Tuesday, 1 January 2019

सबरीमाला

सबरीमाला पर कांग्रेस भाजपा एक!

0 कहते हैं इतिहास से सबक़ न सीखो जाये तो वह खुद को दोहराता है। सबरीमाला मंदिर पर भाजपा का स्टैंड वही है जो कांग्रेस का शाहबानो वाले केस पर हुआ करता था। हैरत की बात यह है कि शाहबानो पर भाजपा को कोसने वाली कांग्रेस सबरीमाला पर उसके साथ कंध्ेा से कंधा मिलाकर खड़ी है। यह वोटबैंक की राजनीति नहीं है तो क्या है?प्रगतिषील और स्त्री समानता की पक्षधर केरल की वामपंथी सरकार इस फैसले के खिलाफ दबाव के बावजूद कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल न करने से विलेन बनती नज़र आ रही है।  

          -इक़बाल हिंदुस्तानी

   केरल के सबरीमाला मंदिर में हर आयु की महिलाओं को प्रवेश दिये जाने के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के फैसला देने के बावजूद अभी तक 10से 50 साल तक की महिलाओं को वहां पर जाने से परंपरा और आस्था के नाम पर बलपूर्वक रोका जा रहा है। हालांकि केरल की वामपंथी सरकार इस फैसले को देर सवेर लागू करने की भरसक कोशिश में लगी है। लेकिन परंपरावादी समाज और कम्युनिस्टों की धुर विरोधी भाजपा के साथ ही कांग्रेस भी वोटबैंक की ओछी सियासत के चलते सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के इतने समय बाद भी एक प्रगतिशील कदम को लागू नहीं होने दे रहे हैं।

इस मामले में संघ परिवार का दोहरा पैमाना एक बार फिर देश के सामने आ गया है। एक ओर वह मुसलमानों में शाहबानो फैसले से लेकर तीन तलाक तक पर तत्काल बदलाव लागू करना चाहता है। दूसरी तरफ हिंदू वोटबैंक की घटिया सियासत के चलते संघ सबरीमाला पर खुलकर सबसे बड़ी अदालत के फैसले के खिलाफ खड़ा है। अफसोस की बात यह है कि आज़ादी के तत्काल बाद जिस तरह से उसने  हिंदू कोड बिल का विरोध किया था। वह आज सुप्रीम कोर्ट का न केवल विरोध कर रहा है। बल्कि उसके नेशनल प्रेसीडेंट तो बाकायदा कोर्ट को चेतावनी दे रहे हैं कि कोर्ट को फैसले करते समय किन बातों का ख़याल रखना चाहिये।

इससे बड़ी विडंबना क्या होगी कि खुद महिलाओं को महिलाओं के मंदिर प्रवेश के खिलाफ गुमराह करके उनसे ही जबरन ऐसा आंदोलन कराया जा रहा है कि वे हर आयु की महिलाओं को भगवान अयप्पा के दर्शन से रोकने पर तुली हैं। इतना ही नहीं भाजपा की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तो इस हद तक उतर आईं कि बोली पूजा के अधिकार का मतलब यह नहीं है कि पवित्र मंदिर को अपवित्र करने का अधिकार दे दिया जाये। ईरानी का सवाल है कि क्या आप माहवारी के ख्ूान से सना नैपकिन लेकर किसी मित्र के घर जाते हैंअगर नहीं तो क्या भगवान के घर ऐसे जाना आपको ठीक लगता है?

ये वो ही स्मृति ईरानी हैं। जिनकी शैक्षिक योग्यता और डिग्रियों को लेकर पहले ही भारी विवाद रहा है। उनके दोनों सवाल उनकी नादानी और नासमझी को उजागर करते हैं। पहली बात तो उनको यह पता होना चाहिये कि आज महिलायें पीरियड्स के दौरान सब जगह जाती हैं। दूसरे उनको यह नहीं मालूम कि माहवारी का खून अपवित्र नहीं होता। ईरानी ने एक तरह से कुतर्क का सहारा लेकर एक गलत और स्त्री विरोधी परंपरा का बचाव किया है। उनको यह सामान्य सी बात भी नहीं पता कि महिलायें मंदिर जाते समय साफ सफाई और पवित्रता का स्वयं ही बहुत ख़याल रखती हैं।

स्त्री होने के कारण ईरानी को यह तो पता ही होगा कि माहवारी के दौरान महिलायें खुद कितना रिज़र्व हो जाती हैं। इसकी वजह यह है कि इस दौरान उनको चलने फिरने खड़े होने और अन्य कामों में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसकी एक वजह यह है कि घर से बाहर यात्रा पर जाने में भी महिलाओं को सार्वजनिक जगहों पर मूत्रालय उपलब्ध न होने से असहनीय पीड़ा होती है। उसको एकांत आड़ या माहवारी के दौरान पैड बदलने के लिये तमाम मुसीबतों का सामना करना पड़ता हैै। ऐसे में वह मंदिर जाने का फैसला कैसे कर सकती है?

परंपरा तो यह है कि घर में भी इस दौरान महिलायें ठाकुर जी को हाथ तक नहीं लगाती। सच तो यह है कि स्त्री का मंदिर जाना या माहवारी के दौरान मंदिर जाना कोई समस्या नहीं है। असली समस्या उन पुरातन पंथी और कट्टरपंथी तत्वों के सामने आ खड़ी हुयी है। जिनका यह मानना है कि स्त्री पुरूष किसी हाल में एक समान नहीं हैं। ईरानी को यह भी पता होना चाहिये कि स्त्री के शरीर से माहवारी के दौरान रिसने वाला यह खूद गंदा नहीं होता। साइंटिस्टों का कहना है कि यह रक्त पूरी तरह से पाक साफ होता है। इसका मकसद स्त्री को उर्वर बनाये रखना होता है।

दरअसल ईरानी की सोच उस दकियानूसी और असमानता की समझ पर आधारित है जिससे यह साबित किया जाता है कि औरत का जिस्म पाप का ढेर है। माहवारी वाली औरतों को कई घरों में एक कोने में समेट दिया जाता है। उनके दिमाग में यह बात ठूस ठूस कर भर दी जाती है कि उनकी परछाई भी पुरूषों पर किसी हाल में नहीं पड़नी चाहिये। इसकी वजह उनका पौरूष कमज़ोर हो जाना माना जाता है। यह कोरा अंधविश्वास नहीं तो और क्या हैइसी तरह मंबई की हाजी अली दरगाह पर महिलाओं के जाने पर लगी रोक जब सुप्रीम कोर्ट ने हटाई तो भाजपा व संघ परिवार ने बड़े जोरशोर से उसका स्वागत किया था।

उस फैसले के खिलाफ भाजपा की महाराष्ट्र सरकार ने कोई अपील भी कोर्ट मंे नहीं की। जबकि ऐसे ही केरल के सबरीमाला मंदिर के फैसले पर भाजपा संघ परिवार और यहां तक कि कांग्रेस भी दोहरी नीति अपना रही है। कट्टरपंथी किसी भी धर्म के मानने वाले हों उनको याद रखना चाहिये कि उनको सामयिक और तात्कालिक सफलता तो मिल सकती है। लेकिन आगे महिलायें उनसे बराबर अधिकार लेकर ही रहेंगी।                      

0 देखा जो तीर खाकर कमींगाह की तरफ़,

  अपने ही दोस्तों से मुलाक़ात हो गयी ।।                   

No comments:

Post a Comment