0सुप्रीम कोर्ट मीडिया और पूरी दुनिया में बदनामी के बावजूद मॉब लिंचिंग की घटनायें देश में रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। इसकी वजह कानून की कमी नहीं बल्कि इन घटनाओं को रोकने की राजनीतिक इच्छा शक्ति सरकारों मंे ना होना है। उल्टा उन्हें इससे हिंदू वोटबैंक मज़बूत होता नज़र आ रहा है।
-इक़बाल हिंदुस्तानी
राजस्थान के अलवर में एक बार फिर से मॉब लिंचिंग की घटना हो गयी। ऐसा नहीं है कि मॉब लिंचिंग की यह आखि़री घटना है। हालांकि इस दौरान सुप्रीम कोर्ट केंद्र और राज्यों सरकारों को इस तरह की घटनायें रोकने के लिये नया और सख़्त कानून बनाने की हिदायत दे चुका है। लेकिन सबको पता है कि सुप्रीम कोर्ट के ऐसे कई फैसले आज तक सरकारों ने लटका कर रखे हुए हैं। जिनसे उनको राजनीतिक नुकसान या फ़ायदा नज़र आता रहा है। यह बात भाजपा नहीं सभी दलों की सरकारों पर लागू होती है।
इसके अलावा मीडिया और पूरी दुनिया में बदनामी होने और भीड़ द्वारा आयेदिन होने वाली हत्या की वीभयत्स घटनाओं को विपक्ष द्वारा कानून व्यवस्था नाकाम होना बताने और विशेष रूप से अल्पसंख्यकों को सुनियोजित षडयंत्र के तहत सबक सिखाने के आरोपों के बाद केंद्र की मोदी सरकार ने दिखावे के लिये राज्यों को एडवाइज़री जारी कर अपना पल्ला झाड़ने की कवायद की है। पिछले दिनों लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने बजाये मॉब लिंचिंग पर सरकार की ज़िम्मेदारी स्वीकार कर अपनी नाकामी पर लज्जित होते हुए भीड़ द्वारा हत्या रोके जाने के ठोस उपाय करने के कांग्रेस को 1984 की सिख हत्याकांड की याद दिलाई।
उनका दावा था कि देश की सबसे बड़ी मॉब लिंचिंग इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भीड़ द्वारा हज़ारों सिखों को घेरकर मारना था। यहां वे सरकार की शह पर 2002 के दंगों के नाम पर एक वर्ग विशेष के उस कुख्यात नरसंहार को भूल गये जो उनके वर्तमान पीएम और तत्कालीन गुजरात सीएम मोदी के सत्ता में रहते अंजाम देने का विपक्ष और मीडिया आरोप लगाता रहा है। अगर यह मान भी लिया जाये कि 1984 की घटना भी कांग्रेस सरकार की नाकामी थी जोकि वास्तव में थी भी तो क्या इसी तरह की नाकामी भाजपा सरकार की कांग्रेस सरकार की नाकामी की वजह से क्षम्य और स्वीकार्य मानी जाये?
इसके साथ ही केंद्र सरकार यह कहकर भी अपनी ज़िम्मेदारी से भाग रही है कि मॉब लिंचिंग रोकना राज्य सरकारों का काम है। केंद्र सरकार से पूछा जा सकता है कि जब देश के 20 से अधिक राज्यांे में खुद भाजपा और उसके गठबंधन की सरकारें हैं तो उनको मॉब लिंचिंग रोकने के लिये भाजपा और पीएम मोदी खुद क्यों नहीं मजबूर कर सकते? लेकिन मॉब लिंचिंग को लेकर जिस तरह के निर्लज और ढीटता भरे अमानवीय बयान खुद भाजपा नेताओं के आ रहे हैं। उनसे साफ पता चलता है कि उसकी रूचि मॉब लिंचिंग को रोकने की है ही नहीं।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट विपक्ष और मीडिया के दबाव में उसने केंद्रीय गृह सचिव के नेतृत्व मेें इस मामले पर लीपापोती को एक समिति बनाई ज़रूर है। लेकिन जब राजनीतिक एजेंडा कुछ और हो तो इस तरह की समिति खानापूर्ति से अधिक साबित नहीं होगी। खुद भाजपा के केंद्रीय मंत्री मॉब लिंचिंग के आरोपियों को फूल मालायें पहना रहे हैं। इसके साथ ही भाजपा नेता बेशर्मी से कह रहे हैं कि जैसे जैसे मोदी की लोकप्रियता बढ़ेगी, मॉब लिंचिंग की घटनायें भी बढ़ेंगी।
इतना ही नहीं एक भाजपा नेता बोल रहा है कि मुसलमानों को गाय को हाथ लगाते हुए भी डरना चाहिये। पुलिस भी भाजपा सरकारों की शह पर मॉब लिंचिंग करने वालोें को बचाकर अब खुद ही आरोपी को यातना देकर मार रही है। इसका मतलब यह है कि जब तक भाजपा सरकारों को मॉब लिंचिंग से हिंदू वोट बैंक से सत्ता मिलती रहेगी तब तक यह रूकने वाली नहीं है।
0 हमने सोचा था जाकर उससे फ़रियाद करेंगे,
कम्बख़्त वो भी उसका चाहने वाला निकला ।।
Friday, 27 July 2018
ऐसे तो नहीं रुकेगी मोब लिंचिंग...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment