Wednesday, 4 July 2018

ओला व एयरटेल

ओला के बाद अब एयरटेल!

0कुछ समय पहले ओला टैक्सी के ड्राइवर के मुसलमान होने से एक एक यात्री ने उसमें यात्रा करने से मना किया था। हाल ही में एयरटेल कंपनी में कस्टमर केयर पर कॉल एक मुस्लिम अधिकारी द्वारा अटेंड करने पर एक कस्टमर ने बात करने से इन्कार कर दिया। यह निंदनीय है।

  देश में संकीर्णता और साम्प्रदायिकता इतनी बढ़ती जा रही है कि जो पक्षपात और भेदभाव लोग पहले अपने मन के किसी कोने में छिपाकर रखते थे। वो अब खुलकर न केवल बाहर आने लगा है बल्कि इस घटिया हरकत पर गर्व भी किया जा रहा है। काफी दिन पहले दिल्ली और बड़े शहरों में चलने वाली प्राइवेट टैक्सी सर्विस ओला को एक ग्राहक ने फोन किया। उस ग्राहक को ओला कंपनी ने तत्काल एक टैक्सी उपलब्ध करा दी। जब ग्राहक को पता चला कि उस ओला टैक्सी का ड्राइवर मुसलमान है तो उस ग्राहक ने साफ यह कहकर ओला को फोन कर टैक्सी लेने से मना कर दिया कि वह किसी जेहादी यानी मुसलमान के साथ टैक्सी में यात्रा नहीं कर सकता।

     इस ग्राहक का दुस्साहस देखिये कि इसने यह बात सोशल मीडिया पर भी शेयर की। इसके बाद इस ग्राहक जैसी बीमार मानसिकता के ढेर सारे लोग इसकी पोस्ट के सपोर्ट में आ गये। हालांकि बाद में ओला कंपनी ने समझदारी और अपनी पेशेगत ज़िम्मेदारी निभाते हुए इस साम्प्रदायिक और घटिया सोच के ग्राहक को अपना मुसलमान ड्राइवर न बदलने की दो टूक जानकारी देते हुए धर्मनिर्पेक्षता और सब इंसानों को बराबर समझने का अपना उसूल भी सोशल मीडिया पर ही समझा दिया। लेकिन सरकार या पुलिस ने इस ग्राहक के खिलाफ सार्वजनिक प्रमाण होने के बाद भी कोई कानूनी कार्यवाही करने की ज़रूरत नहीं समझी।

      हमारा मानना है कि अगर इस घृणित सोच के ग्राहक के खिलाफ धर्म के आधार पर लोगों के बीच नफ़रत फैलाने के आरोप में कानूनी कार्यवाही की गयी होती तो आज एयरटेल कंपनी में फोन कर के कस्टमर केयर अधिकारी को एक लड़की यह नहीं कहती कि आप मुसलमान हो इसलिये मैं आपसे बात नहीं करूंगी। इसके बाद ओला टैक्सी से उलट एयरटेल ने उस लड़की से बात करने को एक गैर मुस्लिम अधिकारी को तैनात कर दिया। हमारा मानना है कि यह एयरटेल ने अपना एक ग्राहक बचाने के लिये किया।

      इसके बाद वही हुआ जिसका अंदेशा था। एयरटेल के एक साम्प्रदायिक सोच के ग्राहक के सामने समर्पण से न केवल उसके मुस्लिम ग्राहक बल्कि बड़ी तादाद में गैर मुस्लिम ग्राहक भी उससे ख़फ़ा हो गये। उन सबने एक आवाज़ में न केवल एयरटेल और उस साम्प्रदायिक ग्राहक की सोशल मीडिया पर क्लास लगाई बल्कि बड़ी तादाद में एयरटेल के ग्राहक अपना मोबाइल नंबर और डीटीएच सर्विस पोर्ट करने या सरेंडर करने पर उतर आये।

     कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्लाह ने तो ट्विटर पर निष्पक्ष और सेकुलर लोगों का ट्वीट कर अव्हान ही कर दिया कि एयरटेल को एक साम्प्रदायिक ग्राहक के सामने समर्पण करने पर अपना नंबर पोर्ट कर सबक सिखायें। इसका हाथो हाथ इतना असर हुआ कि एयरटेल के होश ठिकाने आ गये। उसने अपनी भूल स्वीकार की। एयरटेल ने अपनी गल्ती की माफी मांगी और उस घृणित ग्राहक को सोशल मीडिया पर ही खरी खरी सुना दी। हमारा मानना है कि यही नहीं किसी भी मामले में धर्म जाति या क्षेत्र सहित किसी भी आधार पर किसी से कोई पक्षपात नहीं होना चाहिये।

0 मज़हब को लौटा ले और उसकी जगह दे दे,

  तहज़ीब सलीके की इंसान क़रीने के ।।

No comments:

Post a Comment