी यह भी साफ नहीं है। संघ परिवार यह भी जानता है कि सेकुलर दलों के मुस्लिम तुष्टिकरण करने से ही जवाबी हिंदू ध्रुवीकरण होता है। इसलिये मुझे नहीं लगता कि वह कभी यह चाहेगा कि धर्मनिर्पेक्ष पार्टियां मुसलमानों को खुश करने वाले दिखावे के काम करना बंद कर दें। आपको याद दिला देें कि कोलकाता की टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम नूर बरकती ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ न केवल नुकसान पहुुुंचाने का बयान जारी किया था बल्कि इस बयान की भाषा भी बेहद आपत्तिजनक थी।

 

हालांकि मीडिया में इसको फ़तवा बताकर प्रचारित किया गया। लेकिन यह फ़तवा इसलिये नहीं माना जा सकता क्योंकि इमाम बुखारी की तरह बरकती भी मुफ़ती ही नहीं है। इस्लाम में मुफती ही फ़तवा जारी कर सकता है। साधारण मौलवी और इमाम जो कुछ कहते हैं। उसका कोई खास महत्व नहीं होता है क्योंकि यह उनकी सोच सलाह या अपील व बयान तक ही सीमित रहती है। अजीब बात यह हुयी कि बरकती की इस घटिया हरकती की केवल मौलाना महमूद मदनी ने निंदा की थी। पूरे देश में इस पर सेकुलर दलों से लेकर निष्पक्ष और मानवतावादी बुध््िदजीवियों ने अपने होंट सी लिये थे। इसके बाद बंगाल के ध्ूालागढ़ में जब साम्प्रदायिक हिंसा का आरोप अल्पसंख्यकों पर लगा तो उस पर भी सेकुलर खेमा खामोश रहा।

 

बंगाल में मालदा की साम्प्रदायिक हिंसा पर भी एकतरफा चुप्पी साध ली गयी थी। इतना ही नहीं मुस्लिम कट्टरपंथियों के दबाव में स्त्रीवादी लेखिका तस्लीमा नसरीन को वहां की वाममोर्चा सरकार ने 2007 में बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इससे पहले उनकी किताब द्विखंडितों पर रोक लगा दी गयी थी। कांग्रेस सरकार ने मुस्लिम कट्टरपंथियों के डर से तस्लीमा को दिल्ली में महीनों नज़रबंद रखा। अब एक महिला बंगाल की सीएम बनी तो तस्लीमा को उम्मीद जागी थी कि वह एक दूसरी महिला का दर्द समझेगी। लेकिन यह क्या कोलकाता पुस्तक मेले में तस्लीमा की आत्मकथा के 7 वंे खंड ‘निर्वासन’ का लोकार्पण नहीं होने दिया गया।

   

अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का एक नमूना हिंदूवादी यह भी पेश करते हैं कि कोलकाता पुलिस ने वहां पिछले दिनों ब्लूचिस्तान पर एक सेमिनार इसलिये नहीं होने दिया कहीं इससे बंगाल के मुसलमान कोई गलत संदेश न निकाल लेें। ऐसे एक नहीं अनेक और मामले गिनाये जा सकते हैं। सबसे बड़ा मामला शाहबानो केस था। सुप्रीम कोर्ट का फैसला संविधान के हिसाब से उसको उसके पति से गुज़ारा भत्ता दिलाने का था। लेकिन कांग्रेस की तत्कालीन राजीव गांधी सरकार ने उसको मुसलमानों के कट्टरपंथी वर्ग को खुश करने के लिये पलट दिया।

 

*हालांकि तमिलनाडू में हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के ऐसे ही एक फैसले के खिलाफ तमिल परंपरा के नाम पर न केवल हिंसक प्रदर्शन हुए बल्कि केंद्र और राज्य ने एक राय होकर एक अध्यादेश पास कर कथित हिंदू तुष्टिकरण का काम किया। इतना ही नहीं वहां थाने जलते रहे पुलिस पिटती रही और आम जनजीवन बुरी तरह तबाह कर दिया गया लेकिन कश्मीर के मुसलमानों पर आयेदिन चलने वाली पेलेट गन तमिलों पर पता नहीं क्यों इस्तेमाल करने से परहेज़ किया गया?* हमारे कहने का मतलब यह है कि हिंदू हो या मुस्लिम सभी कट्टरपंथी साम्प्रदायिक और अलगाववादी तत्वों के साथ कानून को एक सा ही व्यवहार करना चाहिये। अगर धर्म जाति और क्षेत्र देखकर सरकारें अदालतें और बुध्दिजीवी विरोध और समर्थन करेंगे तो इसका आगे चलकर बहुत बुरा नतीजा निकल सकता है। किसी भी वर्ग को यह नहीं महसूस होना चाहिये कि उनके साथ सौतेलापन हुआ है।

No comments:

Post a Comment