बहनजी मुसलमानों की नहीं बसपा चिंता करें!
0बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि मुसलमानों ने बसपा को वोट नहीं दिया। क्या मुसलमानों ने उनसे वादा किया था? जिससे उनका काफी कोर वोट दलित भी सपा को सत्ता में आने से रोकने के लिये भाजपा में चला गया। उनका यह भी दावा है कि केवल बीएसपी ही बीजेपी को सरकार बनाने से रोक सकती थी। उनको यह भी पता चल गया कि उनको मीडिया ने भाजपा की बी टीम बताकर बदनाम किया है। हैरत की बात यह है कि बहनजी जितनी चिंता मुसलमानों की भाजपा के राज में कर रही हैं उतनी दलितों की नहीं कर रही कि उनका क्या होगा? वे अपने सबसे खास सतीश मिश्रा से बृहम्ण वोट का भी हिसाब नहीं मांग रहीं हैं? यह भी नहीं बता रहीं कि जो टिकट उन्होंने दलित वोटबैंक के एवज़ में बेचे उनके पैसे वापस होंगे या नहीं?
-इक़बाल हिंदुस्तानी
आम भारतीयों की एक मिसाल है घर में नहीं दाने, अम्मा चली भुनाने। इसमें संशोधन कर अम्मा की जगह बहनजी भी किया जा सकता है। सबको पता है कि बसपा में टिकट करोड़ों में बिकता है। इसको आप जबरन पार्टी चंदा भी कह सकते हैं। जबकि इसके विपरीत अन्य दल अपने प्रत्याशियों को टिकट के साथ चुनाव ठीक से लड़ने को लाखों रूपया पार्टी फंड भी देते हैं। हमने इस बारे में पता किया तो कई बसपा प्रत्याशियों ने करोड़ों में टिकट खरीदने का यह कारण बताया कि इससे उनको बसपा का एकमुश्त दलित वोट बैंक बोनस के तौर मिल जाता है। लेकिन इस बार जिस तरह से खदु दलित वोट का बड़ा हिस्सा बसपा को छोड़ अपनी विरोधी समझी जाने वाली भाजपा में चला गया। उससे यह मिथक भी टूट गया है। कायदे से तो बहनजी को उन 402 प्रत्याशियों के टिकट के पैसे वापस करने चाहिये। जिनको वे अपने दलित वोट भी नहीं दिला सकीं हैं। भविष्य में बसपा के टिकट के खरीदार काफी कम हो जायेंगे। वैसे भी यह दुकानदारी उन कर्मठ और गरीब बसपा कार्यकर्ताओं व नेताओं के खिलाफ थी जो लंबे समय से बसपा में काम करने के बावजूद टिकट नहीं खरीद पाते थे। बहनजी का यह भी कहना है कि मीडिया ने उनको भाजपा की बी टीम बताकर बदनाम कर दिया। क्या वास्तव में ऐसा नहीं है? बहनजी को जवाब देना चाहिये कि जब सब विपक्षी दलों के बड़े बड़े नेता मोदी सरकार और राज्य की भाजपा सरकारों की जांच की आंच झेल रहे हैं तो औवेसी और वे ही इस तरह की छापेमारी और जेल से कैसे बचे हुए हैं? जबकि उनके खिलाफ तो गंभीर घोटालों के आरोप व केस हैं। बहनजी को यह भी बताना चाहिये कि जब मान्यवर कांशीराम ने पहली बार मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और साझा सरकार बनी तो सपा से आधी सीटें होते हुए भी उन्होंने सपा से धोखा करते हुए मुलायम सरकार से समर्थन वापस लेकर भाजपा के साथ मिलकर चोर दरवाजे से सरकार क्यों बनाई? इतना ही नहीं इसके बाद दो दो बार वे भाजपा के समर्थन से सीएम क्यों बनीं? उनके कानूनी सलाहकर सतीश मिश्रा ने बेशक उनकी पैरवी कर उनको जेल जाने से बचाया लेकिन उनकी आत्मघाती सलाह पर बहनजी ने उन ही बृहम्णों के लिये बसपा के दरवाजे क्यों खोले जिनको दलित अपना सबसे बड़ा विरोधी मानता है? जिस बसपा को मान्यवर कांशीराम ने लंबा संघर्ष करके डीएस 4 और बामसेफ के द्वारा राजनीति में स्थापित किया था। उनके मिशन में साथ चलने वाले पुराने नेताओं स्वामी प्रसाद मौर्य लालजी वर्मा व राम अचल राजभर जैसे ज़मीन से जुड़े पुराने दो दर्जन दलित और पिछड़े नेताओं को बाहर का रास्ता क्यों दिखाया? ऐसे ही पूर्व शिक्षा मंत्री शाकिर अली से लेकर नसीमुद्दीन सिद्दीकी तक एक दर्जन बड़े मुस्लिम नेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर उनकी पहचान बनते ही पार्टी से बाहर क्योें किया गया? इतना ही जि़ला बिजनौर में ही बसपा की स्थापना से जुड़े शेख सुलेमान पप्पू और जावेद आफताब एडवोकेट जैसे पुराने नेताओं को बसपा से बाहर जाने को मजबूर किसने किया? पिछले लोकसभा चुनाव में सपा बसपा का गठबंधन हुआ। बसपा को सपा का वोट ट्रांस्फर हुआ जिससे वह शून्य से 10 सीट पर पहुंच गयी। लेकिन दलित वोट सपा में ना जाने से वह एक भी नया एमपी नहीं जिता सकी। फिर भी बहनजी ने उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत याद दिलाते हुए गठबंधन किसके दबाव में तोड़ा? बहनजी ने न केवल बार बार बयान दिया कि हमारी बड़ी दुश्मन भाजपा नहीं सपा है बल्कि सपा के मुसलमाना के सामने मुसलमान और यादव के सामने यादव प्रत्याशी जानबूझकर इस रण्नीति के तहत उतारे जिससे पिछले चुनाव की तरह इनके वोट बंट जायें और भाजपा आराम से जीत जाये? बसपा के प्रोग्राम में आप सलाम या नमस्ते भी नहीं कर सकते, आपको जयभीम का अभिवादन की करना होगा तो मुसलमान या सवर्ण व पिछड़े आपकी गुलामी क्यों स्वीकार करें? बसपा के हर बैनर पोस्टर और बोर्ड पर दलित महापुरूष अंबेडकर नारायण गुरू ज्योति बा फुले और कांशीराम का नाम व फोटो आपको लगानी ज़रूरी है लेकिन अन्य समाज के महापुरूषों का उल्लेख नहीं होगा, क्यों? ऐसे ही बसपा के राज में बहनजी ने कई जिलों के नाम बदलकर गौतमबुध्द नगर और ज्योति बा फुले नगर तो किये लेकिन इनमें से कोई भी मुस्लिम पिछड़ा या दलित के नाम पर नहीं रखा। बहनजी को वोट और टिकट बेचने को नोट सबसे चाहिये। लेकिन काम व नाम केवल दलितों के होंगे। इतना ही नहीं बहनजी ने कई बार मुसलमानों पर खुलेआम आरोप लगया कि उनका एक प्रत्याशी मेरठ में कट्टरपंथी था तो उसको बसपा का टिकट देकर दलित समाज का वोट भाजपा को दिलाकर उसको हरवा दिया? बहनजी को इस सवाल का भी जवाब देना होगा कि वे अगर भाजपा की बी टीम नहीं हैं तो पूरे चुनाव मंे चुपचाप अपने घर में छिपकर क्यों बैठी रहीं? क्या यह चर्चा सही है कि वे अंदरखाने भाजपा से गुप्त समझौता कर चुकी हैं जिससे भविष्य में उनको भाजपा सरकार न केवल अभयदान जारी रखेगी बल्कि कोई बड़ा पद भी दे सकती है? बहनजी अपनी कमियां नालायकी और गलत नीतियां छिपाकर जिस तरह से मुसलमानों को टारगेट कर रही हैं। उससे मुसलमानों का नहीं बसपा और दलितों का अधिक नुकसान होगा। जहां तक दलितों के साथ मुसलमानों के मिलकर भाजपा को हराने का सवाल है। वह इसलिये व्यवहारिक नहीं रह गया कि मुसलमानों का भरोसा बहनजी पर नहीं है। इतना ही नहीं पहले तो उनको शक था लेकिन इस चुनाव से उनको पूरा यकीन हो गया है कि बसपा भाजपा की बी टीम ही है। बहनजी को यह नहीं मालूम यह उनका आखि़री चुनाव था। जिस तरह से महाराष्ट्र में अंबेडकर की रिपब्लिकन पार्टी खत्म हो गयी उसी तरह से यूपी से बसपा गायब हो रही है। जहां तक मुसलमानों का सवाल है। वे भाजपा राज में जीना सीख रहे हैं। उनको भी विभिन्न सरकारी स्कीमों का लाभ बराबर नहीं उनकी आबादी से अधिक मिल रहा है। लाॅ एंड आॅर्डर की सख़्ती से भी अधिकांश मुसलमानों को कोई शिकायत नहीं है। यही वजह है कि उनका कुछ वोट भी दलितों की तरह भाजपा को जा रहा है। रही बात पक्षपात अन्याय और अत्याचार की वो उनपर दलितों की तरह पहले भी होता था। अब भी कम अधिक हो रहा है। बहनजी दलितों और अपनी बसपा की चिंता करें उनका क्या होगा???
0लेखक नवभारतटाइम्सडाॅटकाम के ब्लाॅगर व स्वतंत्र पत्रकार हैं।
No comments:
Post a Comment