यूपी: गठबंधन टूटा, आरोप झूठा!
0जिसका डर था वही हुआ। सपा बसपा का गठबंधन टूट ही गया। इसकी पहल मायावती ने की। बहनजी का दावा है कि उनको सपा का वोटबैंक यादव ट्रांस्फर नहीं हुआ। गठबंधन बनाना या तोड़ना दलोें के नेताओं का अधिकार है। लेकिन उसको तोड़ने के लिये झूठा आरोप लगाना जनता को गुमराह करना है। आंकड़ों से सच तलाशने की कोशिश करते हैं।
-इक़बाल हिंदुस्तानी
2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी में सपा को22.35 प्रतिशत वोट के साथ पांच और बसपा को 19.77 फीसद मतों के साथ शून्य सीट मिलीं थीं। इस बार इन दोनों दलों ने मिलकर चुनाव लड़ा जिससे 17.96 वोट प्रतिशत के साथ सपा को 5 और बसपा को 19.26प्रतिशत वोट प्रतिशत के साथ 10 सीट मिलीं हैं। उधर 2014 में 42.63 प्रतिशत वोट के साथ कुल 71 सीट जीतने वाली भाजपा को इस बार49.26 प्रतिशत मत पाकर भी 62 सीटों पर संतोष करना पड़ा है। यह बात ठीक है कि सपा बसपा का गठबंधन यूपी में भाजपा को अपनी बढ़त बनाये रखने से रोकने मेें नाकाम रहा है।
इसकी कई वजह हो सकती हैं। लेकिन बहनजी का यह कहना कि सपा का वोट उनको नहीं मिल पाया है। इसलिये वे गठबंधन से फिलहाल बाहर निकल रही हैं। सरासर झूठ और गलत है। दरअसल इसके पीछे असली वजह कुछ और ही है। जिस पर हम बाद में चर्चा करेंगे। पहले बहनजी के इस दावे की सच्चाई परखना ज़रूरी है। जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव पर अपने यादव वोट बसपा को ना दिला पाने का आरोप लगाया है। सबको पता है कि 2014 के संसदीय चुनाव में बसपा ने यूपी की सभी 80 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा था। लेकिन उनको एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी।
इस बार उन्होंने 38 सीट पर चुनाव लड़ा और उनको 10 सीटों पर जीत मिल गयी। साथ ही उनको वोट भी लगभग उतने ही मिल गये जितने 80 सीट लड़ने पर पिछले चुनाव मंे मिले थे। इसका मतलब साफ है कि इस चुनाव में बसपा को सपा के नये वोट मिले हैं। बहनजी ने बड़ी चालाकी से गठबंधन तोड़ने का ठीकरा अखिलेश के सर पर फोड़ते हुए उनपर यह आरोप भी लगा दिया कि उनका यादव वोट बसपा को नहीं मिला है। सही मायने में तो सपा भी बहनजी पर यह आरोप लगा सकती है कि उनका दलित वोट सपा को नहीं मिला है।
जिससे उनकी सीट नहीं बढ़ी जबकि बसपा बिना सपा का वोट मिले जीरो से 10 सीट पर नहीं पहुुंच सकती थी। बहनजी को इस बात का जवाब भी देना होगा कि उन्होंने घोर जातिवाद पर चलने वाले यूपी जैसे राज्य में चुनाव परिणाम आने से पहले ही खुद को पीएम पद का दावेदार क्यों घोषित किया? इसका नतीजा यह हुआ कि जिन पिछड़ों विशेष रूप से यादवों का ज़मीनी स्तर पर दलितों से 36 का आंकड़ा रहता है। वे बहनजी को पीएम बनने से रोकने को मोदी का रूख़ ना करते तो क्या करते?
दूसरा सवाल यह है कि जो बसपा कभी उपचुनाव लड़ती ही नहीं वह इस बार यूपी में गठबंधन तोड़ने का बहाना तलाशने को आखि़र विधानसभा के 11 उपचुनाव लड़ने को उतावली क्यों है? अगर वे सभी 11 उप चुनाव जीत भी जाती हैं तो क्या सदन मंे उनका बहुमत हो जायेगा? क्या इससे बहनजी पीएम ना बनने का गम भुला सकती हैं? सवाल यह भी पूछा जायेगा कि अगर वे गठबंधन बनाकर भी यूपी में भाजपा को नहीं हरा सकती तो क्या अकेले हरा सकती हैं? यह किस ज्योतिष ने बताया है? बहनजी को यह भी नहीं भूलना चाहिये कि उनको गठबंधन की वजह से जिन मुसलमानों ने दलितों के साथ मिलकर वोट किया है।
वे अकेले चुनाव लड़ने पर उनपर भरोसा मुश्किल से ही करेंगे। बहनजी को यह भी सोचना चाहिये कि आखि़र वे सभी दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का विश्वास क्यों नहीं जीत पायीं? अगर आप गौर से देखंे तो पायेंगे कि बिहार में नीतीश कुमार बंगाल में ममता बनर्जी दिल्ली मंे अरविंद केजरीवाल और तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव तमिलनाडू में जयललिता व करूणानिधि आदि क्षेत्रीय दलों के नेताओं ने अपने व्यापक जनहित के कामों और सबका निष्पक्ष विकास करके सरकार बनने पर लगातार अपनी पकड़ अपनी जाति के मतदाताओं के अलावा दूसरे वर्गों पर मज़बूत बनाई है।
इसके विपरीत बहनजी का काम करने का ढंग कुछ ऐसा रहा कि उनके साथ नये जाति वर्ग के मतदाता तो क्या जुड़ते उल्टा अति पिछड़े और मुसलमान व ब्रहम्ण भी भाग गये। मुलायम के राज में लगभग यही हाल गैर यादव पिछड़ों का भी रहा। आखि़र मेें तो यादवों की बजाये सपा सैफ़ई परिवार की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ही तब्दील होती नज़र आई। अखिलेश यादव ने इस दायरे को तोड़ने का आधा अध्ूारा प्रयास किया था। लेकिन मुलायम शिवपाल और आज़म खां ने उनको अपने एजेंडे पर चलने की आज़ादी ही नहीं दी।
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता हैै कि चुनाव परिणाम आने से दो दिन पहले जिस तरह से मोदी सरकार के इशारे पर तोते की तरह काम करने वाली सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में मुलायम सिंह और अखिलेश यादव को आय से अधिक मामले में क्लीन चिट देकर केस में क्लोज़र रिपोर्ट लगाई है। उससे बहनजी को यह शक हो गया है कि सपा और उसके मुखिया अंदरखाने मोदी और भाजपा सरकार से कोई गोपनीय डील कर रहे हैं। उनको अपने खिलाफ चल रही सीबीआई जांच में लालू यादव की तरह जेल जाने का ख़तरा भी सता रहा है।
अब मोदी सरकार एक बार फिर से 5 साल को सत्ता में आ गयी है। उधर यूपी का चुनाव दो साल बाद होगा। ऐसे में जानकार सूत्रों का कहना है कि बहनजी भाजपा सरकार से सीबीआई जांच को लेकर नरम रूख़ अपनाने को लेकर पर्दे के पीछे सियासी सौदेबाज़ी कर रही हैं। इसीलिये उन्होंने जेल जाने के भय से भाजपा के दबाव में चुनाव नतीजे आने के एक सप्ताह बाद ही गठबंधन तोड़ने का एकतरफा ऐलान किया है। इसका मतलब साफ है कि सत्ता से लड़ने को विपक्ष का ईमानदार होना भी पहली शर्त है।
0 मस्लहत आमेज़ होते हैं सियासत के क़दम,
तू नहीं समझेगा सियासत तू अभी नादान है।।
No comments:
Post a Comment