मॉब लिंचिंग पर रोक कैसे लगे?
देश के विभिन्न राज्यों में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर सरकार सुप्रीम कोर्ट और जनता की चिंता एकाएक बढ़ गयी है। यह हमारे देश मंे पहले से होता आया है कि जब आग पूरी तरह फैल जाती है। तब हम भारतवासी पानी के लिये हायतौबा मचाने लगते हैं। जबकि शुरू में जब समझदार लोग आगाह करते हैं तो उनकी नसीहतों को नज़रअंदाज़ किया जाता है।
आज सब चाहते हैं कि मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगे। लेकिन जब मॉब लिंचिंग की सोची समझी घटनायें देश में सियासी लाभ के लिये शुरू हो रही थीं। उसी समय समाज विज्ञानी और निष्पक्ष समाज सेवी एलर्ट कर रहे थे कि यह ट्रेंड देश के लिये बेहद ख़तरनाक साबित होगा। तब साम्प्रदायिक और राजनीतिक दलों ने इस सोची समझी पहल पर यह कहकर पर्दा डाल दिया कि ऐसी इक्का दुक्का मॉब लिंचिंग की घटनायें तो देश में पहले भी होती रही हैं। मॉब लिंचिंग को देश के लिये कलंक और घातक बताने वालों पर ऐसे संकीर्ण लोगोें ने यह आरोप भी पलटकर लगाया कि सेकुलर सरकारों के राज में पहले वे चुप रहते थे।
लेकिन अब जानबूझकर एक साज़िश के तहत उनकी सरकार और देश को दुनिया भर में बदनाम करने के लिये ऐसे आरोप जानबूझकर बढ़ा चढ़ाकर उछाले जा रहे हैं। शुरू शुरू मेें ऐसे अधिकांश मामले अल्पसंख्कों खासतौर पर मुसलमानों के साथ पेश आये। हर मामले में लगभग एकसा यानी गोमांस या गो तस्करी का आरोप लगाकर भीड़ ने चुन चुनकर मुसलमानों को मारा। कई राज्यों में ऐसे मामलों में जहां पुलिस ने सख़्त और निष्पक्ष कानूनी कार्यवाही आरोपियों के खिलाफ की तो कई भाजपा शासित राज्यों में सुनियोजित ढंग से पुलिस ने सरकार के इशारे पर एक एजेंडे के तहत न केवल आरोपियों को बचाने के लिये अज्ञात लोगों के खिलाफ औपचारिकता पूरी करने को दिखावे की रपट दर्ज की।
बाद में कुछ लोगों के पकड़े जाने पर भी जांच में उनको क्लीन चिट दे दी गयी। इतना ही नहीं कई बार उल्टा बेशर्मी और क्रूरता से पुलिस ने सत्ताधरियों के दबाव में मॉब लिंचिंग के शिकार मृतक पीड़ित के खिलाफ ही गो तस्करी और गोरक्षकों पर हमले का झूठा मामला दर्ज कर अपने नंबर बढ़ाने का काम किया। दरअसल यह वही ट्रेंड था जो गुजरात जैसे राज्य में 2002 में बड़ी बड़ी भीड़ एकत्र कर गोधरा में रेल का डिब्बा जलाने के आरोप में प्रतिशोध के तौर पर सबक सिखाने का अभियान छेड़ा गया था।
इससे पहले उड़ीसा सहित दक्षिण के कई राज्यों के आदिवासी क्षेत्रों में किसी महिला को डायन बताकर मॉब लिंचिंग भी कभी कभी कोई एक दो घटना एक दो साल में सुनने को मिल जाती थी। लेकिन मोदी जी के पीएम बनने के बाद से एकाएक गाय को लेकर मुसलमानों की मॉब लिंचिंग की घटनायें दादरी में अख़लाक से शुरू होकर हापुड़ में कासिम तक आ पहुंची। इस दौरान कोर्ट ने गाय के नाम पर मुसलमानों और पीएम ने भी एक बार दलितों को गाय के नाम पर मारे जाने पर नाराज़गी दर्ज की।
लेकिन यह औपचारिक बनकर रह गयी। इस दौरान गोतस्करी के आरोप में एक बार तमिलनाडू के कुछ अधिकारी तक रेलवे परिसर में पीटे गये। इसके बाद अचानक विभिन्न राज्यों में बच्चा चोर या बच्चा उठाने वाले बताकर गैर मुस्लिम भी बड़े पैमाने पर मॉब लिंचिंग का शिकार होने लगे तो सरकार के माथे पर बढ़ती चिंता की रेखायें दिखाई देने लगीं। सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार पुलिस और भीड़ को सख़्त कार्यवाही का कानून का भय दिखाया है।
सरकार ने मॉब लिंचिंग रोकने को अब न केवल राज्यों को सख़्त एडवाइज़री जारी की है बल्कि उसने इंटर नेशनल इंस्टेंट मैसिजिंग सर्विस वाट्सएप को भी हर हाल में यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उसका दुरूपयोग अफवाहें फैलाकर मॉब लिंचिंग के लिये नहीं होना चाहिये। सवाल यह है कि जब वाट्सएप एंड टू एंड एन्क्रिप्ट है तो वह वाट्सएप के सारे मैसेज पर निगरानी कैसे रखेगा? खुद सरकार भी इसकी हर पोस्ट को संेसर नहीं कर सकती। भारत में वाट्सएप के लगभग 20 करोड़ उपभोक्ता हैं।
सवाल यह भी है कि जब तक जनता को यह डर न हो कि वे अफवाह फैलाकर और किसी की मॉब लिंचिंग करके किसी भी तरह सज़ा पाने से बच नहीं सकते तब तक वे मॉब लिंचिंग से कैसे बाज़ आयेंगे? हमारे देश में भीड़ को लेकर कानून ही नहीं पुलिस और सरकार भी हमेशा हल्के में लेकर बचके निकलने का मौका देती रही है। मॉब लिंचिंग करने वाले लोग यह मानकर भी चलते हैं कि जैसे सरकारें पुलिस से फर्जी मुठभेड़ में शातिर अपराधी बताकर धड़ाधड़ थोक में एनकाउंटर कराकर आरोपियों को सीध्ेा मौत के घाट के उतार रही है।
उसी तरह अगर वे भी बच्चा चोर बच्चा उठाने वाले या गो तस्करों को अगर बिना दलील बिना वकील पुलिस रपट और कोर्ट की कार्यवाही के सीधे सज़ा ए मौत दे रहे हैं तो इसमें कोई हंगामा या हायतौबा मचाने वाली बात नहीं है। मॉब लिंचिंग करने वाले तो कई बार यहंा तक मानकर चलते हैं कि ऐसा करके वे सरकार अदालत और पुलिस का काम ही आसान कर रहे हैं। बलात्कार कानून को सख्त करने के बावजूद जिस तरह सरकार आज तक अपनी नाकामी दूर न करने से बढ़ते बलात्कार नहीं रोक पा रही है।
उसी तरह मॉब लिंचिंग भी तब तक काबू नहीं की जा सकती जब तक सरकार इस बारे में स्पश्ट कानून निष्पक्ष पुलिस और कोर्ट में त्वरित कानूनी कार्यवाही के तौर पर पुलिस को मॉब लिंचिंग पर उतारू भीड़ पर तत्काल काबू पाने के लिये गोली चलाने तक की इजाज़त नहीं देती है।
लगेगी आग तो आयेंगे घर कई ज़द में,
यहां पे सिर्फ़ हमारा मकान थोड़ी है ।।
No comments:
Post a Comment