मुस्लिम लेडी अब पिटने को तैयार नहीं?
पाकिस्तान की सीआईआई यानी काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलॉजी की सिफारिश मुस्लिम महिलाओं ने मानने से दो टूक मना कर दिया है। सीआईआई की इस सिफारिश में कहा गया था कि औरत की थोड़ी पिटाई में कोई बुराई नहीं है। यह कौंसिल संसद को इस्लामी रोशनी मंे कानून बनाने के लिये सलाह देती है। सीआईआई की सिफारिश में कहा गया है। अगर औरत अपने पति का कहा न माने, उसके मुताबिक कपड़े न पहने और अगर सेक्स को मना करे तो उसकी पिटाई की जा सकती है। पाकिस्तान की महिलाओें ने इन सिफारिशों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका साफ साफ कहना है कि उनको इस बात से कोई सरोकार नहीं है कि ये सिफारिशें इस्लामी हैं या नहीं?
उनका तो बस इतना ऐलान है कि जो पति ऐसी हिमाकत करेगा। उसे इसकी कीमत चुकानी होगी। दो चार महिला एक्टिविस्ट ने तो बड़े साहसी और मज़ेदार कमेंट दिये हैं। उनका कहना है कि अगर उनके पति ने उनपर भूलकर भी हाथ उठाया तो वे अपने पति का हाथ तोड़ डालेंगी। उनका यह भी कहना है कि ऐसा करते समय उनको यह भी सोचने की ज़रूरत नहीं होगी कि इसका अंजाम क्या होगा? यानी वे तलाक और जेल जाने तक को तैयार हैं। लेकिन पति से पिटने का सवाल ही नहीं है। एक पाकिस्तानी महिला का कहना है कि अगर उनका पति उनको घर की चार दीवारी में मारेगा तो वे उसको हज़ारों लोगों की महफिल में मारेगी।
एक और बोल्ड महिला नेत्री ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर उनपर कोई भी मर्द हाथ उठायेगा तो वह उसको हथौड़े से मारेगी। जब उनसे पूछा गया कि इससे तो मारने वाले मर्द की जान भी जा सकती है। तो उस महिला का बड़ा दिलचस्प जवाब था कि इसकी चिंता आप मत करो। जान जाने की चिंता तो उस मर्द को करनी है। जो महिला को पीटने की हिमाकत करेगा। जब संवाददाता ने उस बहादुर और मज़बूत विचारों वाली लेडी से यह पूछा कि सीआईआई ने पत्नियों की हल्की पिटाई के लिये कहा है। आप तो इसके बदले मर्द की जान ही लेने का इरादा जता रही हैं। तो उस लेडी का जवाब था कि आप जानबूझकर अंजान बन रहे हैं।
आपको यह पता होना चाहिये कि कोई भी मर्द एक थप्पड़ के बदले अपनी जान से हाथ नहीं धोना चाहेगा। इसका नतीजा यह होगा कि या तो वह औरत पर हाथ उठायेगा ही नहीं। और अगर वह फिर भी अपनी वहशत से बाज़ नहीं आया तो दो चार को जब इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी तो आगे से औरत पर हाथ उठाने से पहले सौ बार सोचा करेंगे। उस समझदार और इरादों की पक्की लेडी का दावा था कि कुछ पाने के लिये कुछ खोना तो पड़ता ही है। उसका मतलब यह था कि अगर पति मौलानाओं के दिखाये महिला विरोधी रास्ते पर चलते हैं तो उनकी जान बचाने की ज़िम्मेदारी भी मौलानाओं की होगी।
प्रगतिशील और आत्मनिर्भर पाकिस्तानी महिलाओं का यहां तक कहना है कि अगर मर्दों को यह अधिकार इस्लाम ने दिया है कि वे औरतों की पिटाई कर सके तो औरत को भी अपना बचाव करने का अधिकार संविधान ने दिया है। उनका दो टूक कहना है कि दुनिया का ऐसा कोई नियम कानून वे नहीं मानेंगी। जिसमंे उनको औरत होने की वजह से पीटा जाये। पता नहीं हिंदुस्तान की औरतों ने पाकिस्तान की इन बहादुर और सक्षम औरतों के इतने बोल्ड बयान पढ़ें हैं या नहीं? लेकिन एक बात तय है कि अब पाकिस्तान हो या कोई और मुस्लिम मुल्क किसी भी वर्ग और धर्म की औरत अधिक समय तक अन्याय और अत्याचार सहन नहीं करेगी।
आज का सच तो यह है कि जो मौलाना ये दकियानूसी सिफारिश करे रहे हैं उनके अपने परिवार की औरतें भी ये फरमान नहीं मानेंगी।
हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम
वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता।
Saturday, 11 June 2016
मुस्लिम लेडी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment