मोदी में आस्था की जीत को समझो!
02019 के चुनाव नतीजे आ चुके हैं। वोटों की गिनती से पहले देश में तीन वर्ग थे। एक वर्ग का दावा था ‘आयेगा मोदी ही’ दूसरे वर्ग को लगता था इस बार मोदी किसी कीमत पर नहीं जीतेंगे। लेकिन निष्पक्ष और तटस्थ लोगांे का एक तीसरा वर्ग भी था जिसको लगता था। भाजपा अपने दम पर ना सही लेकिन सरकार एनडीए की ही बनेगी। इसके लिये चाहे नया घटक भी जोड़ना पड़े।
-इक़बाल हिंदुस्तानी
2014 में जब पहली बार मोदी सरकार बनी थी। उसकी जीत को बड़े वर्ग ने हिंदुत्व और विकास से अधिक तत्कालीन यूपीए सरकार के करप्शन मनमानी अहंकार मुस्लिम तुष्टिकरण और असफलता का परिणाम बताया था। लेकिन इस बार पहले से भी अधिक सीटेें जीतकर जब मोदी फिर से सरकार बना रहे हैं तो इसको मोदी ब्रांड की ही एकमात्र जीत माना जा रहा है। हालांकि अभी भी इसमें हिंदुत्ववादी विकास और लोगों का मोदी में ज़बरदस्त विश्वास छिपा हुआ है।
हालांकि सबका साथ सबका विकास कालाधन वापसी हर साल दो करोड़ रोज़गार राम मंदिर निर्माण कश्मीर से धारा 370 हटाना प्रशासन से रिश्वतखोरी ख़त्म करना नोटबंदी जीएसटी आतंकवाद माओवाद स्मार्ट सिटी और समान नागरिक संहिता जैसे किसी मुद्दे पर भाजपा ने वोट नहीं मांगे। लेकिन उज्जवला योजना पीएम किसान योजना जनधन खाते हर घर मंे शौचालय मुद्रा योजना पीएम आवास योजना हर घर को बिजली पक्की सड़कें और आयुषमान भारत योजना का भी मोदी की प्रचंड जीत में सहयोग रहा है।
मोदी ने जिस तरह से पुलवामा में 40 से अधिक सुरक्षाकर्मी शहीद होने पर पाकिस्तान के बालाकोट में सेना को एयर स्ट्राइक करने की छूट दी उससे उनकी छवि शक्तिशाली और साहसी पीएम की बनी। इसके अलावा राफेल घोटाले को लेकर बिना ठोस सबूत के उन पर विपक्ष ने ‘‘चौकीदार चोर है’’ का नारा देकर जो हमले किये उससे उनको सहानुभूति ही मिली। बाकी रही कसर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर से मोदी को गाली दोहराकर पूरी कर दी। सवाल यह है कि घरेलू मोर्चे पर इतनी नाकामी के बाद भी मोदी को इतना प्रचंड जनादेश कैसे मिल गया?
कुछ लोग इसके लिये विपक्ष के नाकारापन और कांग्रेस के छोटे दलों के साथ गठबंधन न करने को बताते हैं। लेकिन बिहार महाराष्ट्र और कर्नाटक में जिस तरह से कांग्रेस गठबंधन ने मुंह की खाई। उससे साफ है कि जनता मोदी में अथाह आस्था रखती है। जो लोग यह सवाल पूछते हैं कि विपक्ष में मोदी का विकल्प कौन था? उनसे हम जवाबी सवाल पूछते हैं कि खुद भाजपा के पास मोदी का विकल्प कौन सा है?यहां तक कि वाजपेयी तक 2004 का चुनाव हार चुके हैं। इसके बाद लगातार दो बार यूपीए सरकार बनी और आडवाणी जैसे कट्टर हिंदूवादी नेता मोदी की तरह चुनाव जीतकर नहीं दिखा सके।
कोई माने या ना माने लेकिन मोदी ने 2002 के गुजरात दंगों के बाद अपनी जो कट्टर हिंदू समर्थक और मुस्लिम विरोधी छवि बनाई थी। आज भी कमोबेश उनको इस विवादित इमेज का चुनावी लाभ मिल रहा है। मोदी सरकार रहते भाजपा की सरकार वाले राज्यों में जिस तरह से मुसलमानों की मॉब लिंचिंग और गाय को लेकर एक सोची समझी राजनीति हुयी उससे हिंदू वोट मोदी के साथ जुड़ता गया। मोदी राज में मीडिया से लेकर चुनाव आयोग सीबीआई आरबीआई ईडी सतर्कता आयोग सुप्रीम कोर्ट आदि स्वायत्त संस्थाओं का खुलकर चुनावी लाभ के लिये इस्तेमाल किया गया ।
उस पर देश में उदार सेकुलर व निष्पक्ष लोगों ने हंगामा ज़रूर किया। लेकिन मोदी सरकार पर इसका कोई असर नहीं हुआ। जानकारों को लगता था कि यूपी सबसे बड़ा राज्य है। यहां सपा बसपा और लोकदल के गठजोड़ से भाजपा चुनाव में भारी नुकसान उठायेगी। लेकिन इन सेकुलर दलों का कोर वोट बैंक यादव और जाट ही इनको छोड़कर बड़े पैमाने पर भाजपा के साथ चला गया। हालांकि बसपा का दलित वोट बैंक भी कुछ हद तक भाजपा के साथ गया। लेकिन उसका बड़ा हिस्सा हाथी की पूंछ पकड़े रहा जिससे पिछली बार शून्य पर आउट होने वाली बसपा सपा के 5 से दोगुने यानी 10 सांसद जीतने में कामयाब रही।
रही कांग्रेस की बात उसके पीएम पद के दावेदार मुखिया राहुल गांधी खुद अपनी अमैठी सीट अब तक एक बार भी चुनाव न जीतने वाली भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी से हार गये। हालांकि केरल की अपनी दूसरी सीट वायनाड से राहुल गांधी रिकॉर्ड मतों से जीते। लेकिन यहां मोदी का यह आरोप सही साबित हो गया कि राहुल गांधी वहां मुस्लिम वोटों की वजह से जीत सके। राहुल हिंदुओं की बहुसंख्या वाली सीट से नहीं जीत सकते। इतना ही नहीं भाजपा के नेताओं ने राहुल को पारसी पिता और ईसाई मां से जोड़कर उनके जन्म से हिंदू न होने का ही अभियान छेड़ दिया।
राहुल चूंकि कभी मंत्री नहीं बने इसलिये भी उनको अनुभव ना होने की वजह से पीएम पद का सही हकदार नहीं माना गया। राहुल को सोशल मीडिया पर तो संघ परिवार ने पप्पू ही घोषित कर दिया था। मोदी ने उनके दिवंगत पिता दादी और नाना पर भी झूठे सच्चे ढेरों आरोप लगाकर यह संदेश देने की कोशिश की कि अगर कांग्रेस फिर सत्ता में आती है तो देश के लिये बहुत खराब बात होगी। मोदी ने वंशवाद के नाते भी राहुल पर निशाना साधा। कांग्रेस की नाकामी और राहुल के पीएम पद के दावे को अगर गंभीरता से ना भी लिया जाये तो सवाल यह है कि फिर यूपी में सपा बसपा दिल्ली में आम आदमी पार्टी बिहार में राजद महाराष्ट्र में एनसीपी कर्नाटक में जेडीएस बंगाल में वामपंथी और ममता की टीएमसी तक भाजपा के सामने क्यों नहीं टिक पाई?
तो इसका जवाब यह है कि जो भी पार्टी मुसलमानों को साथ लेकर चलेगी भाजपा उसको हिंदू विरोधी देशविरोधी और पाकिस्तान व आतंकवाद की समर्थक बताकर हिंदुओं का बहुमत अपने साथ कर लेगी। कोई माने या ना माने मोदी की प्रचंड जीत से 25 साल से गुजरात मेें इसी मुस्लिम विरोध और हिंदूवाद के सहारे राज कर रही भाजपा को खुद उसकी सरकार की किसी भयंकर गल्ती आर्थिक संकट या असहनीय असफलता के बाद उपजने वाले जन आक्रोष से ही आगे सत्ता से हटाया जा सकेगा विपक्ष और खासतौर पर कांग्रेस के बस का यह काम अब नहीं रह गया है।
0 मेरे बच्चे तुम्हारे लफ़्ज़ को रोटी समझते हैं,
ज़रा तक़रीर कर दीजे कि इनका पेट भर जाये।।
No comments:
Post a Comment