बीजेपी पहले पुराने घटक ही संभाल ले!
उपचुनावों में एक के बाद एक मिली लगातार हार से बीजेपी अंदर ही अंदर डर गई है। केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा है कि अगर कोई नया दल एनडीए में शामिल होना चाहता है तो उन्होंने कोई नो एंट्री का बोर्ड नहीं लगाया है।
2014 के चुनाव में बीजेपी को खुद 282 और एनडीए को 300 से अधिक सीटें मिली थीं। खुद बीजेपी को अपने बल पर स्पष्ट बहुमत मिल जाने से उसने सरकार बनने के बाद कभी अपने घटक दलों को कोई महत्व नहीं दिया। उनके कोटे का मंत्री पद देकर बीजेपी ने अपने कर्तव्य की इतिश्री मान ली। मंत्री पद में भी विभाग मोदी ने अपनी मर्जी से दिया। इसके बाद न तो कभी एनडीए के घटक दलों के साथ पीएम मोदी ने कोई बैठक करने की ज़रूरत समझी और न ही उनसे कभी किसी बड़े सरकारी फैसले पर राय ली गई।
हालांकि घटक दलों को यह अहंकार और मनमानी चुभती तो रही लेकिन वे इसलिए शांत रहे क्योंकि वे सरकार को अपने हिसाब से चलने को मजबूर करने की स्थिति में नहीं थे। घटक दलों को यह भी पता था कि जिस सरकार में पूरी कैबिनेट को ही शो पीस बनाकर रख दिया गया हो, वहां उनकी कौन सुनेगा? बहरहाल यह उपेक्षा जब अपमान में बदलती चली गई तो धीरे धीरे घटक दलों में गुस्सा बढ़ने लगा।
सबसे पहले बगावत का बिगुल महाराष्ट्र में शिवसेना ने बजाया। उसने पहले तो राज्य में अपना पुराना दर्जा बहाल करने के लिये सीएम बनाने को काफी हाथ पांव मारे, लेकिन जब बीजेपी इसके लिये तैयार नहीं हुई तो उसने शिवसेना को उसकी हैसियत बताने के लिए शरद पवार की एनसीपी को शिवसेना के सपॉर्ट वापस लेने की धमकी से निबटने को अपने साथ नये घटक के तौर पर लाने का संकेत दिया। इससे शिवसेना और भी नाराज़ हो गई। हालांकि अभी तक उसने मोदी सरकार से समर्थन वापस नहीं लिया है, लेकिन वह अगला चुनाव अलग-अलग लड़ने का ऐलान कर चुकी है। इस के बाद आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू का बीजेपी के साथ विवाद शुरू हुआ। उनका आरोप था कि बीजेपी उनके प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा करके मुकर रही है। इससे आंध्र में विपक्ष नायडू पर भारी पड़ रहा था। बीजेपी के धोखा देने से नायडू ने मोदी सरकार का साथ छोड़ दिया। उधर पंजाब में, अकाली दल से भी बीजेपी के संबंध अच्छे नहीं हैं, लेकिन पंजाब विधानसभा का चुनाव हार जाने की वजह से अकाली दल फिलहाल दबाव में है।
इसलिए वह न चाहकर भी केंद्र की सत्ता का दामन पकड़े रहने को मजबूर है। इसके बाद एनडीए के 4 बड़े घटकों में बड़ा घटक जनता दल यूनाइटेड बचता है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार लालू यादव का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ आने के अपने फैसले को सियासी नुकसान के तौर पर देख रहे है, लेकिन उनके लिये अब राष्ट्रीय जनता दल के दरवाज़े भी धोखा देने से बंद नज़र आ रहे हैं। उधर महागठबंधन की अहम साझेदार रही कांग्रेस भी नीतीश कुमार को गले लगाने को तैयार नहीं है। साथ ही राजद से अलग होकर बीजेपी के साथ आने के बाद नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने जितने भी उपचुनाव लड़े हैं, लगभग सभी में उनकी पार्टी को मुंह की खानी पड़ी है। इसलिए नीतीश कुमार दबी ज़बान से मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं। साथ ही वह अंदर ही अंदर पासवान और उपेंद्र कुशवाह के साथ मिलकर बीजेपी से आधे से अधिक सीटें न मिलने पर एक नया मोर्चा बनाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी को चाहिए कि नए घटक तलाशने की बजाय पहले पुरानों को ही संभाल कर रखे। ऐसा लगता है कि बीजेपी का जहाज डूबता देख घटक दल उससे कूदने की तैयारी अभी से करने लगे हैं।
No comments:
Post a Comment