संघ के कार्यक्रम में प्रणब ने खोया, संघ ने पाया!
0पूर्व राष्ट्रपति और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी आरएसएस के प्रोग्राम में हो आए। हालांकि कांग्रेस ही नहीं अन्य सेक्युलर दल के लोग भी उनके वहां जाने के खिलाफ थे। बावजूद इसके प्रणब दा वहां गए। इस पूरे घटनाक्रम में एक तरह प्रणब दा लूजर रहे और संघ गेनर रहा है। दरअसल, प्रणब दा ने संघ के कार्यक्रम में जो कुछ कहा उससे यह तो साबित हो गया कि उन्होंने अपनी सेक्युलर विचारधारा से कोई समझौता नहीं किया, लेकिन उनकी पुत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी इस मामले में उनसे ज्यादा सही साबित हुईं। शर्मिष्ठा का सुझाव था कि उनको संघ के प्रोग्राम में जाना ही नहीं चाहिए। इसकी वजह उनकी पुत्री प्रणब की साफ सुथरी छवि खराब होने का खतरा मानकर चल रही थीं। कार्यक्रम के एक दिन बाद ही शर्मिष्ठा की आशंका सही साबित हो गई।
संघ के प्रोग्राम में प्रणब ने क्या कहा यह संघ के लिये कोई अहमियत नहीं रखता। संघ के कार्यक्रम में प्रणब दा की मौजूदगी को भी भुना लिया है जैसा कि भाजपा का आईटी सेल हमेशा करता है। आरोप है कि अगले दिन ही प्रणब की तस्वीर फोटोशॉप करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। इस फोटो में प्रणब भी संघ प्रमुख भागवत की तरह काली टोपी पहनकर और एक हाथ सीने पर रखकर वह सब कुछ करते दिखाई दे रहे हैं जो केवल संघ के नेता और प्रचारक ही करते हैं। अब अगर प्रणब इस फेक चित्र के बारे में सफाई या कोई कानूनी कार्यवाही भी करेंगे तो इससे कुछ बदलने वाला नहीं है। उनकी निष्पक्ष और धर्मनिरपेक्षता की छवि को जो नुकसान पहुंचना था, वह तो कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की तरह पहुंच चुका है। यह अलग बात है कि प्रणब ही नहीं कांग्रेस के कई नेता संघ के प्रति नरम रूख पहले भी अपना चुके हैं।
प्रणब दा ने राष्ट्रपति रहते कई विवादित निर्णय भाजपा के पक्ष और कांग्रेस की राज्य सरकारों के खिलाफ लिए थे। उनका संघ के कार्यक्रम में न केवल जाना बल्कि वहां जाकर उसके संस्थापक डा. हेडगवार को भारतमाता का महान सपूत बताना भी कुछ लोगों द्वारा अच्चा नहीं लग रहा है। ऐसे लोगों का सवाल है कि एक ऐसे संगठन जिस पर साम्प्रदायिकता और अतिवाद का आरोप लगता रहा हो, ऐसी क्या मजबूरी थी कि प्रणब दा को उनके कार्यक्र में जाना पड़ा।
दरअसल, इतने बड़े नेता का संघ के कार्यक्रम में जाना ही संघ का महत्व बढ़ा देता है। संघ के ऊपर लगने वाले साम्प्रदायिकता के आरोप की वजह से ही न केवल कुछ सेक्युलर दल बल्कि देश के विभिन्न नामचीन लोग भी उससे दूरी बनाकर रखना पसंद करते हैं। संघ इस बात से परेशान रहता है कि वामपंथी और धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक नेता ही नहीं आम बुद्धिजीवी भी संघ और भाजपा की सोच को समाज को बांटने वाला और देश की एकता अखंडता को खतरा बताता है। यही वजह है कि संघ आज भी वंदेमातरम और भारतमाता की जय के नारे लगाकर अपने माथे पर लगा अंग्रेज़ों से हमदर्दी के आरोप का कलंक हटाना चाहता है। जो लोग संघ को गहराई से जानते हैं, उनको पता है कि संघ की सोच पर एक प्रणब दा ही नहीं सैकड़ों हजारों प्रणब दा की नसीहत का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यही वजह है कि समझदार और जानकार लोग संघ से हमेशा दूरी बनाकर रखते हैं।
No comments:
Post a Comment