सूर्यमणि भाई आपका सम्मान और बढ़ा!
चिंगारी पश्चिमी यूपी का जाना पहचाना दैनिक अख़बार बन चुका है। इसके संपादक भाई सूर्यमणि रघुवंशी एक बेहतरीन पत्रकार के साथ ही एक उम्दाह इंसान भी हैं। आपकी क़लम आम आदमी के दुखदर्द उजागर करती है तो कभी कभी ज़ालिमों के खिलाफ़ शोले भी उगलती है। पिछले दिनों एक सप्ताह तक जब पिंटू भाई ने ‘सम्मान की चाह’ जैसे एक अलग विषय पर लगातार लिखा तो उनके पिता और हमारे गुरू मूर्धन्य राष्ट्रीय ख्याति के चिंतक विचारक और पत्रकार स्व. बाबूसिंह चौहान साहब के ललित निबंधों की याद ताज़ा हो गयी। आपका सम्मान हम सबकी नज़रों में पहले से और ज़्यादा बढ़ गया है।
भाई सूर्यमणि रघुवंशी जी ने जिस दिन पहली बार सम्मान की चाह पर लिखा, हमने सोचा उनके जे़हन में रूटीन में एक विचार आया होगा। जिस पर उन्होंने लीक से अलग हटकर अपने दिल की बात अग्रलेख में कह दी है। लेकिन जब पूरा संपादकीय पढ़ा तो पता लगा कि बात अभी बाकी है। जब दूसरे दिन फिर से इसी विषय पर पढ़ा तो लगा कि बात तो अभी बाकी रह गयी थी। लेकिन एडिटोरियल के अंत में उस दिन फिर लिखा था-जारी। तीसरे दिन जब सम्मान की चाह पर पढ़ा तो लगा कि पिंटू भाई ने तो कमाल ही कर दिया।
हमारे आसपास घूम रही उन घटनाओं सच्चाइयों और हकीकतों को शब्दों में एक के बाद एक फूल की तरह विचार की माला में पिरो दिया। इतना ही नहीं उनका एक वाक्य तो दिल को छू गया। ‘‘कितने ही सफेदपोश मिल जायेंगे जिन्हें हर सप्ताह कोई न कोई अवार्ड मिल ही जाता है। दूर दूर से अवार्ड कमा लाते हैं। जिन शहरों का नाम उन्होंने खुद नहीं सुना, वहां भी जाकर सम्मानित हो जाते हैं। अलबत्ता उनमें से कितने सम्मान ‘ससम्मान’ मिलते हैं, यह शोध का विषय है।
’’ साथ ही जिस तरह से भाईसाहब ने वास्तविक सम्मान के लिये नजीबाबाद के विधायक रहे कामरेड मास्टर रामस्वरूप को याद किया वहीं उलेढ़ा के निवासी संघ परिवार से जुड़े मानननीय अमर सिंह को पूर्व मंत्री के तौर पर सादगी के लिये नहीं भूले। संपादक जी ने बिजनौर की नई बस्ती से लेकर कई और क्षेत्रों की कई ऐसी महान हस्तियों की भी चर्चा सम्मान की चाह सिरीज़ में की जिन्होंने अपना सारा जीवन समाजसेवा के लिये समर्पित कर दिया। लेकिन कभी सम्मानित पुरस्कृत और लाभान्वित होने की इच्छा ज़ाहिर नहीं की। ऐसी ही कुछ शख़्सियत हमारे नजीबाबाद में और भी हुयीं हैं।
मिसाल के तौर पर उद्योगपति पूर्व चेयरमैन और समाजसेवी स्व. नरेशचंद अग्रवाल का नाम सादगी संवेदनशीलता और सम्मान की चाह के बिना खामोशी से जनसेवा के काम करते रहने के लिये हमेशा याद रखा जायेगा। वे हर तरह से लोगांे की मदद करते थे। लेकिन कभी प्रचार समाचार फोटो कार्ड में नाम मुख्य आतिथि और प्रोग्राम की सदारत यहां तक या मंच पर बैठने का प्रस्ताव तक स्वीकार नहीं किया। वे कहते थे कि उनका काम ही उनका सम्मान है। सबसे बड़ी बात समाजसेवा के सारे काम अपने निजी धन से करते थे। ऐसे ही अनाथ और विकलांग आश्रम प्रेमधाम के फादर शिब्बू और फादर बेनी हैं।
जो दिन रात बिना किसी सम्मान की चाह के सैंकड़ों बेसहारा बच्चों की सेवा मंे लगे रहते हैं। आजकल हम भी उन बच्चो की सेवा को कभी कभी वहां जाते हैं। बड़ा आत्मसंतोष मिलता है। आज लोग जनप्रतिनिधि बनकर जनता का धन कमीशन और घोटाले करके खुलेआम खा रहे हैं। साथ ही समय समय पर यह पब्लिसिटी और दावे करने से नहीं चूकते कि उन्होंने अमुक अमुक काम करके जनता पर बहुत बड़ा एहसान किया है। वे किसी प्रोग्राम मेें जाने के बदले आयोजकों से सम्मान पाने के लिये बड़ी बड़ी शर्तें रखते हैं। कुछ फर्जी समाजसेवी खुद अपने चेलों से आयेदिन अपना सम्मान कराते घूमते हैं।
कुछ अपने मुंह मियां मिट्ठू बनकर जनाज़ों और अंतिम शवयात्रा तक में शामिल होने के दौरान अपनी झूठी उपलब्ध्यिां ये सोचकर बयान करने से नहीं चूकते जिससे लोग उनका सम्मान करें। उनको यह नहीं पता कि यह पब्लिक है। यह सब जानती है। उनके अपने मंुह से की गयी तारीफ़ तो दूर उनके चमचों और चेलों द्वारा की गयी फ़र्जी और नक़ली प्रशंसा और सम्मान समारोह प्रतीक चिन्हों और बड़ी बड़ी शील्डों तक का आम जनता संज्ञान नहीं लेती। हंसी तो इस बात पर आती है कि उनका नाम और फोटो दिखावे के प्रायोजित और डुप्लीकेट सम्मान की ख़बर अख़बार में देखकर जानकार लोग उनको मन ही मन दो चार गालियों से और नवाज़ते रहते हैं।
लेकिन इन धोखेबाज़ ग़लतफहमी का शिकार और अज्ञानता की अंध्ेारी दुनिया में जी रहे झूठमूठ के नक़ली सम्मान का लबादा ओढ़े नादान व मूर्ख कलाकारों को यह अहसास तक नहीं है कि सम्मान इन टोटकों और जुगाड़ों से नहीं बल्कि दिल की गहराई से मिलता है। सम्मान तब ही मिल सकता है। जब कोई आपका नहीं आपके कामों आपके इरादों और नीयत का सम्मान करता हो। अगर आप में मानवता है। संवेदनशीलता है। रिश्तों का अहसास है। समाजसेवा की निःस्वार्थ भावना है। निष्पक्षता है। बड़ो का सम्मान और बच्चों के लिये प्यार है।
देशप्रेम है। दयाभाव है। संयम है। सहनशीलता है। क्षमा करने की उदारता है। बिना गल्ती और नुकसान किये भी दूसरे का दिल दुखने पर माफी मांगने की फरागदिली है। इनमें से बहुत सारी खूबियां बहुत कम लोगों में होती हैं। लेकिन उन कम लोगों में भाई सूर्यमणि रघुवंशी भी शामिल हैं। हर किसी के दुख सुख में शरीक होते हैं। हर छोटे बड़े आदमी से सहज मुलाकात को उपलब्ध रहते हैं। अहंकार उनको छूकर भी नहीं गया है। ज़रूरत आने पर हर किसी की मदद करते हैं।
शालीनता और संस्कार के धनी हैं। उन्होंने हमसे भी पारिवारिक रिश्तों को हमेशा निभाया है। हमारी बेटी की शादी में न केवल नजीबाबाद आये बल्कि घंटों हमारे साथ खड़े रहकर हमारे सभी मेहमानों से ऐसे खुश अख़लाकी दिल की गहराई और प्यार मुहब्बत से मिले कि हमारे पत्रकार दोस्त कहने लगे कि सूर्यमणि जी ने आपको आज आपके बड़े भाई की कमी महसूस नहीं होने दी। सही मायने में हम पिंटू भाई आपको सच्चे सम्मान का पात्र समझते हैं।
ग़मों की आंच पर आंसू उबालकर देखो,
बने रंग जो किसी पर भी डालकर देखो ।
तुम्हारे दिल की चुभन भी ज़रूर कम होगी,
किसी के पांव से कांटा निकालकर देखा।।
No comments:
Post a Comment