गिनती के बाद ईवीएम पर फिर उठें सवाल ?
0ई वी एम यानी इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन जब से चुनावों में इस्तेमाल होनी शुरू हुयी है। तभी से विपक्ष में चाहे भाजपा रही हो या कांग्रेस सब दल उस पर सवाल उठाते रहे हैं। इस बार माहौल ऐसा बन गया है कि अगर भाजपा बहुमत नहीं लाती है तो सब चुप रहेंगे लेकिन अगर तमाम अनुमान व सर्वे के विपरीत मोदी अपने बल पर 300 से अधिक सीट जीत गये तो एक बार फिर ईवीएम पर हंगामा होना तय है।
-इक़बाल हिंदुस्तानी
शरद पवार जो विपक्ष के वरिष्ठतम नेताओं में से एक हैं। उन्होेंने यह कहकर अभी से ईवीएम को सवालों के घेरे मेें खड़ा कर दिया है कि उन्होंने अपना वोट जब अपनी पार्टी एनसीपी के घड़ी निशान पर पोल किया तो वह भाजपा के चुनाव चिन्ह यानी कमल के फूल पर जाकर पड़ा। इस से पहले बसपा की नेता मायावती सपा मुखिया अखिलेष यादव और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के साथ ही मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सहित विपक्ष के अनेक दलों के नेता ईवीएम की विश्वसनीयता पर उंगलियां उठा चुके हैं। असम के पूर्व डीजीपी तक ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया।
2009 में भाजपा के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा भी ईवीएम के खिलाफ मोर्चा खाले चुके हैं। उन्होंने ईवीएम के खिलाफ एक पुस्तक भी लिखी थी। यह भी इतिहास है कि भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ईवीएम से चुनाव न कराने की मांग लेकर सुप्रीम कोर्ट गये थे। 8 अक्तूबर2013 को सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम में वीवीपेट लगाने के आदेश दिये थे। साथ ही यह भी कहा था कि 2019 के आम चुनाव में हर ईवीएम में वीवीपेट लगा होना चाहिये। अजीब बात यह है कि मोदी सरकार ने चुनाव आयोग को 2017तक 3173 करोड़ रू0 वीवीपेट खरीदने को नहीं दिये।
जब आयोग ने सुप्रीम कोर्ट का आदेश अमल में लाने को पीएमओ को 11 रिमाइंडर भेजे और कोर्ट की अवमानना का भय दिखाया तब जाकर भाजपा सरकार ने इसके लिये धन आवंटित किया। जो काम आयोग को 30 महीने में पूरा करना था। पैसा देर से मिलने की वजह से वह उसको 18 महीने में आनन फानन में करना पड़ा। इसके बाद वीवीपेट से मिलान के लिये हाईकोर्ट का आदेश लाने की शर्त आयोग ने लगा दी। जिससे वीवीपेट एक तमाशा बनकर रह गया। एक साल पहले कांग्रेस मुखिया सोनिया गांधी के नेतृत्व में 9 दलों के नेता ईवीएम के मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिले थे।
जब प्रेसीडेंट ने उनकी बात अनसुनी कर दी तो विपक्ष के 21 नेता इस मामले को सुप्रीम कोर्ट भी ले जा चुके हैं। वहां उनकी मांग थी कि ईवीएम में लगी वीवीपेट मशीन की कम से कम50 प्रतिशम पर्चियोें का मिलान ईवीएम के वोटों से किया जाये। सुप्रीम कोर्ट ने इस मांग का ज़बरदस्त विरोध किया। उसका कहना था कि ऐसा करने में चुनाव नतीजे आने में 6 दिन लग जायेेंगे। आयोग का यह भी दावा था कि वीवीपेट की आधी पर्चिायों को गिनने के लिये बहुत अधिक मैनुअल पॉवर की ज़रूरत होगी। हालांकि चुनाव आयोग से पूछा जाना चाहिये था कि पहले जब चुनाव बैलेट पेपर से हुआ करते थे।
तब तो सारी पर्चियां गिनने में 24 से 48 घंटे ही लगते थे, तो अब आधी पर्चियां गिनने में एक सप्ताह कैसे लग सकता है? इसके साथ ही यह जवाब भी एक तरह से बहाना ही है कि इतना स्टाफ कहां से आयेगा? सवाल यह है कि इससे दो गुना स्टाफ पहले कहां से आता था? विपक्ष का यह सवाल बिल्कुल सही था कि फिर वीवीपेट लगाने का क्या फायदा हुआ? इस पर आयोग ने बताया कि वह एक विधान सभा क्षेत्र के एक बूथ की गिनती का मिलान वीवीपेट से कराता है। इस पर सबसे बड़ी अदालत ने आयोग को कम से कम 5 बूथ की गिनती का मिलान वीवीपेट से करने का आदेश दिया है।
लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने विपक्ष की पुनर्विचार याचिका पर कम से कम 25 प्रतिशत ईवीएम के मतों का मिलान वीवीपेट से करने की मांग को ठुकरा दिया है। इससे हमारे चुनाव की निष्पक्षता लोकतंत्र और चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठना तय है। ऐसा नहीं है कि शरद पवार ईवीएम पर सवाल उठाने वाले पहले नेता हों। इससे पहले 2018 मेें कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रिजेश कलप्पा ने राज्य विधानसभा के चुनाव में चुनाव आयोग को शिकायत की थी कि उन्होंने वोट देने के लिये बटन तो कांग्रेस का सामने वाला दबाया था लेकिन वोट भाजपा के खाते में गया है।
इसके बाद आयोग ने ईवीएम बदल दी थी। लेकिन साथ ही आयोग ने पलटकर यह भी दावा किया कि यह आरोप आयोग की छवि खराब करने की साज़िश है। यूपी के स्थानीय निकाय चुनाव में नवंबर 2017 में मेरठ के वार्ड नं0 89 में ईवीएम में भी यह शिकायत मिली थी कि बटन चाहे कोई सा भी दबाया जाये। लेकिन वोट हर बार कमल के फूल पर ही जा रहा था। इस पर जब हंगामा मचा तो आयोग ने माना कि मशीन में गड़बड़ी है। इसके बाद ईवीएम बदल दी गयी। ठीक ऐसी ही शिकायत कानपुर से भी आई। वहां भी चुनाव आयोग ईवीएम बदलकर चुनाव करा सका।
ऐसे ही गुजरात विधानसभा के 2017 के चुनाव में राजकोट विधनसभा के द्वारका के बूथ नं0 168 पर पंजे पर डाला गया वोट फूल को जा रहा था। सबसे बड़ा विवाद मध्य प्रदेश के भिंड में अपै्रल 2017 में उस समय सामने आया। जब चुनाव शुरू होने से पहले वहां की डीएम और निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह के सामने ईवीएम का डेमो यानी मॉक वोटिंग शुरू हुयी तो सभी यह देखकर हैरत में पड़ गये कि वोट चाहे आप किसी को डालें लेकिन वे सभी वोट भाजपा के खाते में जा रहे थे। इस पर बजाये मशीन बदलवाने के वहां की ज़िला अधिकारी ने पत्रकारों को धमकी दी कि अगर वे इस ख़बर को सार्वजनिक करेंगे तो सबको जेल भेजा जायेगा।
इस गड़बड़ी का वीडियो थोड़ी देर बाद ही वायरल होने से चुनाव आयोग हरकत में आया और उसने उस ईवीएम को ख़रबा बताकर दूसरी ईवीएम उपलब्ध करा दी। हालांकि हमारी अब तक की जानकारी के अनुसार सारी ईवीएम को हैक करके गड़बड़ी करना लगभग नामुमकिन है। लेकिन साथ साथ विपक्ष का यह सवाल आज तक लाजवाब है कि ईवीएम में यह कैसी तकनीकी मानवीय या यांत्रिक गड़बड़ी आती है। जिससे हर बार वोट किसी को भी पोल करो लेकिन वो भाजपा को ही जाता है?उनका यह शक वाजिब है कि ऐसा क्यों नहीं होता कि वोट कमल के फूल पर डाला जाये और वह पंजे साइकिल या हाथी यानी किसी विपक्षी दल के खाते मंे चला जाये?
0 छोड़ तो सकता हूं मगर छोड़ नहीं पाता उसे,
वो शख़्स मेरी बिगड़ी हुयी आदत की तरह है।।
No comments:
Post a Comment