Sunday, 20 January 2019

सवर्ण आरक्षण?

10 फीसदी रिज़र्वेशनः 90 फीसदी कन्फ़यूज़न!

सवर्णों को दिये जाने वाले 10 प्रतिशत आरक्षण में मुसलमानों सिखों और अन्य अल्पसंख्यकों को भी शामिल किया गया है। सवर्ण तो जब केवल जाति व्यवस्था के कारण हिंदुओं में होते हैं तो अन्य समुदायों को इसमें शामिल क्यों किया गया है? दूसरा सवाल यह है कि जब देश में ढाई लाख रू0 से अधिक आय वाले को अमीर मानकर इनकम टैक्स वसूला जाता है तो फिर इस नये आरक्षण में 8 लाख आय वाला तक गरीब कैसे हो गया? सबसे बड़ा मज़ाक यह कि देश में राष्ट्रीय सैंपल सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक 95 प्रतिशत आबादी की आय 8 लाख से अधिक हैै।

देश में 1000 वर्ग फुट से कम ज़मीन पर मकान वालों की तादाद 90 प्रतिशत है। साथ ही नये आरक्षण के तीसरे आधार यानी कृषि योग्य भूमि 5 एकड़ से कम देश के 87 प्रतिशत किसानों के पास खुद कृषि जनगणना के आंकड़े बताते हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार ने यह नियम भी बनाया हुआ है कि जो कोई आरक्षण की किसी भी श्रेणी में आवेदन करेगा वो जनरल कोटे का लाभ नहीं ले सकता। इसका मतलब यह हुआ कि अगर ईमानदारी से भी आय प्रमाण पत्र बनवाये गये तो देश के 95 प्रतिशत परिवार इस 10 प्रतिशत नये आरक्षण में यह सोचकर आवेदन करेंगे कि उनका नंबर इसमें आसानी से आ जायेगा।

उधर पहले के 50 प्रतिशत आरक्षण में नया 10 प्रतिशत आरक्षण जोड़ने के बाद जो बाकी का 40 प्रतिशत जनरल कोटा बचेगा। वह केवल मोदी जी के सर्वाधिक अमीर मित्रों अंबानी अडानी और माल्या जैसे गिने चुने पूंजीपतियों के लिये सुरक्षित हो जायेगा। ज़ाहिर सी बात है कि जहां 10 प्रतिशत कोटे में अधिक संख्या में आवेदन आने से इसकी मैरिट बहुत ऊंची चली जायेगी। वहीं बाकी बचे जनरल कोटे में आवेदन करने वाले 5 प्रतिशत सर्वाधिक अमीरों के लिये यही मैरिट बहुत नीचे रहेगी। सवाल यह उठता है कि ऐसे में यह नया 10 प्रतिशत आरक्षण गरीब सवर्णों का नुकसान करेगा या फायदा?

सवाल यह भी उठता है कि जिस तरह राम मंदिर के मुद्दे पर बार बार चुनाव जीतकर भाजपा चुनाव करीब आने पर ही राम मंदिर बनाने को उतावली दिखाती है। उसी तरह से सवर्ण आरक्षण चुनाव करीब आता देखकर ही क्यों दिया गया है? मोदी जी कांग्रेस और अन्य सेकुलर दलों को चुनाव नज़दीक आने पर तरह तरह के वादे करने पर बहुत कोसते रहे हैं। फिर खुद सवर्णों का वोट खिसकता देखकर चुनाव जीतने के लिये आरक्षण की चाल क्यों चल रहे हैं? इसका मतलब विपक्ष भी ऐसा करके सही ही करता रहा है?

सच यह भी है कि अभी तक अपराजेय लगने वाले मोदी राजस्थान छत्तीसगढ़ और एमपी के विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार से घबरा गये हैं। साथ ही दिल्ली की सत्ता तक पहुंचाने वाले सबसे बड़े राज्य यूपी में लोकसभा के 3 उपचुनाव में करारी हार और इसी प्रयोग के सफल होने की वजह से महागठबंधन बना चुके सपा बसपा और लोकदल से भी भाजपा बौखला रही है। हाल ही में हारे तीन राज्यों में जहां भाजपा के पास लोकसभा की कुल 65 में से 62 सीटें थीं। वहीं यूपी में उसके पास 80 में से 73 सीटें थीं। कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस के गठबंधन से भाजपा के पांव तले की ज़मीन खिसक रही है।

बिहार जैसे बड़े राज्य में भी भाजपा गठबंधन की हालत विपक्षी महागठबंधन से कमज़ोर लग रही है। असम में उसका एक मात्र बड़ा घटक अगप उसको छोड़ गया है। आंध्रा में तेलगू देशम ने उसका साथ बहुत पहले छोड़ दिया था। जबकि महाराष्ट्र में शिवसेना उसको एनडीए में रहकर भी नाको चने चबवा रही है। भाजपा को इसके बावजूद नये घटक और नई लोकसभा सीटें मिलती नज़र नहीं आ रही है। लेकिन उसका कम से कम 50 से 100 सीटों का नुकसान का अंदेशा बढ़ता जा रहा है। यह ठीक है कि कांग्रेस और तीसरे मोर्चे की हैसियत अभी भी भाजपा से काफी कमज़ोर है।

यह भी वास्तविकता है कि भाजपा बहुमत के लिये कम पड़ने पर 50 सीटें आराम से कारपोरेट मीडिया और आरएसएस के बल पर जुटा लेगी जबकि विपक्ष 25 सीटें भी ऐसे में जुटा पायेगा यह कहना बहुत ही मुश्किल होगा। भाजपा अपनी हालत पतली देखकर यूनिवर्सल बेसिक इनकम का ऐलान करने की भी सोच रही है। यह एक तरह से गेमचेंजर फैसला हो सकता है। मोदी सरकार किसानोें को भी हर फसल के हिसाब से एकमुश्त सहायता देने की योजना बना रही है।

लेकिन इन सब योजनाओें घोषणाओं और अन्य चुनावी चालों के बावजूद 2014 के मुकाबले इस बार मुसलमानों के साथ ही दलितों किसानों व्यापारियों नौजवानों और निष्पक्ष व उदार हिंदुओं का एक बड़ा वर्ग मोदी सरकार को चुनावों में एक मौका और देने को तैयार नज़र नहीं आ रहा है। 10 फीसदी गरीब सवर्ण  आरक्षण अभी तो संविधान संशोधन करके लोकसभा राज्यसभा और राष्ट्रपति के अनुमोदन तक की बाधायें पार कर गया है। लेकिन संविधान की नौवीं अनुसूची में डालने के बाद भी यह सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने से नहीं रोका जा सकेगा।

साथ ही संविधान के मूल ढांचे में आरक्षण का आधार गरीबी न होने से यह कोर्ट में टिकना कठिन है। उधर अब तक आरक्षण का विरोध करने वाले सवर्णों को भी इस सवाल का जवाब देना होगा कि अब उनको यह मिलने से कैसे गैर बराबरी ख़त्म करेगा? साथ ही वे आरक्षण को अयोग्यता बढ़ाने वाला क़दम मानते थे तो इस नये आरक्षण को क्यों स्वीकार कर रहे हैं?

इसके साथ ही 50 प्रतिशत की सीमा हटने से भविष्य में जहां पिछड़ी जातियां अपना आरक्षण 27 प्रतिशत से बढ़ाकर अपनी जनसंख्या के हिसाब से लगभग 54 प्रतिश करने की मांग करेंगी तो उधर जाट पटेल मराठा मुसलमान और गूजर भी अपने अपने लिये आरक्षण के लिये पहले से अधिक उग्र व हिंसक होकर सड़कों पर उतर सकते हैं। हमें तो लगता है कि इस चुनावी आरक्षण से सवर्णों को 10 प्रतिशत लाभ मिलने की बजाये 90 प्रतिशत कन्फ़यूज़न ही अधिक पैदा होगा।

मस्लहत आमेज़ होते हैं सियासत के क़दम,
तू नहीं समझेगा सियासत तू अभी नादान है।।

No comments:

Post a Comment