Saturday, 12 September 2015

1st FIR in india

154 साल की हुई हमारी पुलिस,

क्या थी पहली एफआईआर ?
~~~~~~~~~~~~~~~
1858 में दिल्ली पर पूरी तरह कब्जे के बाद अंग्रेजों को कानून  बनाने में तकरीबन तीन साल लग गए।
1861 में यह कानून बना और नाम दिया गया ताज-ए-रात-ए हिंद   यानी इंडियन पीनल कोड(आईपीसी)
अंग्रेजों ने आईपीसी बनाने के साथ ही दिल्ली में पांच थाने बनाये।
कोतवाली,सदर बाजार,सब्जीमंडी,महरौल और मुंडका,,इस सिस्टम के तहत पहली एफआईआर 18 अक्टूबर 1861 में सब्जीमंडी थाने में दर्ज हुई।
जो कि कटरा शीशमहल निवासी मयुद्दीन पुत्र मुहम्मद यार खान ने दर्ज कराई।जिसके मुताबिक 17  अक्टूबर को इनके घर से तीन डेगचे,तीन डेगची,एक कटोरा,एक हुक्का, और औरतों के 45 आने कीमत के कपडे चोरी हो गये थे।

No comments:

Post a Comment