वाह सरकार! भूख नहीं हार्ट अटैक से मौत?
यूपी के बंुदेलखंड क्षेत्र बांदा का एक मज़दूर भूख से मर गया। सरकार का दावा है कि वह भूख नहीं हार्टअटैक से मरा है। ख़बर है कि वह चार दिन से भूखा था। जब भूख उसकी सहनसीमा से बाहर हो गयी तो वह सरकारी राहत लेने के लिये घर से निकला था। बताया जाता है कि रास्ते में उसने ख़ाली पेट धूप से बढ़ी प्यास को बुझाने के लिये पानी पिया। इसके फौरन बाद उसने वहीं दम तोड़ दिया। अजीब बात यह है कि एक तरफ प्रशासन ने शासन को यह झूठी रिपोर्ट भेजी कि उस मज़दूर की मौत भूख से नहीं दिल का दौरा पड़ने से हुयी। दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा तत्काल उसके घर अनाज भी भेजा गया है। सवाल यह है कि जब मज़दूर भूखा था ही नहीं तो उसके घर राशन भेजने की ज़रूरत क्यों पेश आई?
आंकड़े यह भी बताते हैं कि उसी दिन बुंदेलखंड के तीन और किसानों ने जान दे दी। यह भी सच है कि सरकार ने इस इलाके़ में कुछ राहत प्रोग्राम शुरू किये हैं। साथ ही राहत कार्यों की निगरानी के लिये बड़े अफसरों को जवाबदेह बनाया गया है। गरीब और बेरोज़गार लोगों को रोज़गार देने के लिये इस क्षेत्र में मनरेगा योजना का धन भी बढ़ाया गया है। इसके बावजूद हालात लगभग जस के तस बने हुए हैं। भूख से मौत होने और उसको सरकार द्वारा झुठलाने का मामला नया नहीं है। वो तो भला हो मीडिया का जो समय समय पर आज के इस घोर स्वार्थी और अनैतिकता के दौर में भी समाज व सरकार को आईना दिखाता रहता है। कई बार कुछ सरकारें अपने चेहरे के दाग़ साफ करने की बजाये उल्टा मीडिया के ही पीछे पड़ जाती हैं।
उनका दावा होता है कि सरकार को विपक्ष के इशारे पर बदनाम किया जा रहा है। मज़ेदार बात यह है कि यही विपक्ष जब कालांतर में सत्ता में आ जाता है। तो बिल्कुल ऐसा ही आरोप यह भी सत्ताधारी दल बनकर अख़बार और टीवी चैनल पर लगाता है। राजनीतिक दलों का यह दोहरापन अकेले मीडिया को लेकर नहीं है। वह अकसर पुलिस पर भी सरकार के इशारे पर विरोधियों को कुचलने और उसकी आवाज़ दबाने का आरोप लगाता है। लेकिन जैसे ही वह खुद सरकार बन जाता है। वह अपने ही आरोपों को भूलकर वही सब करने लगता है जो गलत करने का आरोप वह सत्ता में रहते दूसरे दलों पर लगाता था। सच तो यह है कि जो पूंजीवादी नीतियां हमारी सभी सरकारों ने अपना रखी हैं। उनसे समाज में गैर बराबरी बढ़ रही है।
खुद सरकार के जारी किये आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं। इसका नतीजा यह है कि धन और पूंजी चंद हाथों में सीमित होती जा रही है। जाहिर है ऐसा होने से बेरोज़गारी और भुखमरी बढ़नी ही थी। अब समय आ गया है जब इस बात की जांच पड़ताल की जाये कि अगर देश के लिये समाजवादी व वामपंथी नीतियां कारगर नहीं थी तो क्या वर्तमान उदारवादी और पंूजीवादी नीतियां कारामद साबित हो रही हैं? पनामा पेपर्स बता रहे हैं कि धनवान पंूजीपति उद्योगपति व कई पेशेवर बड़े लोग देश में कमाया पैसा देश में निवेश न कर टैक्स चुराने के लिये विदेशों में ले जा कर छिपा रहे हैं। ऐसा करने से देश को दोहरा नुकसान हो रहा है। एक तो कर बचाकर सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है।
दूसरे पूंजीवाद की ट्रिकल डाउन की थ्योरी को झुठलाया जा रहा है। एक बात और अगर कोई आदमी कर्ज में डूबा है। कोई आदमी बेरोज़गार है। कोई आदमी असाध््य रोग से पीड़ित है। और कोई भूख से मरने के कगार पर है। सरकार तब तक उसकी कोई ठोस सहायता नहीं करती जब तक वह मौत को गले नहीं लगा लेता है। सरकारी मशीनरी का भी यही हाल है कि वह रिश्वत और कमीशन में इस क़दर डूब चुकी है कि कोई मरे या बचे उसकी बला से। यहां दुष्यंत कुमार का यह शेर याद आता है-
रोटी नहीं तो क्या हुआ ज़रा सब्र तो करो,
आजकल दिल्ली में जे़रे बहस है यह मुद्दा।।
Thursday, 2 June 2016
भूख से मौत.....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment